![pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule, हँसते-हँसते पत्नी बजाती है जिसका बैंड, साथ ही पति भी करते है ठहाकों की दुनिया पर लैंड, ऐसे ही चुटकुलों का पिटारा](/wp-content/uploads/2022/03/pati-patni-jokes-husband-wife-jokes-in-hindi-miya-biwi-ke-chutkule-.webp)
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
55 पति पत्नी जोक्स (55 Husband Wife Jokes)
हँसते-हँसते पत्नी बजाती है जिसका बैंड, साथ ही पति भी करते है ठहाकों की दुनिया पर लैंड, ऐसे ही चुटकुलों का पिटारा लेकर आया है समयधारा…
दोस्तों आप चुट्कुलें तो हमेशा ही पढ़ते होंगे सुनते होंगे l पर इस बार समयधारा आपके लिए लाया है चुटुकुलों का पिटारा
वो भी पति पत्नी स्पेशल पिछली बार हमने आपको राजनीति में मोदी और राहुल गांधी के वायरल 55 चुट्कुलें बताएं थे l
![corona-jokes coronavirus-jokes lockdown-jokes funny-jokes-news funny-news funny-jokes-in-hindi](/wp-content/uploads/2021/04/husband-wife-jokes-ki-duniya_optimized-300x197.jpg)
वही इस बार पति पत्नी के 55 फाडू चुट्कुलें आपके लिए लेकर आये है l
तो बिना देर किये चलते है पति पत्नी के हंसा-हंसा कर लोटपोट करदेने वाले जोक्स के इस सफ़र पर…
राजनीति के 55 वायरल जोक्स..! लालू, मोदी, राहुल के बेहतरीन हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले चुटकुलें
राजनीति के 55 वायरल जोक्स..! लालू, मोदी, राहुल के बेहतरीन हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले चुटकुलें
(1) पत्नी:-तुम कल पड़ोसन के साथ मूवी देखने गए थे .
पति:-क्या करू…….
तुम तो जानती हो…आजकल परिवार के साथ
देखने लायक फिल्में बनती ही कहाँ हैं
![miya biwi jokes husband wife jokes pati patni jokes india ke jokes , जोक्स : पति-तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं, latest jokes](/wp-content/uploads/2021/11/jokes-11_optimized-1-300x197.jpg)
(2) हम दोनो पति-पत्नी एक पिकनिक में गए।
तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें मुझे विषय मिला:
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
मैंने शादी क्यों की ?
(20 Marks)
Politics Jokes : राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में वायरल फाडू चुटकुलें
मैंने संक्षेप में लिखा:
दिमाग खराब हो गया था मेरा ।।
(मुझे 20 में से 19 Marks मिले)
मेरी श्रीमती जी को विषय मिला:
मैं पत्नी क्यों बनी ?
(20 Marks)
श्रीमती जी ने लिखा:
किसी का दिमाग
ठिकाने लगाना था ।।
(उनको 20 में से 20 Marks मिले)
![bhabhi ji ke jokes husband wife jokes in hindi pati patni jokes, पडोसी - भाभी जीभाईसाहब नही दिख रहे हैभाभी-हमारा झगडा हो गयावो गार्डन मे है..](/wp-content/uploads/2021/10/bhabhi-ji-jokes_optimized-300x197.jpg)
(3) पत्नी: ‘मैं क्या कह रही हूँ …?’
पति : बिल्कुल सही….
TataSky-Play-AirIndia-Jokes : टाटा स्काई नाम टाटा प्ले में क्यों बदला गया..?
TataSky-Play-AirIndia-Jokes : टाटा स्काई नाम टाटा प्ले में क्यों बदला गया..?
पत्नी: अरे नहीं पर मैंने अभी तक कुछ कहा नहीं….!
पति: कोई बात नहीं तुम सही कह रही हो।
विश्व शांति दिवस …
![pati patni jokes husband wife jokes, nonveg jokes, latest trending jokes, पति पत्नी जोक्स : हम दोनो पति-पत्नी एक पिकनिक में गए, जोक्स,चुटकुला](/wp-content/uploads/2021/09/Wife-does-not-take-bath-so-husband-filed-for-divorce-in-Aligarh-women-protection-cell-300x197.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
(4) सैलरी का 100% बीवी को देने से
10% प्यार मिलता है l
जबकि सैलरी का 10% प्यार दूसरों की बीवी को देने से
100% प्यार मिलता है l
नोट : इस नोटीस को जारी करने वाला इस तरह का कोई अनुभव नहीं रखताl
इस नुस्खें को अपनी रिस्क पर ही आजमायें l
![shouhar biwi jokes pati patni jokes miyabiwi jokes , शौहर-बीवी जोक्स : चंद शौहर अपनी बीवियों को बेपनाह चाहते हैं, बाकी तो सब पनाह चाहते हैं, #husband jokes, #husband wife jokes, #india ke jokes, #latest trending jokes, #wife jokes, #पति पत्नी के जोक्स, corona jokes, hindi jokes, pati patni ke fadu jokes, patipatni jokes, मियां बीवी के जोक्स](/wp-content/uploads/2021/09/shouhar-biwi-jokes-pati-patni-jokes-miyabiwi-jokes--300x197.webp)
(5) पत्नी: तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो अब बंद करो
पति: औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
Jokes : हरियाणा के ताऊ का छोरे को करारा जवाब
पत्नी: वो तो में तुम्हें सुंदर लगूं इसलिये…
पति: पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
![Pati-patni-double-meaning-jokes-Majedaar-chutkule--whatsapp jokes-latest jokes-chutkule video-funny-jokes-hindi jokes non veg](/wp-content/uploads/2021/09/Pati-patni-double-meaning-jokes-Majedaar-chutkule-whatsapp-jokes-latest-jokes-chutkule-video-funny-jokes-hindi-jokes-non-veg-300x197.webp)
(6) मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली :
” मैं जा रही हूँl
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे। “
उसी दिन से पति दारू पीने लगा
जुआ खेलने लगा….
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा..
सर्दी के जोक्स : BreakingNew-कड़ाके की ठंड को देखते हुए, केन्द्र सरकार का एक बड़ा फैसला…
उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये
स्वर्ग नहीं जाना है…मतलब नहीं जाना !
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
![horror jokes husband wife jokes pati patni jokes, H&W Horror Jokes : पत्नी का कत्ल कर पति ने उसकी लाश घर के लॉन में ही...joke of the day, #husband wife jokes, #latest trending jokes, #pati patni jokes, chutkule, father son jokes, horror jokes, horror story jokes, india jokes, joke of the day, joke of the month, joke of the week, Jokes, JOKES HI JOKES, latest jokes in hindhi, small horror story jokes](/wp-content/uploads/2021/08/horror-jokes_optimized-300x197.jpg)
(7) पत्नी : जी आप अनलॉक के बाद
अपनी ड्यूटी तो नहीं भूल जाओगें ना…
पति आश्चर्य से अरे पगली अनलॉक के बाद
तो ड्यूटी शुरू होगी भला में कैसे
Jokes-अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है, पीने में तो बहुत आसान है
ड्यूटी को भूल जाऊंगा…!
पत्नी गुस्से से देखा ना…
अभी तक नौकरी शुरू भी नहीं हुई है
और आप Duty भूल गए..?
पति के चेहरे पर गहरे तनाव के चिह्न
तब पत्नी ने उसे झाड़ू थमाते हुए कहा
मैं जो लॉकडाउन में घर की ड्यूटी
कर रहे थे उसकी बात कर रही थी….
![customer jokes latest trending husband wife jokes pati patni jokes, ग्राहक जोक्स- यह चुटकुला पढ़कर हँसें बिना नहीं रह पायेगें... जोक्स](/wp-content/uploads/2021/05/shopkeeper-customer-jokes_optimized-300x197.jpg)
(8) अखबार में इश्तिहार छपा।
मर्सिडीज कार बिकाऊ है मात्र 100 रुपये में ……
कोई इस पर विश्वास ही नहीं कर रहा था।
पर, pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
Mobile Jokes : परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास अब एक नहीं कई फोन नंबरों होना फायदेमंद है…
एक साहब पेपर में ये AD देख कर चल पड़े।
लिखे एड्रेस पे पहुँच के उन्होंने बेल बजाई ।
एक अधेड़ महिला ने दरवाजा खोला ।
वे बोले – आप एक कार बेच रही हैं?
महिला बोली – जी हाँ ।
मैं गाड़ी देख सकता हूँ ?
शौक से, आईये – ये कह के महिला ने गैराज खुलवाया।
साहब ने बडे ध्यान से गाड़ी को देखा तो उनकी
आँखें फैल गईं।
बोले – ये तो नई है ?
जवाब मिला – एकदम तो नई नहीं है ,
18000 किलोमीटर चल चुकी है
साहब बोले – लेकिन पेपर में तो इसकी कीमत मात्र 100 रुपये
लिखी है ? 🤔
जवाब मिला – सही छपा है , 100 की ही है ।
आप 100 रुपये दीजिये और ले जाइए ।
साहब ने कांपते हाथों से 100 रुपए निकाल के दिये..
महिला ने रुपये लेकर फौरन रसीद बनाई ,
साहब को गाड़ी के कागज एवं चाभी दे दिए ।
साहब बोले – बहिन जी , अब तो बता दीजिये
कि मामला क्या है , मैं तो सस्पेंस से मरा जा रहा हूँ ।
महिला बोली – कोई सस्पेंस नहीं है , मैं तो अपने स्वर्गीय पति की इच्छा पूरी कर रही हूँ ।
वो अपनी वसीयत में लिख गये थे कि उनके मरने के बाद ये गाड़ी बेच दी जाये और
मिली हुई सारी रकम
उनकी सेक्रेटरी शीला को दे दि जाए…
बीवियों की जलन
जिंदगी के साथ भी
औऱ pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
जिंदगी के बाद भी
![Viagra jokes husband wife jokes pati patni jokes, पत्नी-मैंने सुना है की लगातार वियाग्रा खाने से इंसान बहरा हो जाता है... पति पत्नी जोक्स](/wp-content/uploads/2021/05/viagra-jokes_optimized-300x197.jpg)
(9) पत्नी चाहती है पति उन पर मरे
जब मरता है तो
बोलती है कही और जाकर मरो
जब कही और जाकर मरता
है तो बोलती है कहा मर गए..
वाइफ ने वोडका पीने के बाद पूछा: तुम कौन हो?
हसबैंड : पागल हो गई हो क्या? अपने हसबैंड को भूल गई?
वाइफ : नशा हर गम को भुला देती है भाईसाहब
![bhartiy nari ke jokes pati patni jokes husband wife jokes, भारतीय नारी जोक्स : नारी के 9 अवतारों पर अभी तक का सबसे सटीक विश्लेषण, चुटकुलेबाजी](/wp-content/uploads/2021/04/jokes-ki-duniya_optimized-300x197.jpg)
(10) एक अविवाहित महाशय ने विज्ञापन दिया…
दिमाग है.,
खानेवाली चाहिए…
उसी महाशय ने दोबारा विज्ञापन दिया..
बीवी चाहिए… pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
नीचे नंबर दिए..
सुबह से हजारों-लाखों काल आयें
सबने कहा मेरी ले जाओं.
![pati patni jokes , joke-of-the-day, husband-wife-jokes-in-hindi, पति-पत्नी जोक्स, मियां बीवी के जोक्स, चुटकुलेबाजी, फीमेल जोक्स, चुटकुले](/wp-content/uploads/2021/03/pati-patni-jokes-joke-of-the-day-husband-wife-jokes-in-hindi_optimized-300x197.jpg)
(11) सबसे छोटी हॉरर स्टोरी..
पत्नी का कत्ल कर पति ने उसकी लाश घर के लॉन में ही दफन कर दी ।
उसके 4-5 साल के बेटे ने जब माँ के बारे में कोई सवाल नहीं किया
तो हफ्ते भर बाद पिता ने खुद ही अपने बेटे से पूछा:
तुम्हें अपनी मम्मी के बारे में कुछ नहीं पूछना ?
बेटा : ” पूछना है न। “?
पिता : ” क्या ? “
बेटा : ” यही कि, आजकल मम्मी, हर वक्त आपके पीछे क्यों खड़ी रहती है ? “
(12) Wife-आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं
Husband-अभी कल ही तो मांगा था
Wife-मैं आज की बात कर रही हूं…
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
(13) बेवफाई तक तो ठीक था
लेकिन जाते-जाते
अपनी सहेलियों से भी ब्लॉक करवा गई
![husband-wife-jokes-in-hindi pati-patni-ke-jokes trending-jokes india-ke-jokes](/wp-content/uploads/2018/05/husband-wife-jokes-Hindi-jokes-300x197.jpg)
(14) पत्नी : मैंने सुना है की लगातार वियाग्रा खाने से
इंसान बहरा हो जाता है…
पति : नियाग्रा जाने की क्या जरूरत है तुम्हे..?
और यह कुत्ता मेहरा कौन है…?
(15) अगर आप बेगम को
उठा-उठा के
पटकना
चाहते हैं तो
ताश खेलें..
दूसरा कोई चारा नहीं!
(16) आज एक अजीब धर्म संकट में फंस गया
पड़ोसन प्याज मांगने घर पर आ गयी l
मुश्किल यह है कि
बीवी प्याज गिन कर गयी है…!!!
![jokes in hindi, holi jokes in hindi, 2021 jokes in hindi, india jokes, latest trending jokes, जोक्स, होली के जोक्स, हिंदी जोक्स, 2021 जोक्स](/wp-content/uploads/2021/03/jokes-1_optimized-300x197.jpg)
(17) पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना l
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
(18) माँ के साथ साथ
बीवी की भी इज्जत ज़रूर कीजिये
क्योंकि,
अगर माँ ने तुम्हे “चंदा मामा” दिखाया,
तो बीवी ने “तारे”
और वो भी दिन में
(19) सबसे ज्यादा बेइज्जती
तब होती है जब…
भीड़भरी दुकान पर आप कुछ ले रहे हो,
और बच्चे जोर से बोलें …
“पापा ये मत लो..मम्मी डांटेगी.!”
लड़कियों के जोक्स : कुछ लड़कियां डाइटिंग कर के इतनी पतली हो जाती हैं…
(20) CA की पत्नी ने पुछा
“क्यों जी, ये महंगाई दर क्या होती है ?”
CA – “पहले तुम्हारी आयु 21 वर्ष,
कमर 28 और वजन था 45 किलो..!
अब तुम्हारी आयु 35 वर्ष,कमर है
38 और वजन है 75 किलो.!
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
अब तुम्हारे पास सबकुछ पहले से
ज्यादा है फिर भी वैल्यू कम है!
यही मंहगाई दर है.!”
Moral – अर्थशास्त्र उतना भी
कठिन नहीं है यदि सही उदाहरण
देकर समझाया जाए..!
pati-patni jokes husband-wife jokes in hindi miya-biwi ke chutkule
![pati-patni-jokes coronavirus-jokes corona-vaccine-jokes india-trending-jokes](/wp-content/uploads/2020/11/husband-wife-jokes-in-hindi_optimized-300x197.jpg)
(21) ये होती हैं इमेज !!!
पति – आज क्लब मे दारू पीने का कंपिटिशन हुआ था
पत्नी – अच्छा 2nd कौन आया ?
(22) करवा चौथ स्पेशल
आज रात और कल सुबह
इंटरनेट काफी फ़ास्ट चलेगा
कारण…
काफी महिलाओं/लड़कियों
के हाथ में मेहँदी लगी है
(23) पत्नी पति से : मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही हूं,
और नियम से चलता हूं…
Jokes : भारतीय इतिहास में सबसे सज्जन व्यक्ति कौन है? उत्तर-फिरोज खान..!
पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो
![husband wife jokes in hindi pati patni jokes hindijokes miya biwi jokes, चुटकुला : पति पत्नी और शांति के साथ जीने का बेहतरीन व्यंग , जोक्स](/wp-content/uploads/2020/11/comedian-bharti_optimized-300x197.jpg)
(24) चांद का भी कमाल है भाई…
हा.. हा.. हा.. हा.. हैप्पी करवा चौथ
लड़का-लड़की जोक्स : लड़की-पिताजी… मुझे प्यार हो गया है, दूसरी नजर का प्यार…!
(25) बच्चे के पैदा होने के पाँच साल बाद एक दिन अचानक माँ को एहसास हुआ कि
यह बच्चा हमारा नहीं लगता, क्यों न इसका DNA Test करवाया जाए
शाम को उसका पति थका हारा ड्यूटी से घर वापस आया
तो उसने अपना संदेह व्यक्त किया कि देखो यह बच्चा बड़ा विचित्र व्यवहार करता है,
इसका चलना, खाना, पीना और सोना, इत्यादि हमारे से बहुत भिन्न है।
मुझे नहीं लगता कि यह बच्चा हमारा है। चलो इसका DNA Test करवाते हैं।
पति: डार्लिंग! तुम्हें यह बात आज अचानक पाँच साल बाद क्यों याद आ गई?
Jokes : लिखा हम बदल नहीं सकते…जिन आलू को खरीदते समय हम छाँट के निकाल देते है…
यह तो तुम मुझसे पाँच साल पहले भी पूछ सकती थी…!
पत्नी (आश्चर्य चकित होते हुए) : क्या मतलब है तुम्हारा? तुम कहना क्या चाहते हो?
पति : याद करो अस्पताल की वह पहली रात जब हमारा बच्चा पैदा हुआ था
और कुछ ही देर बाद उसने पैम्पर खराब कर दिया था । तब तुम्हीं ने तो मुझसे कहा था कि
“अजी सुनिए! प्लीज़ बेबी को चेंज तो कर दो ।”
तब मैंने बड़ा हैरान होकर तुम्हारी ओर देखा था तो तुमने ही कहा था कि
“तुम्हारे प्यार की खातिर मैंने 9 महीने इस बच्चे को अपनी कोख में रखा है,
और अब जबकि मैं हिल भी नहीं सकती तो क्या आप यह छोटा सा काम भी नहीं कर सकते.”..???
तब मैं अपने बच्चे को उठाकर दूसरे वार्ड में गया था,
वहाँ अपने गंदे बच्चे को चेंज करके दूसरे साफ बच्चे को उठाकर तुम्हारे पास लाकर सुला दिया था…
मोरल ऑफ द स्टोरी:- पति को काम बताते समय अपनी मातृभाषा का उपयोग करें,
अंग्रेजी का भेजा इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा ही होगा।…..!!!
पहली बार कोई पत्नी कोमा में है वरना हमेशा पति ही होते है!!!
![double meaning jokes, majedar jokes, jokes in hindi, jokes, jokes ki duniya, jokes ki kitab, जोक्स, जोक्स की किताब, जोक्स की दुनिया, जोक्स ही जोक्स, हिंदी जोक्स, मजेदार जोक्स, jokes lajwab,](/wp-content/uploads/2020/09/jokes-in-hindi_optimized-300x197.jpg)
पत्नी:- मेरे बाल सफेद होते जा रहे है …. व्हाॅट शुड आय डु??
पति:- व्हाय डोन्ट यु “डाय”?
(26) पत्नी मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो
शर्ट एक जगह पर थोड़ा सा जल गयी
पति – कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है
पत्नी – मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर,
मैंने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया
एक होशियार भारतीय पत्नी…
(27) विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ :~
इनसे पूछना पड़ेगा….!
और विवाहित पुरुषों द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ :~
उससे क्या पूछना….!
आर्यन खान जोक्स : बेल नही मिलने पर अब्बू से नाराज हुए आर्यन खान…कहा घंटा का किंग खान है..!!
(28) मैं कब से पूछ रही हूँ अपने husband से कि,
“आपके जीवन की सबसे बड़ी problem क्या है….??”
“बस मुझे ही देखे जा रहे हैं…कुछ बताते ही नही…..”
![mahilao ke jokes ladies jokes ladkiyo ke jokes pati-patni jokes pita-putra jokes, लड़की पटाना मुश्किल नहीं है! पटी हुई से जान छुड़ाना बहुत मुश्किल है.!](/wp-content/uploads/2020/08/jokes-hi-jokes-300x197.jpg)
(29) एक औरत का पति खो गया और अपनी सहेली के साथ FIR कराने गई…!
.
पति के हुलिये में लिखा…!
बहुत सुंदर… निली आँखें… छह फ़िट लम्बा… जीन्स टी-शर्ट पहने…!
.
उसकी सहेली ने टोका…!
तेरा पति तो ठिगना, गँजा और भैंगा है, तू ये क्या लिखवा रही है…?
.
औरत ने कहा…! गया सो गया… आयेगा तो ढंग का…!
(30) हद हो गई यार ,विल पावर की..
पत्नी : तुम्हारा विलपॉवर ही नही है!
पड़ोस के गुप्ताजी को
देखो कितना विलपॉवर है उनका !
उन्होंने सिगरेट छोड़ दी !
पति: अब तु मेरा विलपॉवर देख!
आज से हम दोनो कुछ नही करेंगे और
अलग अलग कमरे मैं सोयेंगे…!
और सचमुच दोनो अलग अलग सोने लगे,
कुछ दिनो बाद एक रात पति के कमरे को
किसी ने हल्के से थपथपाया..!
पति : कौन..?
पत्नी : मैं हुँ..!
पति : क्या हुआ.?
पत्नी :(धीमी आवाज़ में)
” गुप्ताजी ने सिगरेट फिर से शुरू कर दी…
![राजकुंद्रा-शिल्पाशेट्टी के फेमस डबल मीनिंग वायरल जोक्स,joke of the day,jokes hi jokes](/wp-content/uploads/2021/07/mera-pati-bhi-300x197.jpg)
(31) पत्नी : सुबह सुबह छत पर क्यों जा रहे हो????
पति : विटामिन डी के लिए
पत्नी : नहीं मिलेगा, उसकी ऑफिस चालू हो गई है
(32) 40 रुपये की भिंडी लाकर पडोसन को
20 रुपये मे देता रहा फिर भी बात नही बन रही थी…
बाद मे पता चला दुसरा पडोसी 10 मे दे रहा था..
हर जगह competition ..
(33) Doc to patient’s wife : Aapke husband ka corona test negative aaya hai .
Wife : unki to baat hi na karo , wo aadmi he negative hai ..!!
(34) कोरोना पति पत्नी जोक्स :
मेरा दावा है !! 21 दिन के बाद कोई पत्नी
अपने पति से ये नही कहेगी !!
आप मुझे टाइम नही देते !!
![CA jokes accounted jokes wife jokes, joke of the day, latest trending jokes, jokes ki duniya, joke, chutkule, जोक्स, पत्नी के जोक्स](/wp-content/uploads/2021/02/ca-wife_optimized-300x197.jpg)
(35) कोरोना पति पत्नी जोक्स :
सब ज्ञान पेले जा रहे हो।
ये ज्ञान भी तो दो कि बीवी के साथ लगातार 18 घंटे चैन से रहने की विधि क्या है।
(36) डॉक्टरनी से भी इश्क़
आसान नहीं यारों..
मैं फिलिंग बताता हूँ
और वो पगली मेडिसिन लिख देतीं है !!
![Pati patni jokes, husband wife jokes, latest trending jokes,जोक्स, jokes of the day, indian jokes, miya biwi jokes, chutkule, joke,](/wp-content/uploads/2020/12/samaydhara-jokes-1_optimized-300x197.jpg)
(37) पति-पत्नि दोनों खाना खा रहे थे…!!!
खाना खा के पति उठा और अपनी थाली धो दी…!!!
पत्नीे उसकी तरफ गुस्से से देखते हुए बोली,
“कर दिया ना इज़्ज़त का फालूदा… हम घर पर नहीं… होटल में है…!!!
(38) पत्नी:- मेरे बाल सफेद होते जा रहे है …. व्हाॅट शुड आय डु??
पति:- व्हाय डोन्ट यु “डाय”?
![Breaking News: Shilpa Shetty's husband Raj Kundra gets bail](/wp-content/uploads/2021/07/shilpa-shettys-husband-raj-kundra-arrested-by-mumbai-police-for-creating-publishing-pornographic-films_optimized-300x197.jpg)
(39) पत्नी: अजी सुनते हो,
आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है,
उसे रोकते क्यूं नहीं?
पति: क्यों रोकूं? उस दुष्ट ने मुझे रोका था क्या?
(40) पत्नी : अजी सुनते हो आपका नाश्ता तैयार है l
पति : मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है, आज नाश्ता नहीं करूंगा l
लड़का-लड़की जोक्स : He:- बेबी आई मिस यू She:- अब किसका फ्लैट खाली मिल गया तुझे ???
पत्नी : ओह ! मैंने तो आज पराठें में वाइन डाली थी l
पति : चार पराठे ख़ुशी-ख़ुशी खाने के बाद, वाह.! यम्मी..!!
कौन सी वाइन डाली थी पराठे में….?
पत्नी : अजवाइन
![social media jokes in hindi jokes ki duniya jokes ki kitab indian trending jokes,Jokes, husband wife jokes, miya biwi jokes,](/wp-content/uploads/2021/05/roti-with-milk_optimized-300x197.jpg)
(41) भलाई का ज़माना ही नहीं रहा
आज मेने अपनी पत्नी से बोला कि मेरा दिल एक मोबाईल है और तुम उसकी सिम हो
पत्नि बोली : एक बात पूछूं आप से..??
मेने कहा: हां पूछो क्या बात है
तो वो बोली: तुम्हारा मोबाईल डबल सिम वाला तो नही है ना..??
हद है यार…
(42) सास-मुझे पूरा भरोसा है तुम किचिन सम्भाल लोगी
बहु किचिन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई
सास- क्या तोड़ दिया
बहु- भरोसा
![science-commerce-arts-jokes trending-jokes Teacher-student-jokes-in-hindi indian jokes, Jokes-Teacher के सवाल का विद्यार्थी ने दिया अनूठा जवाब](/wp-content/uploads/2022/02/teacher-student-jokes-300x197.webp)
(43) पति और पत्नी दोनोँ को आज प्याज रुला रहा है l
पति प्याज खरीद कर रो रहा है l
पत्नी प्याज काटकर रो रही है l
शौहर-बीवी जोक्स : चंद शौहर अपनी बीवियों को बेपनाह चाहते हैं, बाकी तो सब पनाह चाहते हैं..
(44) कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके…
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा..
आप के द्वारा डायल नम्बर दूसरी लाइन पर व्यस्त है
![Joke of the day bollywood jokes, भारतीय इतिहास में सबसे सज्जन व्यक्ति कौन है? उत्तर-फिरोज खान,जब ब्रा पैंटी में खड़ी जीनतअमान ने पूछा-क्या...?](/wp-content/uploads/2021/10/bollywood-jokes_optimized-300x197.jpg)
(45) पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी
पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…?
पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…
पत्नी – जैसे कि बताओ ना…?
पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया…
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू…
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..
कोरोना वैक्सीन जोक्स : क्या Covishield लगे लड़के का विवाह – Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ?
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता…
तुम्हारी सहेली पिंकी…
पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है l
(46) Tv पे अनूप जलोटा के भजन और सुधांशु महाराज के प्रवचनों से अभिभूत होकर पत्नी बोली;
“अजी सुनते हो,
देखो इन दोनों के मुख पर कितनी ताजगी है और वाणी में कितना मिठास..!!!
आप भी कुछ सीखो इनसे,
क्या है इनकी तरोताजगी का राज ?
Pati-patni-double-meaning-jokes:कोरोना वायरस से बिल्कुल डरे नहीं,बस सतर्क रहें
पति:-
“ये दोनों अपनी पहली तीन पत्नियों को तलाक देने के बाद चौथी पत्नी संग रह रहे हैं..!!!
कल शाम से सुबह हो गयी,,
लेकिन पत्नी अभी तक चुप है…
![Doctor Nurse Jokes trending jokes in hindi, Doctor Nurse Jokes : डॉक्टर-कैसे लगी तुम्हे.? चंदू-मस्त है सर, डॉक्टर-नर्स नही कमीने चोट कैसे लगी](/wp-content/uploads/2021/11/doctor-nurse-jokes_optimized-300x197.jpg)
(47) पति : तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं
पत्नी : क्यों.? क्या हुआ ..?
पति : आज फिर से पूछ रहा था मेरी बेटी से शादी कर खुश तो हो ना
(48) घर में सुकून और चैन कायम रखने वाले वज़ीफे
तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो 10 बार
काम भी कितना करती हो 6 बार
पतली हो गयी हो 20 बार
थक जाती होगी 💆 10 बार
अपना ख्याल रखा करो 15 बार
तुम्हारे मायके वाले कितने अच्छे है कम से 100 बार
इन वजीफे को घर मे रोज़ाना 3 से 4 बार बीवी के सामने पढ़ने से घर में सुकून क़ाइम रहैगा
शैतान आप को ऐसा करने से रोकेगा पर हिम्मत करें और बा आवाज़े बुलंद पढ़े
(49) कोरोना के दौरान खाली बैठे पति ने सोचा
पंखे पर मिट्टी चढ़ी हुई है,
चलो, साफ ही कर देता हूं,
बीवी भी खुश हो जायेगी
इसलिए साफ करने के लिए स्टूल
पर चढा
तो…..
अफगानिस्तान-बॉलीवुड जोक्स : तालिबान ने दुनिया से की अपील कहा…
रसोई से वो देखकर बीवी जोर से
चिल्लाई…
सासू माँ…., देवर जी
जल्दी आओ…लगता है
ये lock down के कारण आत्महत्या कर रहे है l
नेताजी के जोक्स: जब आई नेताजी की मेडिकल रिपोर्ट, मचा हंगामा… जाने क्या हुआ
(50) बीवी का खौफ भी कितना खतरनाक होता है
मेरा दोस्त अपनी बीवी के सामने
मेरा फ़ोन भी नही उठाता
![raksha bandhan jokes 2021 latest rakhi jokes, india-rakhi-jokes-raksha-bandhan-jokes-rakhi-special-jokes, राखी के जोक्स, रक्षा बंधन जोक्स](/wp-content/uploads/2021/08/raksha-bandhan-300x197.webp)
(51) बहुत दिनों से एक पड़ोसी नहीं दिखे,
मुझे लगा, कहीं “निपट” तो नहीं गए….!
यही सोच कर आज मैं उनके घर चला गया।
देखा तो उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था।
उसे देख कर मेरे “कब” और “कैसे” वाले सवालों पर
उन्होंने “रहस्यमयी मुस्कान” के साथ धीरे से जवाब दिया….
बच्चन के जोक्स : अभिषेक पापा मुझे भी पदम् भूषण पुरस्कार चाहिए…
“टैन्शन” मत लो, मुझे कुछ नहीं हुआ है।
जब तक लॉक-डाउन लगा है, कहीं जाना तो था नहीं….
इसलिये ऑफ़िस से आते वक्त पैर में प्लास्टर चढ़वा लिया था…..
नहीं तो…. घरवाली काम करवा-करवा कर कमर तोड़ देती।
मानो या ना मानो ( lockdown-pati-patni-jokes corona-husband-wife-jokes )
अब…. आराम ही आराम है और सेवा भी भरपूर मिल रही है।
काम करवाना तो दूर, पानी के खाली ग्लास तक को हाथ लगाने नहीं देती।
उपर से दिन भर ये सुनने को मिलता है….
इस बहाने आपकी “सेवा” का अवसर पाकर मैं तो “धन्य” हो गई….!!
![raj kundra jokes shilpa shetty jokes ramdev baba jokes, राजकुंद्रा-शिल्पाशेट्टी के फेमस डबल मीनिंग वायरल जोक्स,joke of the day,jokes hi jokes](/wp-content/uploads/2021/07/raj-kundra-ko-riha-karo_optimized-300x197.jpg)
(52) जिस पति ने बीवी को रसोई और घरकाम में मदद की हो वो ग्रीन जोन में…
जिस पति ने घरकाम में मदद भी न कि हो और बाधा भी ना डाली हो वो ऑरेंज जोन में….
और जिस पति ने पूरे दिन काम भी न किया और सारे दिन बाधा डाली और सिर्फ गलतियां ही निकाली हो वो❤️ रेड जोन में आते हैं..
आल इंडिया महिला संघ
जोक्स : मैंने कहा ऐ ज़िंदगी… अपने ज़ुल्म देख और मेरी उम्र देख…
(53) अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..
तो..
इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती…
इसका कोई इलाज नहीं हैं
![राजकुंद्रा-शिल्पाशेट्टी के फेमस डबल मीनिंग वायरल जोक्स,joke of the day,jokes hi jokes](/wp-content/uploads/2021/07/itne-dino-se-mai_optimized-300x197.jpg)
(54) पत्नी- जानू! क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?
पति- नहीं
पत्नी- क्यूँ?
पति- मैं “हनुमान चालीसा” पढ़ कर सोता हूँ…
(55) एक शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को गोद में ऊपर तक उठा लिया,
अफगानिस्तान जोक्स : तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है..
ताकि….. कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नहीं।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी।
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए….
उसकी बीवी चिल्लाई…
“मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था,
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।”
शिक्षा :-
शादी शुदा लोगों को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
![ladkiyo ke jokes joke of the day, hindi jokes कुछ लड़कियां डाइटिंग कर केइतनी पतली हो जाती हैंकी लड़की होने केसारे सबूत ख़तम हो जाते हैं..?](/wp-content/uploads/2020/08/boyfriend-girlfriend-jokes_optimized-300x197.jpg)