
Happy-Independence-Day-2023-Quotes-Hindi-India-independence-day-Wishes-Messages-deshbhakti-Hindi-shayari
हमारा देश भारत प्रतिवर्ष 15 अगस्त(15 August) को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। प्रत्येक भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस(Independence Day)का दिन वह गौरवांवित दिन है जब अंग्रेजों की गुलामी से निकलकर भारत ने एक आजाद देश के रूप में मान्यता प्राप्त की थी।
15 अगस्त 1947 के दिन भारत ने 200 साल पुरानी ब्रिटिश(British rule)हुकूमत की गुलामी की जंजीरे तोड़कर एक स्वतंत्र,धर्मनिरपेक्ष और संप्रुभ देश के रूप में आजादी पाई थी।
15 अगस्त 1947 की आधी रात को, भारतीय ब्रिटिश शासन से मुक्त हो गए थे।
इसलिए 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के स्वतंत्र,आजाद अस्तित्व की नींव है और सभी भारतवासी स्वतंत्रता दिवस(Independence Day of India)को हर्षोउल्लास और देशभक्ति के साथ मनाते है।
इस साल भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस, आज मंगलवार 15 अगस्त 1947 को मना रहा(77th Independence Day)है।
कई लोगों को कंफ्यूजन है कि इस बार 15 अगस्त 2023 को भारत अपना कौनसा स्वतंत्रता दिवस(Independence Day 2023)मना रहा है- 76वां या 77वां?
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक, भारत ने आजादी की लंबी लड़ाई के बाद 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त की थी और आजादी की वास्तविक तिथि से गणना करें तो 2023 में भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा(India’s 77th Independence Day)है।
वहीं दूसरी ओर, 15 अगस्त 1948 को भारत ने अपनी स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ मनाई।
इस लिहाज से इस साल को भारतीय स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ(76th Independence Day)माना जा सकता है चूंकि पहली वर्षगांठ वास्तविक वर्ष यानी 1948 से एक वर्ष पहले मनाई गई थी।
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों और उपलब्धियों पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जानकारी प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के सभी नागरिक अपने महान और निस्वार्थ भाव से आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदानों को यादकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।
लाल किले(Red Fort)की प्राचीर से प्रधानमंत्री देश की आन,बान और शान तिरंगा फहराते है और राष्ट्रगान की धुन पर संपूर्ण भारत एकाकृीत हो जाता है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन हरेक भारतवासी को आजाद देश में सांस लेने का सम्मान उनके महान,देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही नसीब हुआ था। इसलिए इस दिन सभी भारतवासी उनकी कुर्बानी और देशभक्ति के जज्बें को यादकर उन्हें आभार व्यक्त करते है।
15 अगस्त के दिन आप भी अपने प्रियजनों,दोस्तों,रिश्तेदारों और परिचितों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं(Happy-Independence-Day-2023-Quotes-Hindi-India-independence-day-Wishes-Messages-deshbhakti-Hindi-shayari)भेजें।
इसके लिए हम लाएं है स्वतंत्रता दिवस के बधाई कोट्स(Happy-Independence-Day-2023-Quotes), देशभक्ति से परिपूर्ण हिंदी शायरी(deshbhakti-Hindi-shayari),स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं(Independence-Day-2023-Wishes),मैसेज(Happy-Independence-Day-2023-Messages)और इमेजेस(Independence-Day-Images).
इन्हें शेयर कर आप भी कहें-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं(Happy Independence Day 2023)
Happy-Independence-Day-2023-Quotes-Hindi-India-independence-day-Wishes-Messages-deshbhakti-Hindi-shayari:

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

मेरी जान भी क़ुर्बान है,
मत फैलाओ नफ़रत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा ‘हिंदुस्तान’ है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान

लाल और हरे में मत बांटो,
मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
Happy Independence Day 2023

जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।

ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै “भारत” का हूँ….
और “भारत” मेरा है…

ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।

मोल इतना है कि कोई चुका नहीं सकता,
इतना प्यारा है देश अपना, कोई इसे भुला नहीं सकता।
स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Independence Day 2023
Samaydhara Wishes you Happy Independence Day 2023
समयधारा की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023!
Happy-Independence-Day-2023-Quotes-Hindi-India-independence-day-Wishes-Messages-deshbhakti-Hindi-shayari