Happy Lohri 2023-लोहड़ी आई,खुशियां लाई,भेजें ऐसे ही Lohri Hindi Shayari,Wishes,Quotes
इस वर्ष लोहड़ी की तिथि को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है लेकिन लोहड़ी आज यानि 14 जनवरी शनिवार को है।चूंकि इस साल मकर संक्रांति रविवार,15 जनवरी को पड़ रही है।

Happy-Lohri-Hindi-Shayari-2023-Wishes-Lohri-messages-Quotes-status-Images
आज देशभर में लोहड़ी(Lohri 2023)का त्यौहार हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है।लोहड़ी हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले ही आती है।
इस वर्ष लोहड़ी की तिथि को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है लेकिन लोहड़ी आज यानि 14 जनवरी शनिवार को है।चूंकि इस साल मकर संक्रांति रविवार,15 जनवरी को पड़ रही है।
लोहड़ी(Lohri)का पावन पर्व नई फसल की बुवाई और पुरानी फसल की कटाई से संबंधित है।
इसे ऋतु परिवर्तन पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। चूंकि लोहड़ी के बाद से ठंड के कहर में थोड़ी नरमी आने लगतीहै।
लोहड़ी के दिन शाम को शुभ मुहूर्त में लोग लोहड़ी की पूजा(Lohri 2023 Puja Shubh Muhurat)लकड़ियां जलाकर करते है और ढ़ोल-नगाड़े बजाते हुए भांगड़ा करते है।
लोहड़ी की पूजा में पवित्र अग्नि के चारों ओर लोग फेरे लेते हुए उनमें मक्का,फुल्ले,रेवड़ी,तिल और गजक डालते है।फिर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है।
लोहड़ी के पर्व को किसानों के बीच नई फसल के पकने की खुशी और नववर्ष की बधाई के रूप में भी मनाया जाता है।
दोस्तों,परिजनों और प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का सिलसिला सुबह से शुरू होकर दिनभर देर रात तक चलता रहता है।
ऐसे में आप भला क्यों पीछे रहे?
आप भी आज लोहड़ी के दिन अपने दोस्तो,रिश्तेदारों और प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाओं से भरी शायरी(Happy-Lohri-Hindi-Shayari-2023),लोहड़ी बधाई संदेश(Happy Lohri Hindi wishes),
लोहड़ी की शुभकामनाएं(Lohri Wishes),लोहड़ी कोट्स(Lohri quotes),लोहड़ी स्टेट्स(Lohri status Hindi) और लोहड़ी की इमेजेस भेजकर कहें-हैप्पी लोहड़ी(Happy Lohri 2023)और लोहड़ी की लख-लख बधाईयां(lohri shubhkamnaye in hindi):
Happy-Lohri-Hindi-Shayari-2023-Wishes-Lohri-messages-Quotes-status-Images :

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार…
Happy Lohri 2023

फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ…
Happy Lohri 2023

सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
प्यार, दोस्ती और रिश्तो की गर्माहट के साथ…
Happy Lohri 2023
देखी हमारी यारी, सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी, अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी
Happy Lohri 2023
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी यही हमारी शुभकामना
Happy Lohri 2023
हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, हमने सबसे पहले आपको, लोहड़ी का पैगाम भेजा है
समयधारा की ओर लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Lohri 2023