Happy New Year 2022:क्या खोया,क्या पाया…भूल जाओं…नए साल में नए सपने सजाओं,भेजें ऐसी ही Wishes,hindi shayari
आप अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,परिजनों और प्रियजनों को नए साल के शुभकामना संदेश(happy-new-year-wishes)स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के माध्यम से दें और उन्हें एहसास कराएं कि नए साल में भी आपके लिए वे खास है,फर्क नहीं पड़ता की दूर है या पास है।
happy-new-year-wishes-for-friends-and-family-new-year-hindi-shayari-images-status
बीते साल आपने बहुत कुछ खोया और पाया भी होगा।अब वक्त आ गया है जब आप और हम इस नए साल(new year 2022)का स्वागत खुशी-खुशी नई उमंगों,नए सपनों और नई आकांक्षाओं के साथ करें।
न्यू ईयर ईव(New-Year’s-Eve)पर हर खास और आम सेलिब्रेशन के मूड में है। लेकिन इस वर्ष भी न्यू ईयर पार्टी(new years eve party)के जश्न में डूबने से पहले जरुरी है कि आप अपना और अपने प्रियजनों का खास ख्याल रखें।
चूंकि भले ही नववर्ष 2022(Happy New Year 2022)का आगाज़ हो रहा है लेकिन इसके साथ ही कोरोना का नया स्ट्रेन ओमिक्रोन भी संक्रामकता फैलाने को तैयार खड़ा है।
यही कारण है कि न्यू ईयर ईव(New-Year’s-Eve)के जश्न पर सरकार ने नई गाइडलाइन रिलीज की है और सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क के नियमों में ढिलाई बरतने वालों पर सख्ती करने के और कड़े नियम लागू कर दिए है।
ऐसे में जरुरी है कि आप अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,परिजनों और प्रियजनों को नए साल के शुभकामना संदेश(happy-new-year-wishes)स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के माध्यम से दें और उन्हें एहसास कराएं कि नए साल में भी आपके लिए वे खास है,फर्क नहीं पड़ता की दूर है या पास है।
इसलिए आज हम खास तौर पर आपकी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए लाएं है हैप्पी न्यू ईयर विशेज(happy-new-year-wishes-for-friends-and-family),नए साल की शुभकामना देने वाली हिंदी शायरी(new-year-hindi-shayari),न्यू ईयर इमेजेस,स्टेट्स(new year images-status)न्यू ईयर ईव मैसेजेस और कोट्स (New-Year’s-Eve-message-quotes).
इन्हें भेजकर अपनों को कहें-नव वर्ष की शुभकामनाएं 2022(happy-new-year-2022)
happy-new-year-wishes-for-friends-and-family-new-year-hindi-shayari-images-status:
जो बीत गया साल,उसे भूल जाओं
नए साल को,नई उम्मीदों संग गले लगाओं,
करते है हम दुआ सिर झुकाके रब से,
नए साल में आप अपने सारे सपने पूरे कर जाओं
नव वर्ष की शुभकामनाएं 2022
हो बस मौज-मस्ती
आने वाला साल, खूब खुशहाल हो
हम उस पल मिले या ना मिले यार
इसलिए एडवांस में मुबारक नया साल हो
happy new year 2022
तेरी खुशी से नहीं, गम से भी रिश्ता है मेरा
तू ज़िंदगी का एक, अनमोल हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत सिर्फ़, लफ़्ज़ो की मोहताज़ नहीं
तेरी रूह से रूह का, रिश्ता है मेरा
happy new year 2022
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,
अपनों का साथ और धन की बरसात होगी,
फिर गम की न कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की पोटली आपके पास होगी
happy new year 2022
रास्ता कैसा भी हो, मंजिल तुझे मिले
हर दरिया तुम पार करो,आकाश तुम्हें मिले
इस साल ही नहीं,हर साल जो तुम चाहो,वो सब तुम्हें मिले
happy new year 2022
पुरानी बातें,बुरी यादें भूल जाओं
नए साल में नई खुशियां, नए सपने सजाओं
happy new year 2022
जिसे आप चाहते हो,
वो आपके पास आ जाये
आप नए साल में कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नव वर्ष की शुभकामनायें!
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो ,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
हिम्मत से मुश्किलों का ऐसे करते रहना सामना,
कि एक दिन वक्त भी आपका गुलाम हो,
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें…!
समयधारा की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Samaydhara wishes you Happy New Year 2022!
happy-new-year-wishes-for-friends-and-family-new-year-hindi-shayari-images-status