Happy RamNavami 2023-भेजें अपनों को आस्था के प्यारभरें यह Status Wishes
चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.
Happy-Ram-Navami-2023 wishes-in-Hindi-status-quotes Ram-Navami-Hindi-shayari-images
गुरूवार यानीं 30 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) की राम नवमी है।
चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
मां दुर्गा (Durga Maa) को नौ स्वरूपों को समर्पित नवरात्रि (Navaratri) का समापन शुक्ल पक्ष की नवमीं तिथि को राम नवमी(Ram-Navami)की विधिवत पूजा-अर्चना और व्रत के साथ किया जाता है।
हिंदू पुराण के अनुसार,राम नवमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम(Sri Ram) का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के घर हुआ था।
इसलिए राम नवमी के दिन भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-आराधना की जाती है।
तो वहीं मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री(Siddhidhatri)की पूजा होती है।
इनकी पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।इसलिए राम नवमी को महा नवमी भी कहते है।
इसलिए हिंदू धर्म में राम नवमी का विशेष महत्व है। आज राम नवमी के पावन अवसर पर आप पूजा के साथ-साथ अपने दोस्तों,
रिश्तेदारों,प्रियजनों को रामनवमी की शुभकामनाएं दें और सुख-शांति व समृद्धि प्राप्त करें।
इसलिए खास राम नवमी के अवसर पर हम आपके लिए लाएं है राम नवमी 2023 के शुभकामना संदेश (Happy-Ram-Navami-2023-wishes-in-Hindi),
स्टेट्स,कोट्स (Ram-Navami-2023-Hindi-status-quotes),राम नवमी हिंदी शायरी (Ram-Navami-Hindi-shayari) और इमेजेस (images).
इन्हें अपने प्रियजनों के साथ शेयर करके राम नवमी की बधाई दें (Happy Ram Navami 2023)और श्री राम व माता सिद्धिदात्री का शुभाशीष प्राप्त करें।
Happy-Ram-Navami-2023 wishes-in-Hindi-status-quotes Ram-Navami-Hindi-shayari-images
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
Happy Ram Navami 2023
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
जरूरी है सिर पर सिर्फ़ माँ अम्बे का हाथ
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
भक्त मां के दर्शन पाते है