breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीशायरी
Trending

शायरी : दिन छोटे और रातें लंबी होने लगी हैं, अब…मौसम ने यादों का वक्त बढ़ा दिया है…

मौसम ने ली अंगड़ाई और निकाल ली आप ने रज़ाई आइसक्रीम से हुई लड़ाई और मूंगफली है घर में आई....

love-shayari sardi-ki-shayris thand-ki-sayari sayari-ki-duniya-indian-sayri

दिन छोटे और रातें लंबी होने लगी हैं,

अब

मौसम ने यादों का वक्त बढ़ा दिया है…

ठंड की शायरी : मौसम ने ली अंगड़ाई और निकाल ली आप ने रज़ाई…

मौसम ने ली अंगड़ाई
और निकाल ली आप ने रज़ाई

आइसक्रीम से हुई लड़ाई
और मूंगफली है घर में आई

शरबत से मुंह मोड़ लिया
चाय से नाता जोड़ लिया

ज़रा सी ठंड क्या पड़ी
आप ने नहाना ही छोड़ दिया

प्यारभरी शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती

खामोशियों से मिल रहे है,

खामोशियों के जवाब

अब कैसे कहे की मेरी

उनसे बाते नही होती…

Shayari : दिल को थोडा़ कमीना बनाओ, ज्यादा शरीफ बनाओगें, तो धड़कने भी परेशान करने लगेंगी.

दिल…ने कहा की, कोई याद कर रहा है

मैने सोचा…दिल…, 

मजाक कर रहा है

फिर जब आई हिचकी

तो ख्याल आया

की कोई अपना ही

मेसेज का इंतजार  कर रहा है 

shayari : इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है, दूर रहकर भी कितने करीब होते है

ख़ुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं
जो निभाने के क़ाबिल होता है…

हम-तुम शायरी : यह बात जरा गहरी है पर,मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..!

दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !

दिल शायरी : ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल, अगर बोलता तो क़यामत होती !!

यह शायरीयां भी पढ़े : 

शायरी : मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है, किस्मत में जो लिखा होता है…
शायरी : नफरतों में क्या रखा हैं .., मोहब्बत से जीना सीखो..

thand ki shayari sardi ki shayris sayari hi sayari indian sayri

दिल की बात : तेरा ख्याल भी हैं….क्या गजब….ना आए तो आफत….जो आ जाए तो कयामत…..
शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….! जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है…!!
दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..

शायरी : दिल कर रहा है किसी को परेशान करूँ, लेकिन शांति से जी कौन रहा है, ये पता नहीं लग रहा

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button