breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीशायरी
Trending

शायरी – मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी,

आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं - शायरी ही शायरी

shayaris in hindi  trending shayri indian sayari shayari ki dairy eyes lab shayari 

मेरे होठों ने
हर बात छुपा कर रखी थी

आँखों को
ये हुनर कभी आया ही नहीं

shayari – कोई जिस्म पर अटक गया, कोई दिल पर अटक गया…

कोई जिस्म पर अटक गया
कोई दिल पर अटक गया

इश्क़ उसका ही मुक्कमल हुआ
जो रूह तक पहुंच गया…

शायरी – सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूं…,

सोचा था आज
तेरे सिवा कुछ और सोचूं,

अभी तक इस सोच में हूँ,
कि और क्या सोचूं…?

HOLI शायरी : आँगन में होती तो हम गिरा भी देते, साहेब… कम्बख़्त आदमी ने “दीवार” दिल मे उठा रखी है

आँगन में होती तो हम गिरा भी देते, साहेब…

कम्बख़्त आदमी ने “दीवार” दिल मे उठा रखी है…

लाइफ शायरी : यूँ तो ए ज़िन्दगी…तेरे सफर से शिकायते बहुत थी…

बहुत सी है जगह रहने की यूं तो ,. मगर…

” औक़ात ” में रहने का अपना ही मज़ा है !!

shayaris in hindi  trending shayri indian sayari shayari ki dairy eyes lab shayari 

इश्क न होने के सिर्फ दो तरीके थे…
दिल न बना होता, या तुम ना बनी होती…

शायरी : दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग-अलग है

दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !

कारवाँ  ए जिंदगी 

हसरतों के सिवा 

कुछ भी नहीं 

ये किया नहीं, वो हुआ नहीं 

ये मिला नहीं, वो रहा नहीं..

दूरियाँ
तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में ,

कोरोना ने आकर
इल्ज़ाम अपने सर ले लिया 

Love शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब,अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,

हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,

जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !

यह शायरियां भी पढ़े :

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है, जो खुद-आखरी सफर के लिए भी, औरों का मोहताज़ है.

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…..

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े ….

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button