Akshaya Tritiya 2020 : जानियें अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त-ऑनलाइन सोने की खरीदारी का टाइम,
आम हो या ख़ास सभी लोग एक आसान से तरीके से सोने-चांदी की खरीदी कर सकते है,विभिन्न बैंक, कंपनी, शॉपस आपको ऑनलाइन शोपिंग करने का सुनहरा अवसर दे रही है l
akshaya-tritiya-2020 know-the-auspicious-time-of-akshaya-tritiya online-gold-shopping-time
नई दिल्ली, (समयधारा) : इस बार अक्षय तृतीया लॉक डाउन के वजह से फीकी होगी l
पर घबराने की जरा सी भी जरुरत नहीं है l इस बार आम हो या ख़ास सभी लोग एक आसान से तरीके से सोने-चांदी की खरीदी कर सकते है l
आपके पास ऑनलाइन से खरीदी करने का आप्शन है l विभिन्न बैंक, कंपनी, शॉपस आपको ऑनलाइन शोपिंग करने का सुनहरा अवसर दे रही है l
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 अप्रैल को पड़ रही है। इस तिथि को अक्षय तृतीया और आखा तीज मनाया जाता है।
इस दिन को राजस्थान और गुजरात में विशेष रूप से मनाया जाता है l
इस तिथि का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है। इस तिथि का महत्व इसलिए भी अधिक है
क्योंकि इस तिथि के दिन बिना मुहूर्त निकाले आप कुछ भी कर सकते है l यानी इस दिन मुहूर्त की जरूरत होती ही नहीं है l
पर कुछ विशेष मुहूर्त में अगर आप खरीदारी करें तो लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी l
जानें अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त, सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सहित पूजा विधि के बारें में।