breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

Akshaya Tritiya 2020 : जानियें अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त-ऑनलाइन सोने की खरीदारी का टाइम,

आम हो या ख़ास सभी लोग एक आसान से तरीके से सोने-चांदी की खरीदी कर सकते है,विभिन्न बैंक, कंपनी, शॉपस आपको ऑनलाइन शोपिंग करने का सुनहरा अवसर दे रही है l 

akshaya-tritiya-2020 know-the-auspicious-time-of-akshaya-tritiya online-gold-shopping-time
नई दिल्ली, (समयधारा) : इस बार अक्षय तृतीया लॉक डाउन के वजह से फीकी होगी l
पर घबराने की जरा सी भी जरुरत नहीं है l इस बार आम हो या ख़ास सभी लोग एक आसान से तरीके से सोने-चांदी की खरीदी कर सकते है l

आपके पास ऑनलाइन से खरीदी करने का आप्शन है l विभिन्न बैंक, कंपनी, शॉपस आपको ऑनलाइन शोपिंग करने का सुनहरा अवसर दे रही है l 

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 अप्रैल को पड़ रही है। इस तिथि को अक्षय तृतीया और आखा तीज मनाया जाता है।

इस दिन को राजस्थान और गुजरात में विशेष रूप से मनाया जाता है l 

इस तिथि का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है। इस तिथि का महत्व इसलिए भी अधिक है

क्योंकि इस तिथि के दिन बिना मुहूर्त निकाले आप कुछ भी कर सकते है l  यानी इस दिन मुहूर्त की जरूरत होती ही नहीं है l 

पर कुछ विशेष मुहूर्त में अगर आप खरीदारी करें तो लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी l 

जानें अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त, सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सहित पूजा विधि के बारें में।

 

 

अक्षय तृतीया पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
तिथि: 26 अप्रैल 2020, रविवार के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी l
akshaya-tritiya-2020 know-the-auspicious-time-of-akshaya-tritiya online-gold-shopping-time
पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 5.40 बजे से दोपहर 12.18 बजे तक.
सोना खरीदने का मुहूर्त: सुबह 6.30 बजे से लेकर रात 11.45 बजे तक
इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा सफेद कमल अथवा सफेद गुलाब या पीले गुलाब से करना चाहिये।
”सर्वत्र शुक्ल पुष्पाणि प्रशस्तानि सदार्चने।
दानकाले च सर्वत्र मंत्र मेत मुदीरयेत्॥”

अर्थात् सभी महीनों की तृतीया में सफेद पुष्प से किया गया पूजन प्रशंसनीय माना गया है।
इस दिन सोने की लक्ष्मी पूजन और खरीदारी करने का रिवाज है।
ऐसा माना जाता है इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है जिस वजह से कभी धन की कमी नहीं होती।
akshaya-tritiya-2020 know-the-auspicious-time-of-akshaya-tritiya online-gold-shopping-time

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button