breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Bhai Dooj 2021:आज भाई दूज पर इस शुभ मुहूर्त में करें टीका,जानें पूरी विधि

इस वर्ष भाई दूज(Bhai Dooj 2021)का पावन पर्व,शनिवार,6 नवंबर 2021 को है।भाई दूज के दिन भाई-बहन के घर जाता है और बहन भाई का तिलक करती है,साथ ही भोजन भी खिलाती है।

Bhai-Dooj-2021-tikka-shubh-muhurat

आज भाई दूज है।रक्षाबंधन(Rakshabandhan) के बाद भाई-बहन के निश्चछल प्यार का प्रतीक अगर कोई त्यौहार है तो वो है-भाई दूज।

प्रतिवर्ष भाई दूज(Bhai Dooj)कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है।

इस वर्ष भाई दूज(Bhai Dooj 2021)का पावन पर्व,शनिवार,6 नवंबर 2021 को है।

भाई दूज के दिन भाई-बहन के घर जाता है और बहन भाई का तिलक या टीका करती है,साथ ही भोजन भी खिलाती है।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक,सबसे पहले यमराज(Yamraj)अपनी बहन यमुना(Yamuna) के घर आए थे और यमुना ने यमराज का तिलक करके आरती उतारी थी।

तभी से यह परंपरा चलती आ रही है।

चलिए अब आपको बताते है कि इस वर्ष 6 नवंबर 2021 पर भाई दूज पर तिलक या टीके का शुभ मुहूर्त क्या(Bhai-Dooj-2021-tikka-shubh-muhurat) है और किस प्रकार पूजा करें।

Bank closed: नवंबर के फेस्टिव सीजन में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक,यहां जानें डिटेल

 

भाई दूज 2021 का शुभ मुहूर्त-Bhai-Dooj-2021-tikka-shubh-muhurat

Bhai-Dooj-2021-pe-tilak-karne-ka-shubh-muhurat-kya-hai

भाई दूज का त्योहार इस साल 6 नवंबर 2021, दिन शनिवार को है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 21 मिनट तक है।

शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 11 मिनट की है।

 

Happy Diwali 2021:धन मिले अपार,मां लक्ष्मी आएं आपके द्वार…प्रियजनों को भेजें ऐसे ही दिवाली संदेश

 

इस प्रकार करें तिलक-पूजा विधि:Bhai-Dooj-2021-Puja-Vidhi

  • इस दिन भाई को घर बुलाकर तिलक लगाकर भोजन कराने की परंपरा है।
  • भाई के लिए पिसे हुए चावल से चौक बनाएं।
  • भाई के हाथों पर चावल का घोल लगाएं।
  • भाई को तिलक लगाएं।
  • तिलक लगाने के बाद भाई की आरती उतारें।
  • भाई के हाथ में कलावा बांधें।
  • भाई को मिठाई खिलाएं।
  • मिठाई खिलाने के बाद भाई को भोजन कराएं।
  • भाई को बहन को कुछ न कुछ उपहार में जरूर देना चाहिए।

Bhai-Dooj-2021-tikka-shubh-muhurat

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button