Happy Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर इन प्यार भरे wishes से दुआएं भेजें अपार
ऐसे में आप भी अपने दिल के प्यार भरे एहसासों को भाई दूज की शुभकामना संदेशों(sister and brother quotes)के रुप में अपने भाई-बहनों को भेज सकते है और उन्हें हैप्पी भाई दूज(Happy Bhai Dooj 2021)कहकर स्पेशल फील करा सकते है।
happy-bhai-dooj-wishes-SMS-status-bhai-dooj-images
नई दिल्ली:भाई दूज(bhai-dooj)का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक है। आज शनिवार,6 नवंबर 2021(Bhai Dooj 2021)को भाई-दूज धूम-धाम से देश में मनाया जा रहा है।
भाई दूज पर बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाईयों को टीका या तिलक(Bhai dooj 2021 tikka shubh muhurat) करती है और उन्हें नारियल अर्पित करती है।
भाई भी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते है और उन्हें उपहार देते है व हमेशा साथ निभाने का वचन देते है।
रक्षाबंधन(Rakshabandhan)के बाद भाई दूज का त्यौहार भाई-बहन के निश्चछल प्यार को समर्पित है।
कई परिस्थितियों के चलते भाई दूज पर बहुत से भाई-बहन एक-दूसरे से दूर है लेकिन उनके दिल और दुआएं आज भी एक-दूसरे के साथ है।
Bhai Dooj 2021:भाई दूज पर इस समय करें तिलक,जानें सबसे शुभ मुहूर्त,पूजा विधि
ऐसे में आप भी अपने दिल के प्यार भरे एहसासों को भाई दूज की शुभकामना संदेशों(sister and brother quotes)के रुप में अपने भाई-बहनों को भेज सकते है और उन्हें हैप्पी भाई दूज(Happy Bhai Dooj 2021)कहकर स्पेशल फील करा सकते है।
इसके लिए हम भाई दूज के अवसर पर आपके लिए खासतौर पर लाएं है,भाई दूज विशेज(happy-bhai-dooj-wishes),एसएमएस,स्टेट्स(bhai-dooj-wishes-SMS-status),भाई दूज इमेजेस(bhai-dooj-images).
happy-bhai-dooj-wishes-SMS-status-bhai-dooj-images
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
बहन भाई का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
Happy Bhai Dooj 2021
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन, जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें, एक प्यारी सी बहन,
और कहा संभालो इसे, ये अनमोल है सबसे।
Happy Bhai Dooj 2021
बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार ,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत ,
बस भाई को मिले खुशियां हजार,
।। भैया दूज की शुभकामनाएं ।।
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
बहन भाई का यह अनमोल रिश्ता है बहुत खूब
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट।
Happy Bhai Dooj 2021
लाल गुलाबी रंग से झूम रहा यह सारा संसार,
सूरज की किरणें और खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
Happy Bhai Dooj 2021
भाई दूज का ये त्यौहार है बहुत खास
बनी रहे हमारे बीच प्यार भरी मिठास
Happy Bhai Dooj 2021
समयधारा की ओर से भाई दूज की शुभकामनाएं!
Samaydhara wishes you Happy Bhai Dooj 2021!
happy-bhai-dooj-wishes-SMS-status-bhai-dooj-images