Chandra Grahan 2021:आज है इस साल का अंतिम चंद्रगहण,जानें समय,सूतककाल
हिंदू पंचागानुसार,कार्तिका माह के शुक्ल पक्ष की कार्तिक पूर्णिमा(Kartik Purnima) को इस वर्ष का अंतिम चंद्रगहण लगा है।
Chandra-Grahan-2021-year-end-lunar-eclipse-nov-2021-time-sutak-kaal
नई दिल्ली:आज,शुक्रवार 19 नवंबर 2021को इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण(Chandra-Grahan-2021)है ।
हिंदू पंचागानुसार,कार्तिका माह के शुक्ल पक्ष की कार्तिक पूर्णिमा(Kartik Purnima) को इस वर्ष का अंतिम चंद्रगहण लगा है।
हालांकि यह चंद्रग्रहण(lunar-eclipse-2021)आंशिक है,इसलिए यह भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ वक्त के लिए दिखेगा।
वर्ष 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण(year-end-lunar-eclipse-nov-2021)अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में दिखाई पड़ेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगेगा।
chandra grahan2021:साल का पहला चंद्र ग्रहण कब है?क्या है सूतक काल?
चलिए अब आपको बताते है आज चंद्रग्रहण 2021 लगने का समय और सूतक काल
Chandra-Grahan-2021-year-end-lunar-eclipse-nov-2021-time-sutak-kaal:
भारत के समय के अनुसार,19 नवंबर 2021, शुकवार के दिन सुबह 11 बजकर 34 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू हो गया है जो कि शाम 05 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा।
इस वर्ष सूतक काल(Sutak Kaal)भारत में मान्य नहीं होगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण(Lunar eclipse)के दौरान शुभ या मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं।
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस दौरान शिव अराधना से लाभ मिलने की मान्यता है।
Chandra-Grahan-2021-year-end-lunar-eclipse-nov-2021-time-sutak-kaal
आज है देव दीपावली,गंगा स्नान को आते है देवगण,इन उपायों से करें घर-जीवन रोशन
चंद्रग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा। वृषभ, कन्या, वृश्चिक, धनु और मेष राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
इस दौरान इन राशि वालों को वाद-विवाद से बचना चाहिए और बेवजह खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है।
Guru Purnima 2021:आज गुरु पूर्णिमा पर इस शुभ मुहूर्त में करें अपने गुरु की पूजा
Chandra-Grahan-2021-year-end-lunar-eclipse-nov-2021-time-sutak-kaal
(इनपुट एजेंसी से भी)