Trending

Choti Diwali 2023:आज है छोटी दिवाली/नरक चतुर्दशी/काली चौदस,इस समय जलाएं यम दीपक,जानें पूजा विधि

इस साल छोटी दिवाली आज की तिथि को लेकर लोगों के बीच खासा संशय बना हुआ है कि छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी कब(Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-kab-hai)है 11 नवंबर या फिर 12 नवबंर? तो चलिए आज आपका कंफ्यूजन दूर करके छोटी दिवाली की सटीक तिथि और यम दीपक जलाने का शुभ समय(Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay)व पूजा विधि बताते है।

Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay-दीपों के पर्व दिवाली(Diwali 2023)से एक दिन पहले छोटी दिवाली(Choti Diwali 2023 or Narak Chaturdashi) यानि नरक चतुर्दशी आती है।

हिंदू पंचांगानुसार, प्रतिवर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी(Naraka-Chaturdashi) या छोटी दिवाली(Choti-Diwali)मनाते है।

इस साल छोटी दिवाली आज की तिथि को लेकर लोगों के बीच खासा संशय बना हुआ है कि छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी कब(Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-kab-hai)है 11 नवंबर या फिर 12 नवबंर?

तो चलिए आज आपका कंफ्यूजन दूर करके छोटी दिवाली की सटीक तिथि और यम दीपक जलाने का शुभ समय(Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay)व पूजा विधि बताते है।

नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली आज, 11 नवंबर 2023,शनिवार से शुरू है और यह अगले दिन 12 नवंबर,रविवार तक चलेगी।

छोटी दिवाली को ही नरक चतुर्दशी,काली चौदस,रूप चौदस या नरक चौदस भी कहा जाता है।

पुराणों में मान्यता है कि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और 16 हजार महिलाओं को उसके बंधन से मुक्त किया था।

इस खुशी में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को दिएं जलाकर खुशियां मनाई जाती है। नरकासुर का वध किए जाने से ही इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है।

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज के नाम का एक दिया जलाया जाता(Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay)है। ताकि परिवार में किसी को अकाल मृत्यु का भय न रहें।

इसलिए छोटी दिवाली के दिन यमराज और श्रीकृष्ण की पूजा विधिवत की जाती है।

इस दिन मां काली और हनुमान जी की भी पूजा होती है। नकारात्मकता और संकटों से बचाने के लिए हनुमान जी(Hanuman Ji) और मां काली(Maa Kaali)की पूजा नरक चतुर्दशी के दिन की जाती है।

इसलिए इस दिन को काली चौदस और रूप चौदस भी कहा जाता है।

शाम के समय यम के नाम का दिया घर की दक्षिण दिशा में बाहर जलाया जाता है और विधिवत पूजा की जाती है।

छोटी दिवाली पर दीएं जलाकर घर और आंगन में रोशनी की जाती है और परिवार में सभी रोग मुक्त रहें व अकाल मृत्यु का भय न रहें इसके लिए यम का दीपक जलाया जाता है।

इस दीपक को शुभ मुहूर्त में जलाने से परिवार और परिजनों पर आ रहे संकट टल जाते है और उनपर से अकाल मृत्यु का भय भी समाप्त हो जाता है।

तो चलिए बताते है छोटी दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त,यम दीपक जलाने का समय और हनुमान जी व मां काली की पूजा का शुभ मुहूर्त(Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay)व विधि।

Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay-Kali-chaudas-Hanuman-Puja-time-vidhi
नरक चतुर्दशी 2023 पर यम दीपक कब जलाएं

 

 

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 2023 की तिथि और समय-Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-time

छोटी दिवाली-11 नवंबर2023-दिन- शनिवार 

नरक चतुर्दशी प्रारंभ- 11 नवंबर शनिवार को 1 बजकर 59 मिनट से 

चतुर्दशी तिथि का समापन-12 नवंबर रविवार को दोपहर के 2 बजकर 45 मिनट तक.

छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के लिए प्रदोष काल 11 नवंबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए छोटी दिवाली 11 नवंबर को मनाई जा रहीहै।

ऐसे में जो लोग मां काली, हनुमान जी और यम देवता की पूजा करते हैं वे 11 नवंबर को नरक चतुर्थी यानी छोटी दिवाली का पर्व मनाएं।

वहीं नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के दिन रूप निखारा जाता है, जिसके लिए प्रात: काल यानी सूर्योदय से पूर्व स्नान की परंपरा है।लेकिन उदया तिथि को देखते हुए कुछ लोग नरक चतुर्दशी 12 नवंबर को मानाएंगे। इसी दिन बड़ी दिवाली(Badi Diwali 2023) भी है।

काली चौदस और हनुमान जयंती एक ही दिन आते है।

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन ही हनुमान जी और मां काली की पूजा देर रात में की जाती है ताकि सभी प्रकार की नकारात्मकताओं,प्रेत-बाधाओं से मुक्ति मिल जाएं।

दरअसल,काली चौदस की रात में बुरी शक्तियां बहुत प्रबल होती है। इनसे बचाव व सुरक्षा के लिए हनुमान जी और मां काली की पूजा की जाती है।

इनकी पूजा से सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है और शक्ति व बल में वृद्धि होती है।

छोटी दिवाली/नरक चतुर्दशी 2023 पर यम का दीपक जलाने का समय-Yam-deepak-Jalane-ka-samay

नरक चतुर्दशी पर प्रदोष काल में यम दीपक जलाया जाता है, इसलिए 11 नवंबर को यम दीपक जलाया जाएगा।

छोटी दिवाली/नरक चौदस/नरक चतुर्दशी/काली चौदस 11 नवंबर को है। इस दिन यम का दीपक शाम 05 बजकर 40 से शाम 07 बजकर 36 मिनट तक जलाया जा सकता है।

यम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय भी मिट जाता है।

आज शनिवार, 11 नवंबर को 05 बजकर 31 मिनट पर सूर्यास्त होगा,इसके साथ ही प्रदोष काल शुरू हो जाएगा और फिर आप शाम 05 बजकर 40 से यम का दीपक जला सकते(Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay)है।

 

धनतेरस,दिवाली,नव-वर्ष,गोर्वधन पूजा,भाई दूज की जानें सटीक तारीख-शुभमुहूर्त

 

नरक चतुर्दशी 2023 की पूजा विधि-Narak Chaturdashi Puja vidhi

  • नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके साफ कपड़े पहन लें।
  • नरक चतुर्दशी के दिन यमराज, श्री कृष्ण, काली माता, भगवान शिव, हनुमान जी और विष्णु जी के वामन रूप की विशेष पूजा की जाती है।
  • घर के ईशान कोण में इन सभी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित करके विधि पूर्वक पूजन करें।
  • देवताओं के सामने धूप दीप जलाएं, कुमकुम का तिलक लगाएं और मंत्रों का जाप करें।

 

 

 

रूप चौदस पर अभ्यंग स्नान का समय  

नरक चतुर्दशी के दिन को ही रूप चौदस भी कहते है। इस दिन अभ्यंग स्नान प्रात:काल किया जाता है। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी या रूप चौदस की उदया तिथि रविवार, 12 नवंबर को प्राप्त हो रही है।

अभ्यंग स्नान के लिए उदया तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती है।

इसी दिन रूप निखारने के लिए उदया तिथि में उबटन लगाकर स्नान किया जाएगा। 

12 नवंबर 2023 को अभ्यंग स्नान का समय सुबह 05 बजकर 28 मिनट से 06 बजकर 41 मिनट तक है।

नरक चतुर्दशी पर सूर्योदय के पूर्व शरीर पर उबटन लगाकर स्नान करने की प्रक्रिया को अभ्यंग स्नान कहा जाता है।

 

 

 

काली चौदस 2023 की पूजा का मुहूर्त

नरक चतुर्दशी पर मां काली की पूजा रात में करते हैं। काली चौदस की पूजा का समय 11 नवंबर को है। इस दिन पूजा का मुहूर्त रात 11 बजकर 45 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है।

 

 

 

हनुमान पूजा 2023 मुहूर्त

नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी की भी पूजा करने की परंपरा है। इस साल नरक चतुर्दशी पर हनुमान पूजा 11 नवंबर को रात में होगी। हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 45 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है।

Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay

 

नरक चतुर्दशी का महत्व

नरक चतुर्दशी के दिन यम देवता का पूजन अकाल मृत्यु से मुक्ति के लिए किया जाता है।
वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का बध किया था। साथ ही इस दिन उबटन लगाकर स्नान किया जाता है, इसलिए इसे रूप चौदस भी कहा जाता है।

नरक चतुर्दशी पर दीपदान की विधि-Narak-Chaturdashi-2023 Deepdaan Vidhi

  • नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के नाम से दीपक जलाएं और इसे दक्षिण दिशा में रखें।

 

  • मान्यता है कि यम के नाम का यह दीपक जलाने से पाप नष्ट होते हैं।

 

  • दक्षिण दिशा पितरों की दिशा मानी जाती है। ऐसे में इस दिशा में दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

 

  • यमराज के लिए तेल का चौमुखा दीपक जलाते हैं और उसे घर से दक्षिण दिशा में रखते हैं।

 

  • कई स्थानों पर यम के दीपक को नाली के पास या फिर घर के मुख्य द्वार के पास दक्षिण दिशा में रखते हैं।

 

  • साथ ही नरक चतुर्दशी के दिन अपने घर के बाहर भी कम से कम 5 या 7 दीपक जलाएं।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं.Samaydhara.com इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
Choti-Diwali-2023-or-Narak-Chaturdashi-date-Yam-deepak-Jalane-ka-samay

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button