क्या आपने बीमा ख़रीदा..? जाने क्या है इसके फायदे
लाइफ में Insurance कितना जरुरी है इसकी कीमत का पता वक्त आने पर ही चलता है, जानियें क्यों बीमा है जरुरी
did-you-buy-insurance know-what-beema-benefits
नई दिल्ली : आप लोगों में से कितने लोगों के पास बीमा(Insurance) है l
शायद बहुत लोगों के पास होगा और बहुत लोगों के पास नहीं l आप में से कई लोगों को इंश्योरेंस ऑफिस से मिला होगा l
बहुत लोगों को उनके किसी रिश्तेदार या दोस्त जो बीमा एजेंट(Insurance Agent) है उन्होंने दिया होगा l
पर क्या आप लोगों में से किसी को पता है कि इंश्योरेंस के फायदे क्या है l जवाब भी होंगे हाँ सबको पता है l
यह मरने पर हमारे परिवार के काम आता है , या दुर्घटना होने पर काम आता है l आदि-आदि l
पर दोस्तों बीमा होना जरुरी नहीं उससे ज्यादा जरुरी है सही बीमा होना l जो हर समय आपकी सुरक्षा करें l
मेरे कई दोस्त है जिन्हें उनके ऑफिस से बीमा मिला है और वह उनको लेकर खुश है l
क्या आप भी ऑनलाइन Car Insurance लेना चाहते है
पर जब बुढ़ापा आता है रिटायरमेंट आता है तब बीमा की सही कीमत पता चलती है l
did-you-buy-insurance know-what-beema-benefits
इसलिए जब भी बीमा खरीदों उसके फायदे और नुकसान का अच्छी तरह से पता कर लो l
दोस्तों बीमा(Insurance) कोई भी हो जैसे
- Property Insurance.
- Marine Insurance.
- Fire Insurance.
- Liability Insurance.
- Guarantee Insurance.
- Social Insurance.
- जीवन बीमा (Life Insurance)
- दुर्घटना बीमा (Accident Insurance)
- हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)
- या फिर कार इंश्योरेंस (Car Insurance)
बीमा(Insurance) कोई भी हो उसकी जानकारी अच्छी तरह से ले लोl
यही जानकारी आपकी जिंदगी सच में रक्षा करेगी l
उदाहरण के तौर पर मेरे एक दोस्त के पापा को उसके ऑफिस से एक नोटिस मिला की अगर
उन्होंने अपनी बीमा की रसीद दो दिन में जमा नहीं करवाई तो उसे अगले दो महीने तक का वेतन नहीं मिलेगा l
ऑफिस वाले उसे बार-बार बीमा करने के लिए कह रहे थे l
did-you-buy-insurance know-what-beema-benefits
इन सब से परेशान हो मेरे दोस्त अमर के पापा ने बीमा एजेंट से तुरंत एक पालिसी देने को कहा।
शर्त यही थी कि रसीद एक-दो दिन में मिल जानी चाहिए। अब करीब बीस साल बाद जब वह रिटायर्ड हुए।
उन्हें बीमा कंपनी से सिर्फ 60,000 रुपए की रकम मिली। अमर ने हिसाब लगाया कि पिछले दो दशकों में उसके पापा ने दो लाख रुपए भर चुका थे।
फिर यह क्या हुआ ?
अमर ने पूरी रिसर्च की और पाया किया कि उसके पापा ने मनी बैक स्कीम खरीदी थी,
जिसने उन्हें हर पांच साल में 50,000 रुपए वापस किए। क्या अमर के पापा ने इस धन का इस्तेमाल अपनी सेवानिवृत्ति में किया ?
अमर के पापा इसी प्रीमियम में बेहतर बीमा कवर की योजना को खरीद सकते थे। अब अतीत तो बदला नहीं जा सकता।
इसलिए जब भी बीमा(Insurance) ले हर चीज की जांच-पड़ताल अवश्य करें l
did-you-buy-insurance know-what-beema-benefits
- याद रखें बीमा अवश्य करें l यह आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है l
- हमारी लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है, जीवन स्थिर नहीं है। अपने बीमा कवर की भी समीक्षा करते रहिए।
- इस भरोसे नहीं रहे कि जहाँ आप काम कर रहे है वहां बीमा हो गया है l हम सुरक्षित है l याद रखियें नौकरी और छोकरी स्थायी नहीं होती l
- हमेशा अपने आने वाले कल को ध्यान में रखकर Insurance ले l कल का कोई भरोसा नहीं और हाँ अपनी माली हालात को ध्यान में रखकर ही बीमा खरीदें क्यों कि कल क्या होगा यह आप से अच्छा कोई नहीं जानता l
- किसी भी बीमा policy के छुपे हुए चार्ज व राइडर पर जरुर ध्यान दे l जैसे आपकी बीमा में सब कुछ कवर किया है की नहीं, जैसे हेल्थ इंश्योरेंस में आपकी सेहत से जुड़ीं हर एक चीज को कवर किया है या नहीं l कौन-कौन से बीमारी इसमें कवर हुई है आदि l
- Tax से बचने के लिए बीमा एक बेहद ही अच्छा आप्शन है l इसका इस्तेमाल जरुर करें l
- बीमा आपके एक अच्छा व भरोसे वाला investment भी हो सकता है l
did-you-buy-insurance know-what-beema-benefits