
Saree-draping-styles-of-Deepika-Padukone
नई दिल्ली:आजकल देश में फेस्टिव सीजन(Festive season)चल रहा है।
बात चाहें हरतालिका तीज की हो या फिर गणेश चतुर्थी,करवां चौथ(Karwa-chaturathi) और दिवाली(Diwali)की,हर कोई चाहता है कि फेस्टिव सीजन में उसका लुक सबसे जुदा और सबसे खास हो।
फेस्टिव सीजन में मॉर्डन और ट्रेडिशन का तड़का लगाने के लिए साड़ी(Saree)सबसे परफेक्ट आउटफिट है।
यूं तो साड़ी ट्रेडिशनल ड्रेस है लेकिन आजकल इसे भी एक्सपेरिमेंटल बना दिया गया है।
अब बात चाहें फेस्टिव सीजन की हो,किसी पार्टी या शादी की…एक परफेक्ट लुक तभी बनता है जब आप फैशनेबल साड़ी(Saree-draping-styles) पहनते है।
इसके लिए कई लोग बॉलिवुड(Bollywood) सेलेब्स से फैशन टिप्स लेते है और फिर उन्हें ही फॉलो करते है।अगर आप भी उनमें से एक है तो हम लाएं है खास आपके लिए दीपिका पादुकोण के फैशन टिप्स।
बॉलिवुड सेलेब्स में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)की खूबसूरती और फैशन सेंस का जवाब नहीं।
दीपिका पादुकोण सिर्फ मॉर्डन ड्रेसेज में ही नहीं बल्कि साड़ी में भी गजब की खूबसूरत लगती है।
अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपना प्लेटेड साड़ी लुक सोशल मीडिया पर शेयर(Saree-draping-styles-of-Deepika-Padukone)किया है।
साड़ी पहनने की शौकिन महिलाएं इस लुक को फॉलो करके खुद को सबसे अलग दिखा सकती है।
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)ने यलो कलर की स्टाइलिश साड़ी में अपने एक से बढ़कर स्टाइल को शेयर किया है।
आप उनकी फोटोज से साड़ी के लिए फैशन टिप्स(fashion-tips) ले सकती है।
दीपिका पादुकोण का यलो साड़ी लुक न सिर्फ फैंस को दीवाना बना रहा है,बल्कि आप भी इसे कैरी करके अपने लिए कई दीवाने खड़े कर सकती है।
मौसम का मिजाज आजकल बदलता रहता है। ऐसे में मौसम के अनुसार साड़ी का सेलेक्शन आप कर सकती है।
जहां तक दीपिका पादुकोण की बात है जो उनका जो साड़ी लुक वायरल हो रहा है,उसमें दीपिका पादुकोण ने यलो और ब्लू कलर की दिल छू लेने वाली साड़ी कैरी की है,जिसे डिजाइनर पायल खंडेलवाल ने डिजाइन किया है।
इस साड़ी के साथ ब्राइट यलो कल के स्लीवलेस ब्लाउज ने दीपिका की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए है और साड़ी को पूरी तरह इन्हैंस कर रहा है।लाइट जूलरी ने साड़ी के लुक को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
इस साड़ी लुक के साथ दीपिका पादुकोण ने अदाएं दिखाते हुए स्काई ब्लू कलर के ईयररिंग्स कैरी किए थे।
तो वहीं, हेयर स्टाइल में मैसी बन और मिनिमल मेकअप ने दीपिका के स्टाइल और लुक को और बढ़ा दिया है।
इस फेस्टिव और पार्टी सीजन में आप दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)का लुक फॉलो करके,
उभरते कलर्स का सेलेक्शन कर(Saree-draping-styles-of-Deepika-Padukone) सकती है और जहां तक मेकअप की बात है तो उसे आप अपने लुक के मुताबिक ही रखें।
मौजदा समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और फैशनेबल साड़ियां उपलब्ध है,जोकि औरतों की फर्स्ट च्वाइस बनी हुई है।
Saree-draping-styles-of-Deepika-Padukone