breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

Ganesh Chaturthi : लालबाग के राजा का Big-B ने किया वीडियो शेयर, जाने गाइडलाइंस

Ganesh Utsav : के लिए BMC ने जारी किए गाइडलाइंस, जाने कैसे और कब आप कर सकेंगे लाल बाग़ के राजा के दर्शन

Ganesh Chaturthi 2021 Ganeshotsav how to take darshan of Lalbaugcha Raja

मुंबई (समयधारा) : Ganesh Chaturthi 2021 की सभी गणेश भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं l 

भगवान गणेश (Lord Ganesha) के भक्तों के लिए खुशखबरी भी है और थोड़ी मायूसी भी l

बढ़ते कोरोना महामारी के कारण इस बार सार्वजानिक गणेशोत्सव पर भीड़ के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है l

पर मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल (Lalbaugcha Raja Ganeshostsav Mandal)

इस साल पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने के लिए तैयार है।

गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2021) शुरू होने से पहले लालबागचा राजा विराजमान हो चुके हैं।

इस बार 10 सितंबर 2021 से गणेशोत्सव का त्योहार शुरू होने जा रहा है।

गणेश चतुर्थी पर पढ़े यह चमत्कारी-अलौकिक-शक्तिशाली मंत्र, छप्पर फाड़ बरसेगा धन

गणेश चतुर्थी पर पढ़े यह चमत्कारी-अलौकिक-शक्तिशाली मंत्र, छप्पर फाड़ बरसेगा धन

लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) ने बुधवार को भक्तों को अपना पहला दर्शन दे दिया।

Ganesh Chaturthi 2021 Ganeshotsav how to take darshan of Lalbaugcha Raja

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भगवान गणेश के पहले दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।

हालांकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से भक्तों की कोई लंबी कतार नहीं लगेगी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शुक्रवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं,

Ganesh Chaturthi 2021 Ganeshotsav how to take darshan of Lalbaugcha Raja

जिसके तहत सार्वजनिक पंडालों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Ganesh Chaturthi 2021:10 सितंबर है गणेश चतुर्थी,इस शुभ मुहूर्त में गणपति लाएं घर

Ganesh Chaturthi 2021:10 सितंबर है गणेश चतुर्थी,इस शुभ मुहूर्त में गणपति लाएं घर

इसके अलावा समारोह के दौरान जुलूस में भाग लेने वालों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है।

बीएमसी ने मंगलवार को यह नए दिशा-निर्देश जारी किए जिसके मुताबिक सार्वजनिक पंडालों में मूर्ति लाने और विसर्जन के लिए ले जाते समय 10 से अधिक लोग मौजूद नहीं होंगे।

घर में मूर्ति लाने और विसर्जन के लिए ले जाते समय अधिकतम 5 लोग ही मौजूद रहेंगे।

नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।

Ganesh Chaturthi 2021 Ganeshotsav how to take darshan of Lalbaugcha Raja

इसके अलावा उत्सव के दौरान जुलूस में भाग लेने वालों को अनिवार्य रूप से

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेनी होगी और दूसरी डोज लिए हुए 15 दिन से अधिक समय होना चाहिए।

गणेश चतुर्थी : जानियें गणपति की स्थापना को क्यों माना जाता है खुशहाली का प्रतिक

गणेश चतुर्थी : जानियें गणपति की स्थापना को क्यों माना जाता है खुशहाली का प्रतिक

कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी और महामारी की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर,

बीएमसी ने सार्वजनिक गणपति पंडालों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है

और नागरिकों से त्योहार सादगी से मनाने की अपील भी की है।

मुंबई नगर निकाय ने कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को सार्वजनिक पंडालों में दर्शन करने से मना किया गया है।

यह निर्णय लिया गया है कि गणेशोत्सव मंडल श्रद्धालुओं को केबल नेटवर्क,

वेबसाइट, फेसबुक या (अन्य) सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शन की सुविधा प्रदान करें।

गणेशोत्सव 2021 पर फिर कोरोना की मार,2/4 फुट से ज्यादा ऊंची मूर्ति नहीं

गणेशोत्सव 2021 पर फिर कोरोना की मार,2/4 फुट से ज्यादा ऊंची मूर्ति नहीं

बीएमसी ने घर में स्थापित किए जाने वाले गणपति की मूर्तियों की ऊंचाई 2 फुट जबकि सार्वजनिक मंडलों के लिए 4 फुट तक सीमित कर दी है।

बीएमसी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता,

महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button