breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

सावधान..!!! Holi पर आपने भी गुजिया खरीद लिया.. हाँ या नहीं..? तो आगे क्या..?

Alert..! बाजार से खरीदा हुआ गुजिया कही आपको कर न दे बीमार..!!

holi special : how to buy good quality gujiya  bazar ka gujiya 

नईं दिल्ली, (समयधारा) : हर बार की तरह इस बार भी होली का त्यौहार आया है l

और हर बार की तरह ही हम इस बार भी रंगों के साथ-साथ गुजिया भी खायेंगे l 

ऐसे तो होली रंगों का ही त्यौहार है l पर होली में जितना महत्व रंगों का है,

उतना ही महत्व होली पर बनने वाली गुजिया का भी है। यह गुजिया रंगों में घुले मिठास का प्रतीक है l

अगर आपने गुजिया खरीद लिया है तो आगे क्या करना है l और अगर नहीं खरीदा है तो क्या करना है l

Happy Holi 2023:गालों पर गुलाल,पानी की बौछार मुबारक हो होली का त्यौहार,भेजें ऐसे Holi Quotes,Hindi Shyari

Happy Holi 2023:गालों पर गुलाल,पानी की बौछार मुबारक हो होली का त्यौहार,भेजें ऐसे Holi Quotes,Hindi Shyari

पहले हम आपको बता रहे हैं कि यदि आप भी बाजार जाकर गुजिया खरीदने का मन बना रहे हैं,

तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं।

  • दाम नहीं नाम पर जाएं
  • गंदगी से खुद को बचाना है
  • दस्ताने पहने हैं कि नहीं
  • ऐसे करें सामान की परख
  • पुराना तो नहीं है खोया

holi special : how to buy good quality gujiya  bazar ka gujiya 

Holi Jokes-दारू लाने का शुभ समय-7.03.2023 को 2 से 4 बजे तक उत्तम और 5 बजे से 9 बजे अति उत्तम

Holi Jokes-दारू लाने का शुभ समय-7.03.2023 को 2 से 4 बजे तक उत्तम और 5 बजे से 9 बजे अति उत्तम

दाम नहीं नाम पर जाएं

अमूमन हम सोचते हैं कि मेहमानों को देने वाली गुजिया अगर सस्ती मिल जाए तो क्या बात है, 

लेकिन इस बार ऐसी सोच के साथ गुजिया न खरीदें बल्कि होली का जश्न मनाने के लिए ताजा

और बिना मिलावट वाला गुझिया लाइसेंस प्राप्त दुकान से ही खरीदें। फिर भले ही उस लाइसेंस प्राप्त दुकान की गुजिया महंगी ही क्यों न हो।

कुछ मिठाई की दुकानें अपने गुजिया को ‘शुद्ध’ घी में तले गुजिया के रूप में प्रचारित करती हैं, 

जबकि यह मिलावटी वनस्पति (डालडा) या रिफाइन तेल में तला हुआ हो सकता है, 

इसलिए लाइसेंस प्राप्त विश्वसनीय दुकान से ही गुजिया खरीदें।

Alert..! #Holi पर भूलकर पर भी न करें यह 5 काम..! सास-बहू सावधान.!!

Alert..! #Holi पर भूलकर पर भी न करें यह 5 काम..! सास-बहू सावधान.!!

इसलिए इस होली खुद से वादा करें कि चंद रुपये बचाने के चक्कर में आप न तो अपने परिवार और न ही अपने रिश्तेदारों की सेहत के साथ कोई समझौता करेंगी।

गंदगी से खुद को बचाना है

होली के समय यदि आप बाजार में जाते हैं तो उस दौरान सबसे ज्यादा मक्खी और गंदगी यदि कहीं दिखती हैं तो वह मिठाइयों की दुकान पर ही होती है।

कारण है काम ज्यादा और लोग कम। इन दिनों मिठादयों की दुकानों पर लोगों के पास काम ज्यादा होता है

जिसके कारण सफाई पर उनका ध्यान जाता ही नहीं है। इसलिए गुजिया खरीदते समय यह भी ध्यान रखें कि,

दुकान स्वच्छता के मानक पर खरा उतरता है कि नहीं और उसे शोकेस के अंदर उचित तरीके से रखा गया है कि नहीं।

#Holi #Colors से आपकी कार हो गयी है खराब..? इन आसान तरीकों से पाए समाधान

#Holi #Colors से आपकी कार हो गयी है खराब..? इन आसान तरीकों से पाए समाधान

 

यदि गुजिया को शोकेस के अंदर नहीं रखा है तो उस पर न जाने कितनी मक्खियों के अंडे

और उनकी गंदगी पड़ी रहती है जो आपको सिवाय बीमार बनाने के और कुछ नहीं करती।

दस्ताने पहने हैं कि नहीं

दुकानदार या दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी साफ कपड़े पहने होने चाहिए

और गुझिया देते समय वे दस्ताने जरूर पहने होने चाहिए और उन्हें आंख, शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूना या छींकना नहीं चाहिए।

यदि किसी दुकानदार ने दस्ताने नहीं पहने हैं और वह अपने हाथों से मिठाई बांट रहा है,

तो समझ लीजिए कि जिन हाथों से वह मिठाई बांट रहा है उन्हीं हाथों से वह आपके परिवार के लिए अनेकों बीमारियां भी मिठाई के साथ मुक्त में दे रहा है।

ऐसे करें सामान की परख (holi special : how to buy good quality gujiya  bazar ka gujiya)

अगर आपको गुजिया घर पर बनाना है तो स्टार्च की मौजूदगी की जांच के लिए खोया की परख जरूर कर लें।

त्यौहार के दिनों में अमूमन बाजार में नकली खोया मिलता है। इसलिए उसकी परख करना जरूरी है।

खोए की थोड़ी सी मात्रा खरीदकर घर पर उसे पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर इसमें दो बूंद आयोडिन मिला दें,

अगर यह नीला पड़ जाता है तो फिर इसका मतलब यह कि स्टार्च के साथ मिलावटी खोया है।

ध्यान रखें कि गुजिया बनाने के लिए उसी सामान का उपयोग करें जो असली हो और हेल्दी भी।

पुराना तो नहीं है खोया

त्यौहार के दिनों में खोए की भारी मांग के मद्देनजर कई विक्रेता पहले से ही खोया बनाकर रख लेते हैं, 

जबकि खोया एक निश्चित अवधि तक ही सुरक्षित रह सकता है और अगर इसे सही तापमान में उचित प्रकार से नहीं रखा गया है

तो इसमें हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं, इसलिए खोए से अगर खराब, बासी महक आ रही है तो बिल्कुल नहीं खरीदें।  

holi special : how to buy good quality gujiya  bazar ka gujiya   

और अब अगर आपने गुजिया खरीद लिया है तो क्या करना है l

सबसे पहले ख़रीदे हुए गुजिया को सूंघ कर देखें कही उसमे से बदबू तो नहीं आ रही है l वही वह कही अधिक दिनों से बनाया हुआ गुजिया तो नहीं है l

क्योंकिः इसमें पड़ने वाला असली खोया  ज्यादा दिनों तक फ्रेश नहीं रहता l इसलिए इसमें बदबू आ सकती है l

इसके बाद देखें कही इसको अच्छा स्वाद या दिखाने के लिए कही इसमें कलर का तो इस्तेमाल नहीं किया गया है l

अगर आपने गुजिया पहले खाएं है तो आप इसे तुरंत पहचान लेंगे और अगर पहली बार खा रहें है तो हमने उसकी क्वालिटी को चेक करने के तरीके बताएं है l

अगर आप लोकल  दुकानों में से कही से गुजिया ले रहे है तो क्वालिटी व बेचने वाले दूकान की विश्वसनीयता  अवश्य चेक कर ले l  

गुजियों की मिठास जैसे ही यह होली भी आपकी जिंदगी में रंगबिरंगी खुशियों लेकर आयें l

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button