19 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन, किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं कीजिए
सोमवार, 19 मार्च 2018 राशिफल :
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
दिन के प्रारंभ में आप मानसिक दुविधाओं में खोए हुए रहेंगे। अन्य लोगों के साथ आप जिद्दी व्यवहार छोड़ देंगे और समाधानकारी व्यवहार अपनाएंगे। अपनी मधुरवाणी और भाषा से आप किसी को भी मना सकेंगे। नए कार्य का प्रारंभ न करने की गणेशजी सलाह देते हैं।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
गणेशजीकी कृपा से आप आज दांपत्यजीवन को विशेषरुप से मना सकेंगे और उसके सुख का भी अनुभव कर सकेंगे। परिवारजनों के साथ सामाजिक समारोह में समाविष्य होंगे। छोटे से प्रवास का भी योग है। मध्याहन के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। मानसिकरुप से कुछ व्यग्रता का भी अनुभव करेंगे।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आपका दिन प्रातःकाल में पारिवारिक तथा व्यावसायिक क्षेत्र में लाभदायी समय है। स्त्रीवर्ग से लाभ होने का भी योग हैं। प्रियपात्र से भेंट होगी। मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद आपके मन में विविध प्रकार की चिंताएं उठेंगी।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आज ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आप जो भी काम करेंगे उससे कुछ न कुछ फायदा तो मिलेगा ही। काम से आपको पैसा मिलेगा। सिंह राशि वालो को अपने माँ पिताजी की हैल्थ का ध्यान रखना चाहिए।
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। कला के क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढे़गी। मित्रों से हुई भेंट से आनंद होगा। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
ऐसे कामों की योजना बनाना और काम निपटाने का भी समय है जिससे धन लाभ हो सकता है । किसी तरह के निवेश की योजना भी बन सकती है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज के दिन दुर्घटना एवं शल्यचिकित्सा से संभलकर चलने की सलाह देते हैं। आनंद-प्रमोद के पीछे आप अधिक खर्च करेंगे। आरोग्य में विशेषकर पेट के व्याधि से समस्या होगी। आज आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज का आपका दिन मध्यम फलदायी होगा। सुख और संतोष का अनुभव होगा। परिवारजनों के साथ आनंदपूर्ण दिन संपन्न होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आप को लाभ की प्राप्ति होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा ।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं कीजिए। अच्छे लोगों से भेंट होगी, जो आपके हितचिंतक रहेंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज कार्य की गति बढ़ेगी। यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता मिलने से हर्ष होगा, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों।
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)