Kharmas 2022:मांगलिक कार्यों पर लगी रोक,शुरु हो चुका है खरमास;करें इन चीजों का दान लक्ष्मी होगी मेहरबान
खरमास का भी खास महत्व होता है। चूंकि भले ही इसमें आप शुभ काम नहीं कर सकते लेकिन पूजा,दान और स्नान से आपको मोक्ष,सुख-शांति और धन-संपदा जरुर मिल जाती है।
Kharmas-2022-begins-16-Dec-2022-kharmas-mein-kare-en-cheejo-ka-daan-lakshami-hogi-mehrbaan
नई दिल्ली:सभी शुभ और मांगलिक कार्यों हिंदू धर्म में तिथि और मुहूर्त के हिसाब से किए जाते है।लेकिन अब खरमास(Kharmas)शुरू हो चुका है,जिसमें किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य को करना वर्जित माना जाता है।
खरमास का भी खास महत्व होता है। चूंकि भले ही इसमें आप शुभ काम नहीं कर सकते लेकिन पूजा,दान और स्नान से आपको मोक्ष,सुख-शांति और धन-संपदा जरुर मिल जाती(kharmas-mein-kare-en-cheejo-ka-daan-lakshami-hogi-mehrbaan)है।
हिंदू पंचागानुसार,खरमास(Kharmas 2022)का आरंभ शुक्रवार,16 दिसंबर 2022 से हो गया(Kharmas-2022-begins-16-Dec-2022)है।
दरअसल,जब सूर्य देव(Surya Dev)धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास प्रारंभ हो जाता है,इसे धनु संक्रांति भी कहते है।खरमास के दौरान सूर्य की चाल धीमी हो जाती है। जिस कारण कई शुभ कार्यों पर रोक भी लग जाती है।
हिंदू धर्म के पंचागानुसार,सूर्य धनु राशि में 16 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर प्रवेश कर चुके(Kharmas-2022-begins-16-Dec-2022)हैं और वे यहां पर 14 जनवरी 2023 दिन रविवार को रात 08 बजकर 57 मिनट तक(Kharmas-2022-Ends-14-Jan-2023)रहेंगे।
तत्पश्चात धनु राशि से निकल कर शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर में प्रवेश करेंगे और मकर संक्रांति की शुरुआत होगी,जिसके साथ सभी शुभ और मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाएंगी।
Nirjala Ekadashi 2022:इस महीने 2 दिन पड़ रही है निर्जला एकादशी,जानें कब रखा जाएगा व्रत?
Kharmas-2022-begins-16-Dec-2022-kharmas-mein-kare-en-cheejo-ka-daan-lakshami-hogi-mehrbaan
खरमास 2022 के टोटके | Kharmas Ke Totke
खरमास में भले ही मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है, लेकिन इस अवधि में की गई पूजा-पाठ करने से कई गुणा अधिक लाभ प्राप्त होता है.
आपको बता दें कि खरमास में सफला एकादशी(Saphala-Ekadashi-2022) का व्रत 19 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा।
एकादशी(Ekadashi)का व्रत पाप कर्मों से मुक्ति दिलाता है, सफला एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु का दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें।
ये उपाय धन प्राप्ति के लिए बहुत फलदायी साबित होता है।
Kharmas-2022-begins-16-Dec-2022-kharmas-mein-kare-en-cheejo-ka-daan-lakshami-hogi-mehrbaan
Shadi-Vivah Muhurat 2023:नववर्ष 2023 में कब-कब है शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त जानें यहां
आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ
खरमास के महीने में हर रोज सूर्य पूजा करना और आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है।
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए सूर्य देवता को अर्घ्य जरूर दें।
इस दौरान ऊं भास्कराय नम: मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और मान-सम्मान बढ़ेगा।
Kharmas-2022-begins-16-Dec-2022-kharmas-mein-kare-en-cheejo-ka-daan-lakshami-hogi-mehrbaan
खरमास में इन चीजों का करें दान लक्ष्मी होंगी मेहरबान । Kharmas-mein-kare-en-cheejo-ka-daan-lakshami-hogi-mehrbaan
-प्रतिपदा तिथि – घी से भरा चांदी का पात्र दान करें, ये मानसिक शांति प्रदान करता है।
-द्वितीया – द्वितीया तिथि पर कांसे का पात्र दान करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती।
-तृतीया तिथि – सुख-शांति के लिए तृतीया तिथि पर चने का दान करना अच्छा होता है।
-चतुर्थी तिथि – वैवाहिक जीवन में क्लेश से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दिन जरुरतमंदों को खारक का दान करें।
-पंचमी तिथि – गुड़ का दान व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि लाता है. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं।
-षष्ठी तिथि – इस दिन किसी गरीब या जरुरतमंदों की चिकित्सा संबंधी मदद करें। दवाईयों का दान या फिर इलाज में सामर्थ्य अनुसार मदद व्यक्ति को स्वास्थ लाभ प्रदान करती है।
-सप्तमी तिथि – शैक्षिक और बौधिक विकास के लिए सप्तमी तिथि पर लाल चंदन का दान करना शुभ होगा।
-अष्टमी तिथि – इस दिन तांबे का दान करने से व्यक्ति को शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है और पराक्रम बढ़ता है।
नवमी तिथि – लंबे समय से अटके काम को सफल बनाने के लिए इस दिन केसर दान करें. बिना रुकावट के कार्य पूर्ण हो जाएगा।
दशमी तिथि – दशमी पर कस्तूरी का दान करने से संतान संबंधी हर समस्या का समाधान होता है।
एकादशी तिथि – एकादशी पर अन्न, वस्त्र और गोरोचन का दान व्यक्ति के पापों का नाश करता है।
-द्वादशी तिथि – इस दिन शंख का दान करने से धन का आगमन होता है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
-त्रयोदशी तिथि – विवाह की अड़चने दूर करने के लिए त्रयोदशी तिथि पर किसी मंदिर में घंटी दान करें।
-चतुर्दशी तिथि – इस तिथि पर रुद्राक्ष या सफेद मोती का दान पारिवारिक सुख प्रदान करता है।
-अमावस्या – अन्न, आटा, वस्त्र का दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
-पूर्णिमा – पूर्णिमा तिथि पर चांदी, चावल और दूध का दान करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी का वास होता है।
Kharmas-2022-begins-16-Dec-2022-kharmas-mein-kare-en-cheejo-ka-daan-lakshami-hogi-mehrbaan
(Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। समयधारा इसकी पुष्टि नहीं करता है।)