![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Mahashivratri puja upay, 100% guaranteed marriage
सभी आश्रमों में गृहस्थ आश्रम को सर्वश्रेष्ठ माना गया हैl हर धर्म में विवाह शादी को जीवन का सबसे महत्पूर्ण अनुष्ठान माना गया हैl
बिन शादी तो न तो मनुष्य ही संपूर्ण होता है और नहीं उनका वंश आगे बढ़ता हैl कई बार देखने में आता है कि
किसी किसी की शादी में बहुत सारे विध्न और बाधाएं आती हैl कईयों की तो काफी उम्र हो जाती है
और शादी नहीं हो पाती तो कईयों को मनोवांछित जीवनसाथी नहीं मिल पाता और शादी रुकी रह जाती हैl
ऐसे जातकों के लिए इस वर्ष की महाशिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैl
वर्ष 2019 की महाशिवरात्रि कई अद्भुत संयोग अपने साथ लेकर आ रहा हैl
इस वर्ष महाशिवरात्रि 04 मार्च को यानी सोमवार को आ रहा हैl सोमवार को भगवान शंकर का दिन माना जाता हैl
यह भी जानना चाहिए कि इसी दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ थाl
इस वजह से अपने मनोवांछित वर वधू से विवाह की कामना करने वालों को इस बार की महाशिवरात्रि में कुछ उपाय जरुर करने चाहिएl
इससे भगवान शंकर और माता पार्वती की आपके उपर असीम कृपा होगीl आपको मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त हो सकेगाl
![Mahashivratri,महाशिवरात्रि के दिन किए जाने वाले उपाय](/wp-content/uploads/2018/02/Mahashivratri-1-1-300x197.jpg)
महाशिवरात्रि के दिन किए जाने वाले उपाय
श्रीरामचरित मानस में माता पार्वती और भगवान शंकर के विवाह का पूरा वर्णन किया गया हैl
लड़का या लड़की जो भी विवाह को इच्छुक हैं, इस महाशिवरात्रि को प्रातःकाल उठकर इसका पाठ अवश्य करेंl
अगर पाठ करने में कोई परेशानी हो तो पाठ श्रवण भी किया जा सकता हैl
घर के आसपास के किसी शिव मंदिर में 24 घंटे के लिए देसी घी का दीपक प्रज्जवलित करेंl
दीपक को प्रज्जवलित करने से पूर्व इसे लेकर शिवलिंग की 11 परिक्रमा करें
और इसके बाद इसे मंदिर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें, जहां ये 24 घंटे तक जलता रह सकेl
बिल्व पत्र जिसे साधारण भाषा में बेलपत्र कहा जाता है, उसके 108 पत्ते इकट्ठा कर लेंl
महाशिवरात्रि के दिन सभी पर रोली से श्रीराम श्रीराम लिख कर उसे शिवलिंग पर अर्पित करेंl
महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व होता हैl अलग अलग लोग अलग-अलग भावना से
इस दिन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करते हैंl अगर आप विवाह की मनोकामना से रुद्राभिषेक करना चाहते हैं
तो गौमाता के दूध से रुद्राभिषेक करेंl
![इस महाशिवरात्रि को अपनाए ये उपाय, शत प्रतिशत शादी की गारंटी](/wp-content/uploads/2018/02/mahashivratri2-300x197.jpg)
भोलेनाथ अपने भक्तों की ज्यादा परीक्षा नहीं लेतेl वो जल्द ही अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैंl
वहीं माता पार्वती को भी शक्ति स्वरुपा देवी माना जाता हैl
वैसे तो दुर्गा सप्तशती का पाठ नवरात्र के मौके पर ही किया जाता है
लेकिन काफी कम ही लोग जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भगवान शिव
और माता पार्वती दोनों ही बेहद प्रसन्न होते हैंl
इन बातों का रखें खास ख्याल
इन सभी उपायों को करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको पूरे दिन का व्रत रखना होगाl
अगर आपका स्वास्थ्य इजाजत देता हो तो निर्जल व्रत रखने का ही प्रयास करेंl
अगर परेशानी हो तो फलाहार के साथ भी व्रत रख सकते हैंl
Mahashivratri puja upay, 100% guaranteed marriage