12 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शुक्रवार
Daily Horoscope 12th April 2024 - आज के दिन रिश्तेदारों से online मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।
Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 12th-April-2024 starsigns-zodiac-signs
12 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शुक्रवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का दिन आपके लिए खुशियों की नयी सौगात लेकर आया है l अपने काम पर ज़रा ध्यान दे l [परिवारजन का सहयोग आपको सफलता की नयी ऊँचाईयों पर ले जाएगा l लापरवाही न बरतें l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
सभी ग्रह सितारे आपके पक्ष के बने हुए है जिस काम में भी हाथ डालोगे उसमे सफलता और सिद्धि अवश्य ही मिलेगी। भोजन और वस्त्र लाभ होगा। आपके लिए आज का दिन इस माह का सबसे अच्छा दिन है अगर ऐसा कहू तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आपका दिन प्रातःकाल में पारिवारिक तथा व्यावसायिक क्षेत्र में लाभदायी समय है। स्त्रीवर्ग से लाभ होने का भी योग हैं। प्रियपात्र से भेंट होगी। मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद आपके मन में विविध प्रकार की चिंताएं उठेंगी।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 12th-April-2024 starsigns-zodiac-signs
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है। विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में आप न पड़ें। व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आज ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं। सब्र का बांध न टूटने दें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 12th-April-2024 starsigns-zodiac-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। किसी समस्या का हल आपके प्रयत्नों से निकलेगा। किसी अच्छे मित्र से भेंट होगी। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। रोमांस का मौसम है।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आपका दिन प्रातःकाल में पारिवारिक तथा व्यावसायिक क्षेत्र में लाभदायी समय है। स्त्रीवर्ग से लाभ होने का भी योग हैं। प्रियपात्र से भेंट होगी। मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद आपके मन में विविध प्रकार की चिंताएं उठेंगी।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज कार्य की गति बढ़ेगी। यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता मिलने से हर्ष होगा, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 12th-April-2024 starsigns-zodiac-signs
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। मुमकिन है कि आप उनके नज़रिए से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
रोमांस का मौसम है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी होंगी l आज क्रोध आने की बहुत ही ज्यादा संभावना है l गणेश जी की सेवा करने से मन प्रफुल्लित और आनंदमय रहेगा l अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें l कार्य में सफलता का योग है l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी। आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 12th-April-2024 starsigns-zodiac-signs
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)