astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 15th-April-2023 starsigns-zodiac-signs
15 अप्रैल राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, शनिवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज का दिन शुभफलदायी होगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। शरीर और मन से अस्वस्थ रहते हुए भी आप अपने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे। आर्थिक आयोजन भी बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। कार्यालय में सहकर्मचारीयों का सहयोग आपको मिलेगा।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है। अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज का दिन शुभफलदायी होगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। शरीर और मन से अस्वस्थ रहते हुए भी आप अपने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे। आर्थिक आयोजन भी बहुत अच्छी तरह से कर सकेंगे। कार्यालय में सहकर्मचारीयों का सहयोग आपको मिलेगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 15th-April-2023 starsigns-zodiac-signs
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आंखो के दर्द से व्यग्रता होगी। साथ में मानसिक चिंता भी रहेगी। वाणी पर संयम रखें। भ्रांति खड़ी न हो इसका भी ध्यान रखिएगा। आपकी आय और व्यय दोनों अधिक रहेंगे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 15th-April-2023 starsigns-zodiac-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज कोई झूठा आरोप लगे ऐसा दिन है इसलिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखे। आपके लिए आज का दिन विपरीत ही रहने वाला है। शांति से काम करे और किसी के बिच बचाव में न आये। किसी की वस्तु को सँभालने का भी जिम्मा आज अपने ऊपर न ले*
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं कीजिए। अच्छे लोगों से भेंट होगी, जो आपके हितचिंतक रहेंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
अपनी वाणी पर कंट्रोल करें l आपकी जुबां ही आपको ऊपर ले जायेगी या नीचे l यह आप पर निर्भर करता है की आप इसका उपयोग कैसे करते है l आज आपके लियें कोई खुशखबरी लेकर आयेगा l आपका मंगल हो l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 15th-April-2023 starsigns-zodiac-signs
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
कभी-कभी जो दिखता है वो नहीं होता और जो होता है वो दिखता नहीं है l कहते है हमेशा अपने आखं-कान-नाक तीनों को खुला रखना चाहियें l सावधानी बरतने से आपकी लाइफ में परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा l आज आपका दिन शुब हो यही गणेश जी से प्रार्थना करता हूँ l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज आपके जीवन में परिवर्तन आयेगा l कोई विशेष व्यक्ति आपकी जिंदगी को बदल देगा l पर घबराएँ नहीं यह परिवर्तन अच्छे के लिए होगा l आपके परिवार और आपके दोस्तों का आपको सपोर्ट मिलेगा l कहते है जो होता है अच्छे के लिए होता है l आपका सब मंगल होगा l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज आपके जीवन में परिवर्तन आयेगा l कोई विशेष व्यक्ति आपकी जिंदगी को बदल देगा l पर घबराएँ नहीं यह परिवर्तन अच्छे के लिए होगा l आपके परिवार और आपके दोस्तों का आपको सपोर्ट मिलेगा l कहते है जो होता है अच्छे के लिए होता है l आपका सब मंगल होगा l
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 15th-April-2023 starsigns-zodiac-signs
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)