breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल
Trending

1 मई 2021 राशिफल : आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक

1 मई 2021 राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन - शनिवार   

astrology in hindi want to know your daily horoscope 1st May 2021 starsigns zodiacsigns 

आज का राशिफल 

1 मई 2021 राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन – शनिवार   

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज ऊँचे स्तर को अच्छे काम में लगाएँ। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है।

वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आज आप कल्पना लोक में घूमना पसंद करेंगे। साहित्य लेखन में आपकी सृजनात्मकता प्रकट कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है। प्रेमीजनों और प्रिय व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त कर सकेंगे। कामुकता विशेष मात्रा में रहेगी।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें।

astrology in hindi want to know your daily horoscope 1st May 2021 starsigns zodiacsigns 

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक है lशायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है l अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। 

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं। आज प्यार का जज़्बा ठण्डा पड़ सकता है।

astrology in hindi want to know your daily horoscope 1st May 2021 starsigns zodiacsigns 

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। नहीं तो आपके और आपके किसी नज़दीकी दोस्त के रिश्ते में दरार पड़ सकती है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आज थोड़ा विलंब या अवरोध के बाद निर्धारित रूप से कार्य पूरा कर सकेंगे। आर्थिक आयोजन सफल कर सकेंगे। मिष्टान्न भोजन प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए मध्यम दिन है। स्नेहीजनों और मित्रों के साथ की गई मुलाकात से आनंद होगा।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

सेहत में  थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं  पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l  कोई झूठा आरोप लगे ऐसा दिन है इसलिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखे। शांति से काम करे और किसी के बिच बचाव में न आये। किसी की वस्तु को सँभालने का भी जिम्मा यह सप्ताह अपने ऊपर न ले मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें।

astrology in hindi want to know your daily horoscope 1st May 2021 starsigns zodiacsigns 

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

सही समय आने का कुछ लोग इंतजार करते है और कुछ लोग उसे लेकर आते है l आपको भी अब इंतजार नहीं करना है l सही समय के इंतजार में वक्त निकला जा रहा है l नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l

कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

जहा चाह होती है वहा राह होती है l शायद यही बड़ी वजह है आपके लिए सब आसानी से हो रहा है l आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक है l आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l जहा चाह होती है वहा राह होती है l शायद यही बड़ी वजह है आपके लिए सब आसानी से हो रहा है l आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक है lशायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lआपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l

astrology in hindi want to know your daily horoscope 1st May 2021 starsigns zodiacsigns 

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button