breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल
Trending

5 सितम्बर 2024 राशिफल : अपने गुरु का ध्यान करें आपका सब मंगल होगा

Daily Horoscope 5th September 2024: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरुवार

Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-5th-September-2024

 5 सितम्बर 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरुवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे।

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आप आज सुबह से ही तनाव के चलते चिंता में रहेंगे l तनाव से चिडचिडापन आपके पूरे दिन को ख़राब कर देगा l साईबाबा की शरण में जाएँ या अपने गुरु का ध्यान करें आपका सब मंगल होगा l गुरु आपको जिंदगी में सही राह दिखाता है l

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन है, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-5th-September-2024

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज आपका दिन अच्छा नहीं है l आपके लिए आज एक ही सलाह है शांत रहे l शांत मन सभी परेशानियों का हल है l हर प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती है l अपने अतीत में की हुए गलतियों को दोहराने की आदत छोड़नी होगी l घर परिवार से संबंध अच्छे होंगे l

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

सुबह से ही शुभ समाचार मिलेंगे l आज ऑफिस हो या घर सभी जगह आपकी वाह-वाही होंगी l प्रियजन से कोई विशेष उपहार मिलेगा l आपके लिए आज का दिन किसी जादू से कम नहीं होगा l आपका दिन मंगल हो l घर के बड़ो का आशीर्वाद ले घर से निकले सभी कामों में सफलता अवश्य मिलेंगी l

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

कहते है न जहाँ चाह होती है वहां राह होती है l तो आज आपको अपनी चाहत पर ध्यान देना होगा l अपने काम संभल कर करें l सावधानी बरतने की जरुरत है l छोटी-छोटी सावधानी बरतनें से बड़ी-बड़ी परेशानिया दूर हो जाती है l आपका दिन मंगलमय हो l  

Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-5th-September-2024

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है। आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं। आर्थिक लाभ- जो आज मिलने वाला था- टल सकता है।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आज आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

परिजनों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे तथा घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई साज-सजावट का विचार करेंगे। आज आपको अपने कार्य में संतोष का अनुभव होगा। स्त्रियों की ओर से सम्मान मिल सकता है।

Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-5th-September-2024

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज आपके अच्छे व्यवहार से आपके निजी संबंधों में भी काफी हद तक सुधार हो जाएगा। मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात होगी। अच्छी खबर से खुशी मिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज घर के लोग आपके ख़र्चीले स्वभाव की आलोचना करेंगे। आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें।

Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-5th-September-2024

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

 

 

 

Astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-5th-September-2024

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button