astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-February-2023 starsigns-zodiacsigns
9 फरवरी राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन, गुरूवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज किए गए कार्य में आपको यश, कीर्ति और सफलता मिलेगी, परिवार में मेल-जोल बना रहेगा। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी। आपके विचार और व्यवहार में भावुकता अधिक रहेगी। नौकरी में साथी कर्मचारी सहयोग देंगे। ननिहाल पक्ष से लाभ होगा।
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना पड़ेगा अन्यथा अनर्थ हो सकता है। सर्दी और कफ के कारण आपका स्वास्थ्य खराब होगा। मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे। धन खर्च में वृद्धि होगी।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज सभी विषयों के नकारात्मक पहलु का अनुभव होगा। थकान और आलस के कारण स्फूर्ति का अभाव रहेगा। मन में गहरी चिंता रहेगी। नौकरी-व्यवसाय में अवरोध खड़े होंगे। उच्च पदाधिकारियों के साथ विवाद में न उतरें।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-February-2023 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज के दिन विचार, व्यवहार में भावुकता विशेष मात्रा में रहेगी। फिर भी आप परिजनों और मित्रों के साथ खुशीपूर्वक अपना दिन बिताएंगे। तन-मन में स्फूर्ति और प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय में वृद्धि होगी। दलाली, ब्याज, कमिशन द्वारा आपकी आय में वृद्धि होगी।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज योग्यता के कारण आपकी तारीफ हो सकती है। संतान से सहयोग मिल सकता है। आपके सोचे हुए रोजमर्रा के कुछ ही काम आज हो पाएंगे। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज मनोरंजन में समय निकल सकता है। आपका आकर्षण भी ज्यादा रहेगा। कुछ बहुत जरूरी काम भी पूरे हो सकते हैं। लोगों से बातचीत में आपको कुछ नई बातें पता चल सकती हैं। आज ध्यान से वाहन चलाएँ, ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-February-2023 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज दिनभर उत्साह और कॉन्फिडेंस रहेगा,अच्छी खबर का इंतजार रहेगा। मन की ज्यादातर समस्याएं खत्म हो सकती है। आज आप कई तरह के काम करना चाहेंगे। आपकी कोशिशें भी सफल हो सकती है।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन आप थकान और आलस्य का अनुभव करेंगे। आपको आज स्फूर्ति नहीं लगेगी। बात-बात में आपको क्रोध आएगा। चर्चा और विवाद से दूर रहिएगा। अन्यथा किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार हो सकता है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
किसी भी कार्य को अविचारितापूर्वक न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। आप के स्वजनों के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा। उनसे प्रेमपूर्ण सम्बंधों से आप के आनंद में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धीयों के सामने मनोबलपूर्वक टिके रहिएगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-February-2023 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आपके दिन की शुरूआत किसी बात को लेकर चिंता और उद्वेग के साथ होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी भी कोई शिकायत हो सकती है। हालांकि आज नए कार्य शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है।
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
गणेशजी के आशीर्वाद से आपके हरेक कार्य निर्विघ्न रूप से पूरे होंगे। मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी- व्यवसाय में प्रगति होगी। उच्च पदाधिकारियों और बुजुर्गों की तरफ से लाभ मिलेगा। व्यापारी वर्ग को रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 9th-February-2023 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।