breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल
Trending

19 से 25 फरवरी साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

Weekly Horoscope 19th to 25th February 2023 - सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी, ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कारक होंगे.

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-February-2023 SaptahikRashifal

19 से 25 फरवरी 2023 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries)

इस सप्ताह आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप बुधवार का दिन ऑनलाइन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। क्लेश होगा। पुराना रोग उभर सकता है। घर में ही दौड़धूप अधिक होगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभप्रद रहेंगे। लाभ कम होगा। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन सोमवार है, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 23,24

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कारक होंगे l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपने काम में  ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l   सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत अच्छी रहेंगी l

यह सप्ताह आपके लिए 62 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 24,25

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-February-2023 SaptahikRashifal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

यह सप्ताह कुछ नया करने का मन करेगा पर राह  थोड़ी मुश्किल होगी l आपकी जिंदगी बदलने वाली है l थोड़े छोटे ही सही पर इस सप्ताह ख़ुशी के लम्हे आपको राहत देंगे l आपकी मुश्किलों का अंत नजदीक है l घर परिवार में छोटे मोटे वाद विवाद होंगे l आप अगर कही नौकरी कर रहे है तो संभले इस सप्ताह आपके खिलाफ साजिश हो सकती है l व्यवसाय में मिला जुला रुख होगा l अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल हैl घर में रहें आपका मंगल होगा l घर में रहें, सुरक्षित रहें l

यह सप्ताह आपके लिए 66 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 21,24

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आपके भविष्य का हर पल आप लिखते है l आप अपने भविष्य के कर्ता-धर्ता है, कोई और आपका भविष्य तय नहीं कर सकता, वो कहते है न की जैसी चाह वैसी राह ..! इस सप्ताह आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। सोमवार और गुरुवार इन दो दिनों में आपका होगा l मतलब की आप इन दो दिनों में कुछ भी करें आपके लिए शुभ होगा l घर परिवार सभी का सहयोग मिलेगा l ऑफिस में सहयोगियों से सहयोग मिलेगा l व्यवसाय में इस सप्ताह कुछ ख़ास करने को नहीं है l

ह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 20,22

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-February-2023 SaptahikRashifal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

इस सप्ताह आपको मिला-जुला व्यवहार लोगों से देखने को मिलेगा l घर-परिवार से आपको सहयोग मिलेगा l पर कुछ दूर के रिश्तेदार आपके कामों में अड़चन पैदा कर सकते है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करेंl  आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l आपके लीये विशेष यह है की आप अपने जिंदगी को किस तरफ लेकर जाना चाहते है l आपका नजरिया आपका अगला कदम ही आपके भविष्य का फैसला करेगा l अपने कदम को उठाने से पहले दस बार सोचिएं और एक बार सोच लिया तो पीछे मत हटियें l  

यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 20,24

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

यह  सप्ताह आपको अचानक ढेर सारी खुशियाँ देकर जायेगा l  इस सप्ताह आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त ऑनलाइन मिलेंगे। गुरूवार का दिन आपकी जिंदगी में बहुत ही विशेष है, किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा है l कहते है उस रब के घर देर है अंधेर नहीं बस अब आपके दुःख के दिन मिटें l यह सप्ताह नई उम्मीदों को लेकर आयेगा l जिस काम में अड़चन काफी दिनों से आ रही थी अब वो सारे काम पूरे होने लगेंगे l अचानक जो लोग आपके खिलाफ थे वो आपकी तरफ से बात करने लगेगे l इस सप्ताह विदेश जाने वालें जातको के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 23,25

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-February-2023 SaptahikRashifal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। यह सप्ताह तुला राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l सप्ताह के मध्य में थोड़ी रुकावटें आ सकती है पर अंत में सभी कार्य पूर्ण हो जायेंगे l  बुधवार के दिन आप सुबह सवेरे हरा वस्त्र पहन कर किसी भी नए काम को करेंगे तो आपको अवश्य सफलता मिलेंगी l आपका सप्ताह मंगलमय हो l 

यह सप्ताह आपके लिए 76% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 22,24

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

परिश्रम तो इस सप्ताह भी अधिक ही रहेगा लेकिन इसका फल तुरंत मिलने से धर्य बना रहेगा।आपके लिए यह सप्ताह अनजानी अनचाही सफलता का योग लेकर आया है l इस सप्ताह आपके सारे बिगड़े काम बन जाएगे  l कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। आपकी lottery लगने वाली है l यह सप्ताह बंपर खुशिया लेकर आएगा l राख में भी हाथ डालोंगे तो सोना मिलेगा l आप से आपकी धर्म पत्नी हो या प्रेमिका सभी आपसे खुश रहेंगे आपके साथ जो भी होगा वो बहुत ही अच्छा होगा l इस सप्ताह शनि भी आपके अच्छे के लिए काम करेगा l वृश्चिक राशी के जातकों का यह सप्ताह सुपर डुपर हिट है l

यह सप्ताह आपके लिए 83% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 19,20

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-February-2023 SaptahikRashifal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

यह सप्ताह आपकी जिंदगी में उथल-पथल लेकर आएगा l आपकी लाइफ का एक हिस्सा ऐसा भी है जिसे आप दिल से अपने साथ नहीं रखना चाहते, जो लोग दिल से आपके साथ रहना चाहते हैं, उन्हें स्वीकार कीजिए और जो लोग आपके अपने होने का झूठा आडंबर दिखाते हैं उन्हें अस्वीकार करने का साहस रखिये। “जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए” l कभी-कभी जिंदगी में बड़ा कदम उठाना ही पड़ता है l लोगों को उनका आइना दिखाना जरुरी है l इस सप्ताह आपके घर-परिवार, व्यवसाय,नौकरी आदि जगहों पर आपके लिए मिला-जुला रहेगा l आपकी सफलता आपके कर्मो पर निर्भर होंगी l वो तो कहावत आपने सुनी ही होगी l बोये पेड़ बबुल का तो आम कहा से होय l इसलिए कर्म अच्छे किजीयें l 

यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार,बुधवार,गुरूवार और तारीख  : 20,22,23

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l  माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते हैl 

यह सप्ताह आपके लिए  72% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार,बुधवार और तारीख  : 20,22

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-February-2023 SaptahikRashifal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

इस सप्ताह कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आर्थिक तौर पर सुधार तय है।पढ़ाई की क़ीमत पर घर में  ज़्यादा देर तक सोते  रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना।कुल मिलाकर फ़ायदेमंद वाला सप्ताह है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है।

यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 22,25

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

इस सप्ताहभर आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।

यह सप्ताह आपके लिए 72% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार,मंगलवार, गुरूवार, और तारीख  : 19,21,23 

Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-February-2023 SaptahikRashifal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button