19 से 25 सितंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 सितंबर 2021 : यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा, अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-september-2021 SaptahikRashifal
19 से 25 सितंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
आपके भविष्य का हर पल आप लिखते है l आप अपने भविष्य के कर्ता-धर्ता है, कोई और आपका भविष्य तय नहीं कर सकता, वो कहते है न की जैसी चाह वैसी राह ..! इस सप्ताह आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। सोमवार और गुरुवार इन दो दिनों में आपका होगा l मतलब की आप इन दो दिनों में कुछ भी करें आपके लिए शुभ होगा l घर परिवार सभी का सहयोग मिलेगा l ऑफिस में सहयोगियों से सहयोग मिलेगा l व्यवसाय में इस सप्ताह कुछ ख़ास करने को नहीं है l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 23,24
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
यह सप्ताह आपको अचानक ढेर सारी खुशियाँ देकर जायेगाl इस सप्ताह आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त ऑनलाइन मिलेंगे। गुरूवार का दिन आपकी जिंदगी में बहुत ही विशेष है, किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा है l कहते है उस रब के घर देर है अंधेर नहीं बस अब आपके दुःख के दिन मिटें l यह सप्ताह नई उम्मीदों को लेकर आयेगा l जिस काम में अड़चन काफी दिनों से आ रही थी अब वो सारे काम पूरे होने लगेंगे l अचानक जो लोग आपके खिलाफ थे वो आपकी तरफ से बात करने लगेगे l इस सप्ताह विदेश जाने वालें जातको के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा l घर में रहें, सुरक्षित रहें l
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 24,25
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-september-2021 SaptahikRashifal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
इस सप्ताह आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप बुधवार का दिन ऑनलाइन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। क्लेश होगा। पुराना रोग उभर सकता है। घर में ही दौड़धूप अधिक होगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभप्रद रहेंगे। लाभ कम होगा। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन सोमवार है, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 21,24
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत अच्छी रहेंगी l घर में रहें, सुरक्षित रहें l
यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 20,22
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-september-2021 SaptahikRashifal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते हैl
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 20,24
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इस सप्ताहभर आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 23,25
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-september-2021 SaptahikRashifal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
इस सप्ताह किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। अगर आप दफ़्तर में सोशल मीडिआ का ज़्यादा उपयोग करेंगे, तो इस सप्ताह पकड़े भी जा सकते हैं। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन सप्ताह है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 22,24
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत इन राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 19,20
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-september-2021 SaptahikRashifal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत धनु राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार,बुधवार,गुरूवार और तारीख : 20,22,23
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत मकर राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार,बुधवार और तारीख : 20,22
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-september-2021 SaptahikRashifal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। इस सप्ताह ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आपके ज़ेहन में आएँ। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स इस सप्ताह आपसे संपर्क करेगा और इस सप्ताह को यादगार बना देगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 22,25
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
इस सप्ताह आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कराक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार,मंगलवार, गुरूवार, और तारीख : 19,21,23
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 19th-to-25th-september-2021 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)