28 मार्च से 3 अप्रैल साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
साप्ताहिक राशिफल 28 मार्च से 3 अप्रैल 2021 : होली पर आपके लिए लाये है होली स्पेशल Weekly Horoscope
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-march-to-4th-april-2021 SaptahikRashifal
28 मार्च से 3 अप्रैल साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)
(1) मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries) :
इस होली के बाद मेष राशी वालों का समय बदलने वाला है l इन जातकों पर से कोरोना का साया जल्द दूर होगा l इस सप्ताह आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। इस सप्ताह आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं-लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। हालात पर क़ाबू पाने के लिए अपने ऊपर नियंत्रण रखें। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं। अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है. इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। इस सप्ताह कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम इस सप्ताह आपको देखने को मिल सकता है।
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 28,3
(2) वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
होली पर आपके घर खुशियों की बौछार होने वाली है l इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l होली पर कुछ नया करने का प्रण किजीयें l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l कुल मिला के यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख : 1,2
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-march-to-4th-april-2021 SaptahikRashifal
(3) मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
यह होली मिथुन जातकों के लिए मिली-जुलि रहेगी l होली पर मेहमानों का घर में कोरोना स्वागत कीजिएगा और उचित दूरी बना के रखियेगा l इस सप्ताह योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपसे कोई बड़ी ग़लती सम्भव है, जो वैवाहिक जीवन के लिए ख़राब हो सकती है।
यह सप्ताह आपके लिए 68 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 29,30
(4) कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
होली पर कर्क जातकों को अपने सबसे चेहते व्यक्ति से कुछ सलाह मशवरा लेकर काम करना चाहियें l यह सप्ताह आपके जरूरी कामकाज पूरे होने का कारण बनेगा। शादी के भी ऑफर मिल सकते हैं। सोचे हुए कुछ काम पूरे हो सकते हैं। व्हीकल खरीदने का मूड बना सकते हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी इस सप्ताह यह साबित कर सकता है।गणेशजी कहते हैं कि मन की द्विधाएँ आप में निर्णयशक्ति का अभाव पैदा करेंगी। परिणाम स्वरूप उलझन का अनुभव होगा। तबीयत थोड़ी नरम-गरम रहेगी। वाणी पर संयम नहीं होगा और वादविवाद में पड़ने से स्वजनों के साथ मनमुटाव होगा। आपके घर परिवार से तो आपको शांति मिलेगी l पर वाणी पर कंट्रोल खोने से आपका समय और काम पर असर हो सकता है l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 2,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-march-to-4th-april-2021 SaptahikRashifal
(5) सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
होली के इस पूरे सप्ताह अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। होली पर पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। इस होली के सप्ताह किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। आपके दोस्त आपके लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होंगे l अपनी जिंदगी को किसी के हवाले यु ही न करें l बहुत कुछ बाकी है आपकी जिंदगी में l आप हमेशा से जिद्दी रहे है अब बदलने का वक्त है l
कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 1,2,3
(6) कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इस होली वाले सप्ताह में आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। इस holi पर कुछ नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी सप्ताह की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। गणेशजी कहते हैं कि आप पर इस सप्ताह शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा। परिजनों के साथ मनमुटाव के प्रसंग हो सकते हैं। स्वभाव में उग्रता और आवेश होने के कारण किसी से विवाद न हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखिएगा। किसी भी विवाद से निपटने का सही तरीका है l शांत और सयंम यह हर विवाद का हल कर देता है l आपकी इसी खूबी की वजह से आज तक आप सफल होते आयें है l आपका यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा l
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 2,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-march-to-4th-april-2021 SaptahikRashifal
(7) तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
यह होली आपके लिए खुशियों से भरी होगी l होली वाले इस सप्ताह में आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। बीमारी के कारण हॉस्पिटल में खर्च करना पड़ सकता है। क्रोध और वाणी को वश में रखें, अच्छा लाभ मिलेगा। कहते है जिसने पांच इन्द्रियों को वश में कर लिया वो भगवान बन गया l हम भगवान तो नहीं बन सकते पर अपने क्रोध को वश में करके हम जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते है l
यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 31,2
(8) वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
होली का यह सप्ताह कुछ नया करने का मन करेगा पर राह थोड़ी मुश्किल होगी l इस Holi आपकी जिंदगी बदलने वाली है l थोड़े छोटे ही सही पर इस सप्ताह ख़ुशी के लम्हे आपको राहत देंगे l आपकी मुश्किलों का अंत नजदीक है l घर परिवार में छोटे मोटे वाद विवाद होंगे l आप अगर कही नौकरी कर रहे है तो संभले इस सप्ताह आपके खिलाफ साजिश हो सकती है l व्यवसाय में मिला जुला रुख होगा l अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की आप के लिए सप्ताह के अंत तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना प्रबल हैl
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 28,29
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-march-to-4th-april-2021 SaptahikRashifal
(9) धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
यह होली पर जान ले की आपके भविष्य का हर पल आप लिखते है l आप अपने भविष्य के कर्ता-धर्ता है, कोई और आपका भविष्य तय नहीं कर सकता, वो कहते है न की जैसी चाह वैसी राह ..! होली के इस सप्ताह आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। सोमवार और गुरुवार इन दो दिनों में आपका होगा l मतलब की आप इन दो दिनों में कुछ भी करें आपके लिए शुभ होगा l घर परिवार सभी का सहयोग मिलेगा l ऑफिस में सहयोगियों से सहयोग मिलेगा l व्यवसाय में इस सप्ताह कुछ ख़ास करने को नहीं है l
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 30,1
(10) मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
यह Holi का सप्ताह आपको अचानक ढेर सारी खुशियाँ देकर जायेगा l होली के इस सप्ताह आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। गुरूवार का दिन आपकी जिंदगी में बहुत ही विशेष है, किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा है l कहते है उस रब के घर देर है अंधेर नहीं बस अब आपके दुःख के दिन मिटें l यह सप्ताह नई उम्मीदों को लेकर आयेगा l जिस काम में अड़चन काफी दिनों से आ रही थी अब वो सारे काम पूरे होने लगेंगे l अचानक जो लोग आपके खिलाफ थे वो आपकी तरफ से बात करने लगेगे l इस सप्ताह विदेश जाने वालें जातको के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा l
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 1,2
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-march-to-4th-april-2021 SaptahikRashifal
(11) कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
होली के इस सप्ताह आपको मिला-जुला व्यवहार लोगों से देखने को मिलेगा l होली में आपके घर-परिवार से आपको सहयोग मिलेगा l पर कुछ दूर के रिश्तेदार आपके कामों में अड़चन पैदा कर सकते है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करें l आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें lक्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l आपके लीये विशेष यह है की आप अपने जिंदगी को किस तरफ लेकर जाना चाहते है l आपका नजरिया आपका अगला कदम ही आपके भविष्य का फैसला करेगा l अपने कदम को उठाने से पहले दस बार सोचिएं और एक बार सोच लिया तो पीछे मत हटियें l
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार व तारीख : 2,3
(12) मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
इस होली पर ख़ुशनुमा सप्ताह मनाने के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। अगर इस Holi आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। बच्चे और परिवार केंद्र-बिंदु रहेंगे। आपको इस सप्ताह अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि बाद में बहुत देर हो जाएगी। इस सप्ताह आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और सप्ताह का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। छुट्टी वाले दिन काम करने से ज़्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है; मुमकिन है कि आपको इस झल्लाहट से जूझना पड़े।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार तारीख : 2,3
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 28th-march-to-4th-april-2021 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)