25 दिसंबर राशिफल : अपने ही लोगों से चुनौती मिलने की संभावना है
Daily Horoscope 25th Dec 2024: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार
Daily-horoscope-25th-December-2024-bhavishyafal
25 दिसंबर 2024 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,बुधवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
अपने ही लोगों से चुनौती मिलने की संभावना है l आपका अगर कोई पदक पाना है, तो आपको उसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी l भाग्य सिर्फ और सिर्फ आपकी तकलीफों को कम करने में मदद करेगाl मंजील को थोड़ा करीब लायेगा पर मेहनत तो आपको करनी है l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज बाहरी लोगों के अवांछित हस्तक्षेप के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव पैदा हो सकता है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है।
Daily-horoscope-25th-December-2024-bhavishyafal
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। दिन वाक़ई रोमानी है।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है। इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएँ, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। सेहत भी साथ नहीं देने से वाणी में तीखापन आएगा प्रियजनों से दूरी बढ़ेगी। आप हर मामले में लापरवाह रहेंगे जिस कारण सामाजिक स्तर गिर सकता है।
Daily-horoscope-25th-December-2024-bhavishyafal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
सरकारी कार्य करना ठीक रहेगा निश्चित सफलता मिलेगी। संध्या के समय धन की आमद होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। मध्यान तक का समय उदासीनता से भरा रहेगा किसी गुप्त कारण से मन में दुविधा बनेगी।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
कही विशेष जगह पर जाने का मन करेगा l अर्थात कही ऐसी जगह घुमाने का मन करेगा जहा से आपको विशेष लगाव है l आपकी लाइफ का सबसे खास दिन आज है इसे जाया मत जाने दे l व्यवसाय में सफलता का दिन है l घर परिवार सभी जगह मधुर संबंध होंगे l
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आपके बच्चें आपके साथ आज बुरा व्यवहार करेंगे l संतान पक्ष से आपको कष्ट मिलेगा l पुत्र शांति के लिए माता पार्वती और शंकर के पुत्र गणेश जी की पूजा करें l सुबह उठकर गणेश ही का ध्यान करने से आपका सब भला होगा l लाइफ में चिंता करने के कई कारण है और न करने के भी कही l बस यह आप पर निर्भर करता है की आप क्या चाहते है l
Daily-horoscope-25th-December-2024-bhavishyafal
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज आप बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमसफर के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आपकी वाणी आज आप को या तो तर देगी या फिर तितर-बितर कर देगी l मतलब यह है की आज आपकी वाणी ही आपका मान या सम्मान बड़ा देगी l घर परिवार में सब शांती रहेगी l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज आपका कोई अपना आप से और करीब आने की कोशिश करेगा l यह आपके लिए फायदे का कारण बनेगा l इस समय आपको किसी अपने की जरुरत है l आपकी बीवी हो या आपका पुत्र या पुत्री सभी आपको खुश करने में लगेंगे l आपकी लाइफ का सबसे अच्छा वक्त बहुत करीब है l
Daily-horoscope-25th-December-2024-bhavishyafal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)
Daily-horoscope-25th-December-2024-bhavishyafal