Sunday Thoughts: जरूरत नही ऐसे रिश्तों की जो नजरअंदाज करे…
...मेरे अपमान को ऐसी भी क्या मोहब्ब्त की मैं खो दूं अपने आत्म सम्मान को
Sunday-Thoughts-prernadayak-suvichar-positive-vibes-good-morning-images
जरूरत नही ऐसे रिश्तों की
जो नजरअंदाज करे मेरे अपमान को,
ऐसी भी क्या मोहब्ब्त की
मैं खो दूं अपने आत्म सम्मान को
Friday thoughts:कोई किसी का नहीं दुनिया में मैंने पैसों से रिश्तों को बनते देखा है।
अपमान किया उस माँ का जिसका तिरस्कार त्रिदेव ना कर सके.
क्या जीके करना ओ इन्सान,
जो इन्सान के रूप में भगवान को पहचान न सके
किरदार की अजमत को
गिरने न दिया हमने
धोखे तो बहुत खाएं
धोखा न दिया हमने
अपमान करके दान देना, विलंब से देना, मुख फेर के देना,
कठोर वचन बोलना और देने के बाद पश्चाताप करना- ये पांच क्रियाएं दान को दूषित कर देती हैं।
यह भी पढ़े:
Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..
Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Sunday-Thoughts-prernadayak-suvichar-positive-vibes-good-morning-images