लाइफस्टाइल

Tuesday thoughts: मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू;इन तीनों के स्वाद…

से बनी है रेसिपी ज़िंदगी की। कभी-कभी गुस्सा, मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है, क्योंकि; स्माइल तो सबके लिए होती है, मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है, जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते ।

Share

Tuesday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

 

 

मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू;
इन तीनों के स्वाद से, बनी है रेसिपी ज़िंदगी की।
कभी-कभी गुस्सा, मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि;
स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है, जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते ।

 

 

 

 

 

 

बस नजरिए का ही फर्क है
वरना जो सुई कपड़ा सिल सकती है
वो कपड़ा उधेड़ भी सकती है ।

 

 

 

 

 

 

 

जो आपसे जलते हैं, उनसे घृणा कभी न करें,
क्योंकि यही तो वो लोग हैं जो यह समझते हैं कि,
आप उनसे बेहतर हैं ।

 

 

 

 

 

 

 

यह थॉट्स भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।

 

 

 

 

 

 

Tuesday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

 

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।