breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Wednesday Thoughts-जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं

में शामिल करते है,खुशियाँ सबसे पहले उनके ही दरवाजे पर दस्तक देती है...

Wednesday-Status-Thoughts-Suvichar-Good-Morning-Quotes-Inspirational-Motivation-Quotes-In-Hindi-Positive

जो लोग दूसरों को अपनी

दुआओं में शामिल करते है

खुशियाँ सबसे पहले उनके ही

दरवाजे पर दस्तक देती है 

Wednesday Thoughts -काश..!  तक़दीर भी होती,जुल्फों की तरह

काश..!  तक़दीर भी होती 

जुल्फों की तरह

जब-जब  बिखरती

तब-तब संवार लेते …!!

Wednesday Thoughts : नसीब ने पूछा बोल क्या चाहिए, ख़ुशी क्या मांग ली खामोश हो गया 

नसीब ने पूछा 

बोल क्या चाहिए 

ख़ुशी क्या मांग ली 

खामोश हो गया 

दर्द सबके एक है

मगर हौंसले सबके अलग-अलग है

कोई हताश हो के बिखर गया

तो कोई संघर्ष करके निखर गया

जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं

और अगर रोज किसी एक
आदमी को भी हँसा दिया तो
मेरे दोस्त
आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं

136 Powerful Motivational Quotes-Suvichar in hindi

 आज मैंने मना किया,

अपने आप को तनाव से मुक्त किया..!

चींजे जिनपर मेरा नियंत्रण नहीं है,

जिन्हें में बदल नहीं सकता उनसे..!! 

 इंसानी रिश्तों में आपस में जितनी
सहनशीलता
क्षमाशीलता, और
समझदारी
होगी…..

आपसी रिश्तों की उम्र
उतनी ही लंबी होगी……!

 समय मत लगाओ तय करने में कि,
आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा कि
आपका क्या करना है ।

समझदारी की बात इसी में है की

आप कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास मत करे

जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हो।

136 Powerful Motivational -Quotes-Suvichar in hindi 

 अगर आप में आत्मविश्वास है,

तो आप किसी काम को शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।

 सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!
“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!

कल शीशा था,
सब देख-देख कर जाते थे।
आज टूट गया,
सब बच-बच कर जाते हैं।
समय के साथ,
देखने और इस्तेमाल का
नजरिया बदल जाता है।

Wednesday-Status-Thoughts-Suvichar-Good-Morning-Quotes-Inspirational-Motivation-Quotes-In-Hindi-Positive

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button