breaking_newsअन्य ताजा खबरेंये क्यासोशल मीडिया
Trending

सच्चा इश्क! जब कांपते हाथों से बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी को पिलाया पानी,Video viral

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इसे अब तक 2 करोड़ लोगों ने देख लिया है...

elderly husband gives water to his wife

नई दिल्ली:आज के मेटलिस्टिक वर्ल्ड में सच्चे प्यार का किस्सा किसी टीवी शो की कहानी से कम नहीं लगता लेकिन सच्चे प्यार की दास्तां को सच्चाई बनाता बुजुर्ग पति-पत्नी का एक वीडियो एक तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इसे अब तक 2 करोड़ लोगों ने देख लिया है।

इस वीडियो में एक बुढ़ा पति अपनी पत्नी को कांपते हाथों से दूध की बोतल से पानी पिला (elderly husband gives water to his wife)रहा है।

उम्र की इस दहलजी पर बुजुर्ग पति का अपनी बीमार पत्नी(elderly husband gives water to his wife) के लिए समर्पण देख लोग भावुक हो रहे है और यह वीडियो करोड़ों लोगों का दिल छू रहा है।

आप भी जब इस वीडियो को देखेंगे तो एक पल को आपकी आंखों में भी आंसू छलक जाएंगे।

सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी पसंद कर रहे है।

इस वीडियो को देखकर लोग बहुत इमोशनल हो गए हैं और एक से बढ़कर एक भावुक कॉमेंट क रहे है।

कोई इसे सच्चा प्यार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि झुरियां तो जिस्म पर आती है, इश्क़ तो हमेशा जवां रहता है।

टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर (Diljit Kaur) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

बुढ़ापे में साधारण से काम करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। बच्चों का भी साथ और सहारा छूट जाता है। ऐसे में अगर कोई साथ रहता है तो वह है आपका सच्चा हमसफर। जो इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।

बूढ़ी पत्नी को पानी पीने में परेशानी हो रही है तो बुजुर्ग पति न केवल बोतल से उसे पानी पिला रहा है बल्कि उसके ऊपर गिरते पानी को कपड़े से साफ कर रहा है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया गया है।

elderly husband gives water to his wife

इस वीडियो को Instagram पर फेमस पेज ‘जिंदगी गुलजार है’ ने 4 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अभी तक 20 मिलियन (2 करोड़) से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

वीडियो शेयर करते हुए पेज ने कैप्शन पर लिखा, ‘झुरियां तो जिस्म पर आती है। इश्क़ तो हमेशा जवां रहता है।’ इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया।’

टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने कमेंट सेक्शन में बहुत सारे हार्ट इमोजी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्यार हो तो ऐसा हो, आखिरी सांस तक आपके साथ रहे। बहुत खूबसूरत वीडियो।’

elderly husband gives water to his wife

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button