breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights INDvsNZ : चक्रवर्ती के चक्रवात में उलझा न्यूजीलैंड, सेमी में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

Champions Trophy 2025 : भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा टेबल में टॉप रहते हुए सेमीफाइनल में शान से रखा कदम

Champions Trophy INDvsNZ Highlights India Beat NewZealand By 44 Runs Varun Chakravarthy 

दुबई (समयधारा) : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियनस ट्राफी के एक मुकाबलें में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा ग्रुप A में टॉप रहते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा l 

पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरें स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होगा l

वही दूसरा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका के साथ 5 मार्च को होगा l 

श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी के बाद वरुण चक्रवर्ती (42/5) की मिस्ट्री गेंदों के कमाल से भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में हरा दिया है।

Ramadan 2025:जानें पवित्र रमजान में रोज़ा रखने के नियम,आपके शहर में सहरी-इफ्तार का समय

मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 9 विकेट पर 249 रन पर रोक दिया था। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 205 रन बना सकी।

ऐसा लग रहा था कि छोटा स्कोर है तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और लगातार न्यूजीलैंड पर दबाव बनाए रखा।

केन विलियमसन को छोड़ दिया जाए तो कोई भी कीवी बल्लेबाज मैदान पर भारतीय गेंदबाजों को झेल नहीं सका।

Champions Trophy INDvsNZ Highlights India Beat NewZealand By 44 Runs Varun Chakravarthy 

अब भारतीय टीम 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला सेमीफाइनल इसी दुबई स्टेडियम में खेलेगी,

जबकि दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ 5 मार्च को है। 

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। रचिन रविंद्र 6 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद तो धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे, जबकि केन विलियमसन चट्टान की तरह मैदान पर अड़े रहे। टी20 विश्व कप 2021 में इसी दुबई के मैदान पर खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम से बाहर होने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की।

उन्होंने पहला विकेट विल यंग (22) को क्लीन बोल्ड करते हुए लिया। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लगा दी।

बनेंगे स्वस्थ रहेंगे खुशहाल,जो इन 7 आदतों को अपनी दिनचर्या में किया शुमार

डेरिल मिचेल (17) को कुलदीप यादव ने LBW किया तो टॉम लाथम को रविंद्र जडेजा ने 14 रनों के स्कोर पर चलता किया।

फील्डिंग से कोहराम मचाने वाले ग्लेन फिलिप्स को वरुण चक्रवर्ती की नाचती गेंद के आगे असहाय दिखे और 12 रन पर आउट हो गए।

माइकल ब्रेसवेल 2 रन पर आउट हुए तो रही सही कसर केन विलियमसन के 81 रनों पर आउट होते ही पूरी हो गई।

Champions Trophy INDvsNZ Highlights India Beat NewZealand By 44 Runs Varun Chakravarthy 

उन्होंने 120 गेंदों में 7 चौके जड़े, जबकि अक्षर पटेल की गेंद पर वह आउट हुए।

इससे पहले हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें टीम के दूसरे गेंदबाजों अच्छा साथ मिला।

न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन, विलियम ओ’राउरकी, कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिए।

भारत ने शुरुआती सात ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन अय्यर ने 98 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन की संयमित पारी खेलने के अलावा अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 गेंद में 98 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा।

उन्होंने लोकेश राहुल (23) के साथ भी 42 गेंद में 44 रन की साझेदारी की।

मैच में रोहित शर्मा ने मैट हेनरी के खिलाफ आक्रामक अंदाज में चौका और छक्का लगाए, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल (2) को चलता कर भारत का पहला झटका दिया।

Bank Holidays March 2025: मार्च महीने में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद,जानें हॉलिडे लिस्ट

काइल जैमीसन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रोहित (15) विल यंग को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने वाले विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

हेनरी की गेंद पर पॉइंट की दिशा में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लपक कर 14 गेंद में उनकी 11 रन की पारी को खत्म किया।टीम ने 25वें ओवर में अपना शतक पूरा किया जिसका जश्न अय्यर ने ब्रेसवेल के खिलाफ शानदार चौके से मनाया।

Champions Trophy INDvsNZ Highlights India Beat NewZealand By 44 Runs Varun Chakravarthy 

अय्यर और अक्षर को अब न्यूजीलैंड के स्पिनरों के खिलाफ रन चुराने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी।

अय्यर ने रचिन रविंद्र के खिलाफ एक रन लेकर 75 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का सबसे धीमा पचासा है।

अक्षर ने ब्रेसवेल की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन रचिन की अधिक उछाल लेती गेंद से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विलियमसन के हाथों में चली गई।

Highlights INDvsPAK : विराट की ‘हिट’ से पाकिस्तान हुआ चारों खाने ‘चित्त’

पंड्या ने 49वें ओवर में जैमीसन के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और छक्का लगाकर ओवर से 15 रन बटोरे

लेकिन आखिरी ओवर में हेनरी की धीमी बाउंसर पर रविंद्र को कैच देकर पवेलियन लौटे। हेनरी ने पारी की आखिरी गेंद पर शमी (05) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Champions Trophy INDvsNZ Highlights India Beat NewZealand By 44 Runs Varun Chakravarthy 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button