Highlight MIvsPBKS : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी
IPL 2021 : पोलार्ड-हार्दिक ने मुंबई को रोमांचक मुकाबलें में जीत दिलाई.
highlight mivspbks mumbai beat punjab by 6 wickets
अबू धाबी/नई दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल के आज दूसरें और 42वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हरायाl
मुंबई ने टॉस जीत पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कियाl पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनायेंl
जवाब में मुंबई ने 19 ओवर में 137 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर दिया l
मैन ऑफ द मैच का खिताब पोलार्ड को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मिला l
Highlights KKR vs DC : कोलकाता ने दिल्ली को दी पटखनी, 3 विकेट से हराया
मैच की शुरुआत में मुंबई ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया l
मुंबई का यह फैसला सही साबित हुआ और मुंबई ने पंजाब को 135 रनों पर रोक दिया l
पंजाब की और से मर्क्रम (42) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाया l
दीपक हुड्डा (28) और के एल राहुल (21) ने जरुर कुछ रन बनाए पर यह टीम को बड़ा स्कोर बनाने के लिए काफी नहीं थे l
अब चुटकियों में अपने Aadhaar से घर बैठे पर्सनल लोन,ये है तरीका
मुंबई की और से पोलार्ड और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए l
136 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही 16 रन पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव चलते बने l
पर बाद में सौरभ तिवारी (45) ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली पर वह अर्धशतक बनाने से चुक गए l
पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है l
अचानक नहीं ,पहले से प्लान की गई ‘साजिश थे’ दिल्ली के दंगे: दिल्ली हाईकोर्ट
- Chennai Super Kings मैच 10 जीत 8 हार 2 पॉइंट्स 16 नेटरनरेट +1.069
- Delhi Capitals मैच 11 जीत 8 हार 3 पॉइंट्स 16 नेटरनरेट +0.562
- Royal Challengers Bangalore मैच 10 जीत 6 हार 4 पॉइंट्स 12 नेटरनरेट 0.359
- Kolkata Knight Riders मैच 11 जीत 5 हार 6 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट +0.363
- Mumbai Indians मैच 11 जीत 5 हार 6 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.453
- Punjab Kings मैच 11 जीत 4 हार 7 पॉइंट्स 8 नेटरनरेट -0.288
- Rajasthan Royals मैच 10 जीत 4 हार 6 पॉइंट्स 8 नेटरनरेट 0.369
- Sunrisers Hyderabad मैच 10 जीत 2 हार 8 पॉइंट्स 4 नेटरनरेट 0.501
नेताजी के जोक्स: जब आई नेताजी की मेडिकल रिपोर्ट, मचा हंगामा… जाने क्या हुआ