Trending

Highlights ZIMvsIND-दीपक चाहर की तूफानी गेंदबाजी, पहले वन डे में 10 विकेट से जीता भारत

भारत ने जिम्बाब्वे को पहले ODI में 10 विकेट से करारी मात दी l

highlights 1st odi zimvsind – india beat zimbabwe by 10 wickets

नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत ने जिम्बाब्वे दौरें पर अपनी शुरुआत जीत के साथ की l 

भारत ने पहले वन डे इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को आसानी से 10 विकेट से हराया l

भारत ने पहले जिम्बाब्वे को 189 रनों पर रोका l

फिर बिना कोई विकेट गवाएं आसानी से मात्र 30.5 ओवर में 192 रन बना कर आसानी से 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया l 

भारत की और से दीपक चाहर ने 3 वही प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को भी 3 विकेट मिलें l एक सफलता सिराज को मिली l 

मैच की शुरुआत में भारत ने जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी l मात्र 110 रनों पर जिम्बाब्वे के 8 बल्लेबाज आउट हो गए थे l 

अगर 9वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी नहीं होती तो पूरी टीम जल्द ही आउट हो जाती l

पर पुछल्ले बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के स्कोर को 189 रनों तक पहुंचाया l 

फिर भारत के शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर बिना कोई विकेट गवाएं भारत को आसानी से जीत दिला दी l 

मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दीपक चाहर को उनकी शानदार घातक गेंदबाजी के लिए मिला l 

इस मैच में के एल राहुल ने एक बार फिर टीम में वापसी की l

अब यह तो आपन जानते ही हैं कि केएल राहुल चोटिल होकर काफी लंबे समय बाद लौट रहे हैंl

और जिंबाब्वे के खिलाफ जीत हार तो खैर अपनी जगह है, लेकिन अगर यह सीरीज किसी के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है,

तो वह केएल राहुल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के लिए हैl

एशिया कप से पहले दीपक चाहर को लय और केएल राहुल को फॉर्म का मिलना एक बड़ा एजेंडा थाl

जिंबाब्वे के खिलाफ दीपक चाहर ने तो तीन विकेट चटकाकर कप्तान रोहित को गदगद कर दिया,

लेकिन केएल राहुल ने यह मौका क्यों गंवाया, यह सभी के समझ से परे हैl

highlights 1st odi zimvsind – india beat zimbabwe by 10 wickets

अब धवन और गिल तो एशिया कप टीम में नहीं हैं और न ही इनका चयन टी20 विश्व कप के लिए होना हैl

ऐसे में केएल राहुल के लिए रन हासिल करना बहुत ही ज्यादा अहम हो चला है,

लेकिन सभी यह  सोचकर हैरान हैं कि कि राहुल ने पहले वनडे में पारी की शुरुआत क्यों नहीं कीl 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button