breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights INDvsAUS 1st T20i -रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी से भारत ने पहले टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दी मात

Highlights 1st T20i India Beat Australia By 2 Wicket

विशाखापत्तनम: Highlights INDvsAUS 1st T20i -रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया l 

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 2 विकेट से हरा दिया।

आखिरी ओवर तक चले रोमांचक  मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 208 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 209 रन बनाकर जीत हासिल की।

विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार अंदाज में 80 रनों की पारी खेली,

जबकि रिंकू सिंह आखिरी दम तक टिके रहे और जीत दिलाकर ही लौटे। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

कपिल देव को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप- जानबूझकर World Cup फाइनल में नहीं…

कपिल देव को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप- जानबूझकर World Cup फाइनल में नहीं…

इस मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच जीतने वाले और 80 रनों के साथ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए।

उन्होंने केएल राहुल के 62 रनों की पारी को पीछे छोड़ा, जो विकेटकीपर ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे।

209 रनों के लक्ष्य का फतह करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी आक्रामक पारी को ‘बेखौफ’ करार दिया।

Highlights 1st T20i India Beat Australia By 2 Wicket

सूर्यकुमार ने 42 गेंद में 80 रन की पारी खेलने के अलावा ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते दो विकेट से जीत दर्ज की।

OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final

सूर्यकुमार विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की छह विकेट की हार के दौरान सिर्फ 18 रन बना पाए थे।

चोट के कारण हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे सूर्यकुमार हालांकि अपने पसंदीदा प्रारूप में एक बार फिर शानदार लय में दिखे।

उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और नौ चौके मारे। एक शब्द में अपने खेल का जिक्र करने के लिए कहने पर सूर्यकुमार ने इसे ‘बेखौफ’ करार दिया।

Highlights 1st T20i India Beat Australia By 2 Wicket

कप्तान ने इशान किशन की भी तारीफ की जिन्होंने 39 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर उनका अच्छा साथ निभाया और जीत के लिए शानदार मंच तैयार किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 190.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने कहा,

‘मुझे लगता है कि उसने (किशन) मेरी काफी मदद की। मेरे निडर क्रिकेट खेलने के लिए उसका वहां टिके रहना और उसकी पारी बेहद महत्वपूर्ण थी।
अंत में रिंकू सिंह ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह काफी धैर्य के साथ खेला, यह हालांकि काफी दबाव वाली स्थिति थी।

World Cup की हार से भी नहीं संभला BCCI, अब T-20 से काटा संजू सहित इस बड़े खिलाडी का नाम नहीँ

जब वह बल्लेबाजी के लिए आया तो काफी शांतचित्त था और उसने जो जज्बा दिखाया मुझे लगता है कि वह शानदार था।

यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया के 200 रन से अधिक के स्कोर को देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में तनाव था,

कप्तान ने कहा, ‘थोड़ा बहुत। ड्रेसिंग रूम में इतना अनुभव नहीं है लेकिन सभी लड़के रोमांचित थे।’

उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने स्कोर देखा तो सिर्फ इतना कहा कि अगर हम जीते तो काफी मजा आएगा

सूर्यकुमार ने कहा, ‘देश की अगुआई करने के लिए गौरवांवित महसूस कर रहा हूं

और कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में योगदान देकर खुश हूं। अगले मैच को लेकर उत्सुक हूं।

Highlights 1st T20i India Beat Australia By 2 Wicket

Cricket WorldCup Jokes – हे ईश्वर इस बार INDIA को विश्व कप जिता देना, बदले में चाहे

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button