कपिल देव को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप- जानबूझकर World Cup फाइनल में नहीं…
रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए विश्व कप फाइनल 2023(World Cup Final 2023)में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 रनों से हरा दिया और वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम कर ली। तभी से इस हार को लेकर एक्सपर्ट्स से लेकर राजनीतिज्ञों तक के बीच इस हार का मूल्यांकन जारी है
Kapil-Dev-intentionally-not-invited-for-World-cup-final-Sanjay-Raut
भारत(India)की विश्व कप फाइनल(WC Finale 2023 India defeated by Australia)में हुई करारी हार से जनता से लेकर सियासी गलियारे तक में गुस्सा व्यापत है।
रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए विश्व कप फाइनल 2023(World Cup Final 2023)में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 रनों से हरा दिया और वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम कर ली।
तभी से इस हार को लेकर एक्सपर्ट्स से लेकर राजनीतिज्ञों तक के बीच इस हार का मूल्यांकन जारी है।
इन सब बातों में अब शिवसेना(ShivSena) (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता संजय राउत(Sanjay Raut) ने कपिल देव(Kapil Dev)को लेकर एक बड़ा सनसनीखेज आरोप मोदी सरकार(Modi Govt) पर लगाया है।
संजय राउत ने सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा है कि कपिल देव को क्रिकेट विश्व कप के फाइनल(World Cup Final) में जानबूझकर निमंत्रण नहीं दिया गया,ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सकें कि वह सुर्खियों में न (Kapil-Dev-intentionally-not-invited-for-World-cup-final-Sanjay-Raut)आएं,जिसमें कुछ राजनीतिज्ञों ने भाग लिया था।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, राउत ने दावा किया कि भाजपा(BJP) ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की सफलता को भुनाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही क्योंकि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार गया।
संजय राउत ने एक सवाल के जवाब में कहा, “कपिल देव उस क्रिकेट टीम के कप्तान थे जिसने भारत के लिए पहली बार विश्व कप जीता था. उन्होंने हमें विश्वास दिया कि हम बड़े टूर्नामेंट जीत सकते हैं.
अगर कपिल देव को आमंत्रित किया गया होता, तो उससे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में कुछ अन्य राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति को ग्रहण लग(Kapil-Dev-intentionally-not-invited-for-World-cup-final-so-that-he-could-not-take-limelight- Sanjay-Raut)जाता.’’
संजय राउत ने कहा कि अतीत में महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के फाइनल मैच दिल्ली या मुंबई में आयोजित होते थे.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन क्रिकेट(Cricket)की दुनिया में घुसपैठ करने वाले एक राज्य की लॉबी ने सबसे पहले स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल से बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर दिया.
अगर भारत फाइनल मैच जीतता तो भाजपा ने इसका फायदा उठाने की योजना बनाई(Kapil-Dev-intentionally-not-invited-for-World-cup-final-Sanjay-Raut)थी.’’
कपिल ने कहा था, ‘‘मुझे वहां आमंत्रित ही नहीं किया गया. उन्होंने मुझे बुलाया नहीं इसलिये मैं नहीं गया.
मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम वहां मेरे साथ हो लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी-कभार वे भूल जाते हैं.’’
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल 2023 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया और ख़िताब अपने नाम कर लिया।
भारत की हार से पूरा देश और क्रिकेट वर्ल्ड सकते में है लेकिन संजय राउत सहित कई विपक्षी नेताओं का दावा है कि भारत की हार मोदी और शाह की लाइमलाइट लेने की साजिश का नतीजा है।