Trending

शेयर बाजार में लौटी रौनक, मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर

सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 73 अंक बैंकनिफ्टी 112 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Trading Up Share Bazar Ki Khabre

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 73 अंक बैंकनिफ्टी 112 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

भारतीय बाजार की शुरुआत 21 नवंबर को शानदार बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 19750 के ऊपर खुला है।

वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई छुता नजर आया। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा है।

सेंसेक्स 203.31 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 65,869.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कपिल देव को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप- जानबूझकर World Cup फाइनल में नहीं…

वहीं निफ्टी 64.75 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 19,758.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

OPEC+ देशों की बैठक से पहले कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। OPEC+ देशों की बैठक 26 नवंबर को होनी है।

इससे पहले ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है।

उम्मीद है कि इस बार बैठक में OPEC+ देश सप्लाई में कटौती का फैसला ले सकते हैं। रूस और सऊदी अरब अगले साल सप्लाी में कटौती कर सकते हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 6.94 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 65,662.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

BiggBoss Exclusive-नॉमिनेशन नहीं इविक्शन..!! मिर्ची वाला लगेगा तीखा तड़का

वहीं निफ्टी 61.40 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 19,755.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY में 70.00 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है।

वहीं, निक्केई करीब 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 33,338.29 के आसपास दिख रहा है।

Stock Market Trading Up Share Bazar Ki Khabre

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.13 फीसदी चढ़कर 17,404.31के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 17,972.46 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 3,081.00 के स्तर पर दिख रहा है।

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूत कामकाज कर रहे है।गिफ्ट निफ्टी करीब 50 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है।

Tuesday Thoughts: सच सूरज की तरह है, आप उसपर….

वहीं कल अमेरिका में मजबूती रही। डाओ जोंस 200 प्वाइंट चढ़ा जबकि नैस्डैक में एक परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

Stock Market Trading Up Share Bazar Ki Khabre

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

20 नवंबर को लगातार दूसरे सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 139.58 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 65,655.15 पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 37.80 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 19,694 पर बंद हुआ।

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button