World Cup की हार से भी नहीं संभला BCCI, अब T-20 से काटा संजू सहित इस बड़े खिलाडी का नाम नहीँ
सूर्यकुमार यादव के हाथ टी20 की कमान, श्रेयश अय्यर बने उपकप्तान

BCCI Announced Indian Team T20i Series Against Australia Suryakumar-Yadav Captain Sanju-Samson Yuzvendra-Chahal Not Selected
नईं दिल्ली (समयधारा) : वर्ल्ड कप में मिली हार से भारत अभी तक उबरा भी नहीं की BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी
गजब की बात यह है कि इस टीम में बेजोड़ विकेटकीपर संजू सेमसन सहित युजवेंद्र चहल को कोई जगह नहीं दी गयी है l
15 मेंबर की इस स्क्वॉड को सूर्यकुमार यादव लीड कर रहे हैं।
कपिल देव को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप- जानबूझकर World Cup फाइनल में नहीं…
कपिल देव को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप- जानबूझकर World Cup फाइनल में नहीं…
श्रेयस अय्यर जो ODI वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं टीम के उप कप्तान रहेंगे। रुतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट के तीन मैचों में सूर्या के डिप्टी रहेंगे।
इसके अलावा सिलेक्टर्स ने कई यंग खिलाड़ियों को भी इस स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia’s squad for @IDFCFIRSTBank T20I series against Australia announced.
Details 🔽 #INDvAUShttps://t.co/2gHMGJvBby
— BCCI (@BCCI) November 20, 2023
इसमें यशस्वी जायसवाल, रिंकु सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। इनमें से कई खिलाड़ी एशियन गेम्स की स्कवॉड में भी शामिल थे।
BCCI Announced Indian Team T20i Series Against Australia Suryakumar-Yadav Captain Sanju-Samson Yuzvendra-Chahal Not Selected
ये सीरीज 23 नवंबर को विजाग से शुरू होगी। इसके बाद अगला मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम और 28 नवंबर को गुवाहाटी में होगा।
BiggBoss Exclusive-नॉमिनेशन नहीं इविक्शन..!! मिर्ची वाला लगेगा तीखा तड़का
BiggBoss Exclusive-नॉमिनेशन नहीं इविक्शन..!! मिर्ची वाला लगेगा तीखा तड़का
हालांकि जो मैच 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को नागपुर और हैदराबाद में होने वाले थे उनका वेन्यू बदल कर रायपुर और बेंगलुरु कर दिया गया है।
भारत के खिलाडी इस प्रकार है :-
सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, रियान पराग, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी इस प्रकार है :-
मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा।
OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final
OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final
BCCI Announced Indian Team T20i Series Against Australia Suryakumar-Yadav Captain Sanju-Samson Yuzvendra-Chahal Not Selected