breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Live Stock Market – बाजार में गिरावट बड़ी

सेंसेक्स 110 अंक निफ्टी 30 अंक नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 10 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Trading Volatile 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 110 अंक निफ्टी 30 अंक नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 10 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

बाजार की शुरुआत आज मामूली तौर पर कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी सपाट खुला।

लेकिन बैक निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

1 अप्रैल को भारतीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले हैं। निफ्टी 22,450 से ऊपर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल सेंसेक्स 441.65 अंक या 0.60 प्रतिशत ऊपर 74,093.00 पर और निफ्टी 152.50 अंक या 0.68 प्रतिशत ऊपर 22,479.40 पर था।

लगभग 2044 शेयर बढ़े, 448 शेयर गिरे और 175 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।

मंगलवार सुविचार – भले ही एक कपड़ा कम पहनो…

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

क्रूड 6 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव $88 के करीब पहुंचा। $84 के करीब WTI में कारोबार होता हुआ दिखाई दिया।

सप्लाई में गिरावट से कीमतों में उछाल नजर आया। जियो पॉलिटिकल तनाव से भी सपोर्ट मिला

सोमवार को बाजार में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और डिवीज लैब्स आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

जबकि आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री और नेस्ले निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं।

मेटल, पावर, कैपिटल गुड्स, हेल्थ केयर और रियल्टी में 1 से 4 फीसदी की बढ़त हुई।

जबकि तेल और गैस, आईटी और बैंक में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

Stock Market Trading Volatile 

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और स्मॉलकैप करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

हिंदुस्तान कॉपर, डीएलएफ और इंडस टावर्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

जबकि आयशर मोटर्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और हीरो मोटो कॉर्प में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( जनवरी 2024)

भारतीय शेयर बाजार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की धमाकेदार शुरुआत की है।

कल सभी सेक्टरों, खासकर पावर, रियल्टी और मेटल में आई जोरदार खरीदारी के दम पर लगातार तीसरे सत्र में बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और ये नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

Highlights RRvsMI : राजस्थान ने मुंबई को बुरी तरह से रौंदा, MI ने लगायी हार की हैट्रिक

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 363.20 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 74,014.55 पर बंद हुआ।

निफ्टी 135.10 अंक या 0.61 फीसदी ऊपर 22,462 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत शुरुआत करते हुए इंट्राडे में 74,254.62 और 22,529.95 की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

बाद में दिन में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली ने इस बढ़त को कुछ कम कर दिया।

Stock Market Trading Volatile 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button