![Highlights 3rd ODI RSAvsIND india beat south africa by 7 wickets india won series by 2-1](/wp-content/uploads/2022/10/india-vs-south-africa.webp)
Highlights 3rd ODI RSAvsIND india beat south africa by 7 wickets india won series by 2-1
नईं दिल्ली (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दे दीl
इंडिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l भारत ने अफ्रीका को 27.1 ओवर में मात्र 99 रन पर आल आउट कर दिया l
और फिर 19.1 ओवर में ही 105 रन बना मैच अपने नाम किया l इसी जीत के साथ भारत ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली l
Highlights 2nd ODI RSAvsIND – अय्यर की शतकीय पारी से भारत की धमाकेदार जीत
Highlights 2nd ODI RSAvsIND – अय्यर की शतकीय पारी से भारत की धमाकेदार जीत
भारत स्पिन गेंदबाजों ने खूब धमाल मचाया है। इस मुकाबले में भारत के लिए कुल 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों के खाते में आया,
जिसमें कुलदीप यादव ने अकेले चार विकेट झटके।
कुलदीप ने इस मैच में आंदिले फेकलुकवायो, मार्को जेनसन, ब्योर्न फॉर्ट्यून और एनरिक नॉर्खिया को आउट किया।
इस दौरान उन्होंने अपने 4.1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने एक मेडन के साथ सिर्फ 18 खर्च किए।
कुलदीप के अलावा इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट लिए।
Highlights SAvsIND 2nd T20i – अफ्रीका को 16 रन से हरा भारत का सीरीज पर कब्जा
Highlights SAvsIND 2nd T20i – अफ्रीका को 16 रन से हरा भारत का सीरीज पर कब्जा
मैच में सुंदर ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए कुल 15 रन खर्च किए।
वहीं अपना दूसरा वनडे मैच खेल रहे शाहबाज अहमद ने भी 7 ओवर की गेंदबाजी की और उन्होंने दो विकेट लिए।
साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 99 रन पर सिमट गई। यह भारत के खिलाफ प्रोटियाज टीम का न्यूनम स्कोर है।
इस मैच में कुलदीप हैट्रिक के बेहद करीब थे। लगातार दो गेंद में दो विकेट चटका चुके थे,
Highlights 3rd ODI RSAvsIND india beat south africa by 7 wickets india won series by 2-1
लेकिन तीसरी सफलता लेने से चूक गए। अगर ऐसा हो जाता तो वह दो महीने में दूसरी बार हैट्रिक ले लेते।
जॉर्न फॉर्टेन और एनरिक नॉर्ट्जे का शिकार करने के बाद एनगिडी ने खुद को बचा लिया।
स्पिन गेंदबाजों के इस धुआंधार प्रदर्शन के बीच भारत के लिए मोहम्मद सिराज के खाते में भी दो विकेट आए।
सिराज ने मुकाबले में 5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं आवेश खान ने भी किफायती गेंदबाजी की।
उन्होंने 5 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन के साथ सिर्फ 8 रन दिए।
साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी में हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 42 गेंद में 34 रनों की पारी खेली।
क्लासेन के अलावा जानेमन मलान ने 15 रनों का योगदान दिया जबकि मार्को जेनसन ने भी 14 रन बनाए।
इससे पहले,
बता दें कि लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में टेम्बा बावुमा ने कप्तानी की थी, लेकिन रांची में टीम की कमान केशव महाराज के हाथों में थी।
अब डेविड मिलर पहली बार वनडे में टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
बता दें कि दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किए हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
Highlights 3rd ODI RSAvsIND india beat south africa by 7 wickets india won series by 2-1
प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, अनरिख नॉर्त्जे