Highlights ENGvsIND : भारत को जीत के लिए चाहिए 157 रन – 52/1
इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रनों पर सिमटी, भारत को मिला 209 रनों का टारगेट, बुमराह ने 5 विकेट निकाले
highlights 4th day eng vs ind 1st test India tour of England 2021 in Hindi
इंग्लैंड (समयधारा) 1st Test ENGvsIND Highlights : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन आज भारत के नाम रहा l
इंग्लैंड की और से रूट ने शानदार शतक बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 303 रन तक पहुंचाने में मदद की l भारत की और से एक बार फिर बुमराह ने 5 विकेट लिए l
वही सिराज और ठाकुर को 2-2 विकेट मिले l वही शमी को एक सफलता मिली l
इंग्लैंड ने कप्तान रूट की 109 रन की पारी की मदद से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी।
रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करके 14 चौके लगाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।
इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।
Olympic Breaking News : नीरज ने गोल्ड पर फेकां भाला, भारत को पहला गोल्ड मैडल दिला डाला
DAY 2 HIGHLIGHTS
ख़राब रौशनी से मैच रुका, भारत 125/4
रोहित शर्मा के आउट होते ही पुजारा(4) कोहली(0) रहाणे(5) भी चलते बने, राहुल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिकेl
लंच से ठीक पहले भारत का पहला विकेट गिरा-97/1
रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हुए वही के एल राहुल 48 रन बनाकर खेल रहे है l
भारत ने आज के दिन की खेल की शुरुआत काफी अच्छी की और लंच से ठीक पहले तक कोई विकेट गिरने नहीं दिया l
भारतीय ओपनर ने भारत को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई l
Olympic Breaking : बजरंग ने भारत को कांस्य के रूप में छठा पदक दिलाया
आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज हो गया l
पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत 21 रन बनाकर खेल रहा है l रोहित शर्मा 9 रन के एल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l
इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l बुमराह ने भारत को शुरुआत में ही सफलता दिला दी l
1st Test Match ENGvsIND : इंग्लैंड की पूरी टीम 183 रनों पर ढेर, भारत-21/0
इसके बाद सिराज ने भारत को दूसरा विकेट दिलवाया l बुमराह के 4 विकेट, शमी के 3 विकेट वही ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए सिराज को भी एक सफलता मिली l
Olympic Breaking News : रवि दहिया ने भारत के लिए मैडल किया पक्का
इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 183 रन पर चलती बनी l इंग्लैंड की और से रूट ने सर्वाधिक 64 रन बनायें l
भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है और कप्तान विराट कोहली ने लंच से पहले इन चारों का उपयोग किया।
Tokyo Olympics 2020 IndvArg : सेमीफाइनल में 2-1 से हारीं, कांस्य के लिए ब्रिटेन से होगी भिड़ंत
बुमराह ने भारत स्वर्णिम शुरुआत दिलायी। इस तेज गेंदबाज ने श्रृंखला के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही बर्न्स को पगबाधा आउट किया।
highlights 4th day eng vs ind 1st test India tour of England 2021 in Hindi
भारतीयों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा।
गेंद कई अवसरों पर बल्ले के करीब से होकर गुजरी। भारत के लिये अच्छा संकेत यह रहा कि बुमराह पूरी लय में दिखे,
जबकि मोहम्मद शमी ने पैनापन बनाकर रखा। शार्दुल ठाकुर और सिराज ने भी प्रभावित किया।
Olympic Breaking News : रवि दहिया ने भारत के लिए मैडल किया पक्का
भारतीय टीम
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की टीम
रोरी बर्न्स, Zak Crawley, Dominic Sibley, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, जो रूट, Ollie Robinson,स्टुअर्ट ब्रॉड, James Anderson Sam Curran,
Olympic Breaking News : रवि दहिया ने भारत के लिए मैडल किया पक्का