breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights CSKvsKKR : चेन्नई की इडली-सांभर ने रसगुल्ला का स्वाद किया फीका

IPL 2021 : रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया

highlights cskvskkr chennai beat kolkata by 2 wickets

अबू धाबी (समयधारा) : आईपीएल के 38वें मुकाबलें में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से मात दी l 

कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

निर्धारित 20 ओवर में उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनायें l 

जवाब में चेन्नई ने अंतिम गेंद तक चले मुकाबलें में कोलकाता को 2 विकेट से मात दे दी l 

अंतिम दो ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 26 रनों की दरकरार थी l

Highlights DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम

Highlights DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम

रविंद्र जडेजा ने शानदार गगनचुंबी छक्के लगाकर मैच को चेन्नई की तरफ मोड़ दिया l

उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला l 

मैच की शुरुआत कोलकाता की बल्लेबाजी से हुई l KKR का पहला ही विकेट रन आउट के रूप में हुआ l

IPL 2021-दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया, वही चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

IPL 2021-दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया, वही चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

highlights cskvskkr chennai beat kolkata by 2 wickets

वेंकटेश अय्यर भी जल्द आउट हो गए बाद में बल्लेबाजी करने आये त्रिपाठी ने कोलकाता के लिए बड़ी पारी खेलीl उन्होंने 45 रन बनाए l

उनका विकेट जडेजा ने निकाला l पुछल्ले बल्लेबाजों ने कोलकाता के लिए छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण पारी खेली

जिसकी बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में 171 रनों का बड़ा स्कोर बनाया l

जवाब में चेन्नई ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत की l शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड ने एक बार फिर 40 रन बनायें l

Highlights KKRvsMI : कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी

अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन

highlights cskvskkr chennai beat kolkata by 2 wickets

वही ओपनर फाफ डू फ्लेस्सी ने शानदार 43 रन फिर बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने 32 रन बनायें l

पर इन सब पर भारी रविन्द्र जडेजा की पारी रहीl उनके 19वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया l

इस जीत के साथ ही चेन्नई ने भी प्ले ऑफ में जगह बना ली है l

अब दिल्ली चेन्नई के अलावा अन्य दो टीमों के लिए कदम दर कदम काफी मुश्किलें आने वाली हैl

कौन से टीम प्ले ऑफ में जायेगी अभी यह पक्का नहीं है l 

कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, बैंगलोर और मुंबई  का प्ले ऑफ में जाने का रास्ता काफी कठनाइयों भरा हो सकता हैl

Monday Thoughts : शौक से निकालियें नुक्स मेरे किरदार में, आप नहीं होंगे तो मुझे तराशेगा कौन 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button