breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights CSKvsKKR : चेन्नई की इडली-सांभर ने रसगुल्ला का स्वाद किया फीका

IPL 2021 : रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया

highlights cskvskkr chennai beat kolkata by 2 wickets

अबू धाबी (समयधारा) : आईपीएल के 38वें मुकाबलें में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से मात दी l 

कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

निर्धारित 20 ओवर में उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनायें l 

जवाब में चेन्नई ने अंतिम गेंद तक चले मुकाबलें में कोलकाता को 2 विकेट से मात दे दी l 

अंतिम दो ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 26 रनों की दरकरार थी l

Highlights DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम

Highlights DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम

रविंद्र जडेजा ने शानदार गगनचुंबी छक्के लगाकर मैच को चेन्नई की तरफ मोड़ दिया l

उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला l 

मैच की शुरुआत कोलकाता की बल्लेबाजी से हुई l KKR का पहला ही विकेट रन आउट के रूप में हुआ l

IPL 2021-दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया, वही चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

IPL 2021-दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया, वही चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

highlights cskvskkr chennai beat kolkata by 2 wickets

वेंकटेश अय्यर भी जल्द आउट हो गए बाद में बल्लेबाजी करने आये त्रिपाठी ने कोलकाता के लिए बड़ी पारी खेलीl उन्होंने 45 रन बनाए l

उनका विकेट जडेजा ने निकाला l पुछल्ले बल्लेबाजों ने कोलकाता के लिए छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण पारी खेली

जिसकी बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में 171 रनों का बड़ा स्कोर बनाया l

जवाब में चेन्नई ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत की l शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड ने एक बार फिर 40 रन बनायें l

Highlights KKRvsMI : कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी

अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन

highlights cskvskkr chennai beat kolkata by 2 wickets

वही ओपनर फाफ डू फ्लेस्सी ने शानदार 43 रन फिर बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने 32 रन बनायें l

पर इन सब पर भारी रविन्द्र जडेजा की पारी रहीl उनके 19वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया l

इस जीत के साथ ही चेन्नई ने भी प्ले ऑफ में जगह बना ली है l

अब दिल्ली चेन्नई के अलावा अन्य दो टीमों के लिए कदम दर कदम काफी मुश्किलें आने वाली हैl

कौन से टीम प्ले ऑफ में जायेगी अभी यह पक्का नहीं है l 

कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, बैंगलोर और मुंबई  का प्ले ऑफ में जाने का रास्ता काफी कठनाइयों भरा हो सकता हैl

Monday Thoughts : शौक से निकालियें नुक्स मेरे किरदार में, आप नहीं होंगे तो मुझे तराशेगा कौन 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button