Trending

Highlights INDvsAUS 2nd ODI-ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा, भारत को मिली सबसे बड़ी हार

रोहित-विराट की सेना ने डाले हथियार, नहीं चला भारत का सिक्का. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में की वापसी

Highlights-indvsaus 2nd-odi australia-beat-india-by-10-wickets

विशाखापत्तनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज हुआ l जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चारों खाने चित्त कर दिया l

पहले भारत को 117 रनों पर सिमट दिया l उसके बाद मात्र 11 ओवर में 121 रन बना मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर दिया l

इस मैच के हीरो रहे स्टार्क l उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे भारतीय खिलाडी नतमस्तक दिखें l मिचेल स्टार्क ने 9वीं बार वनडे मैच में 5 विकेट लिये।

वह सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वकार यूनिस ने 13 और मुरलीधरन ने 10 बार ऐसा किया था।

IND vs AUS 1st ODI 2023 Highlights:राहुल-जडेजा की शानदार बल्लेबाजी का जादू!भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

भारत के तमाम दिग्गज नहीं चल पाए l सूर्यकुमार यादव लगातार दुसरें मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए l 

आज यानी 19 मार्च रविवार को विशाखापत्तनम में यह मैच खेला गया। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला।

इस ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को पूरे 10 विकेट से मात दी।

भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी समेत गेंदबाजी में भी निराशाजनक रहा जिसका नतीजा यह रहा कि रोहित सेना 234 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला हार गई।

  • ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजी 

मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन ठोके जबकि

ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे नाबाद 51 रन बनाये।

किसी ने नहीं सोचा था 100 ओवर का यह मैच टी20 से भी कम अवधि (कुल 37 ओवर) में ही समाप्त हो जाएगा।

Highlights-indvsaus 2nd-odi australia-beat-india-by-10-wickets

Highlights INDvsAUS 4th Test – भारत ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा, WTC के फाइनल में भारत

  • भारतीय बल्लेबाजी 

भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया।

विराट कोहली ने 35 गेंद में 31 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे।

स्टार्क ने पहले स्पैल में छह ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए,

उन्होंने शुभमन गिल (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (नौ) को आउट किया।

गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा।

रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका। अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए,

जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे, उन्होंने केएल राहुल (नौ) को नौवे ओवर में पगबाधा आउट किया। 

गेंद के लिहाज से यह टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार थी। 

Highlights-indvsaus 2nd-odi australia-beat-india-by-10-wickets

इससे पहले 31 जनवरी 2019 में हैमिलटन के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे में टीम इंडिया को 212 गेंद रहते हुए हार का सामना करना पड़ा था।

ड्राई फ्रूट्स और वो भी नकली.! जानें असली DryFruits की पहचान 

भारत की बल्लेबाजी उस मैच में भी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। वह सिर्फ 92 रन पर ही ऑल आउट हो गए थे।

ऐसे में 93 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट और 212 गेंद से मुकाबला जीत लिया था।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button