highlights indvsaus-4th-test-day1 australia-score-255-runs
गुजरात/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया l
ऑस्ट्रलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुक्सान पर 255 रन बना लिए l
भारत की और से शमी को 2 तो वही अश्विन जडेजा को एक-एक सफलता मिली l
ऑस्ट्रेलिया की पारी के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा l
भारत के खिलाफ और भारतीय सरजमीं पर उन्होंने अपना पहला शतक जड़ दिया।
लो अब ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, कल जमानत के बाद भी नहीं मिलेगी आजादी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन वह 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। 251 गेंदों की इस पारी में 15 चौके भी मारे।
एक छोर से विकेट गिरते रहा, लेकिन ख्वाजा डटे रहे। पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ बढ़िया खेल दिखाया।
उल्लेखनीय है कि इस मैच को देखने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज पहुंचे थे।
मैच से पहले इन दोनों ने अपने-अपने कप्तानों को कैप दिया और नेशनल एंथम में भी शामिल हुए।
यह मैच भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी है।
अगर हारता है या ड्रॉ रहता है तो भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का इंतजार करना होगा।
इस मार्च में यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और चौथे टेस्ट में अगर विराट कोहली 42 रन बना लेते हैं,
तो वह टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। highlights indvsaus-4th-test-day1 australia-score-255-runs
कोहली महान सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बाद
यह कारनामा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं यह विराट कोहली का भारत में 50वां टेस्ट भी है।
इसी के साथ अगर विराट कोहली पहली पारी में ही अहमदाबाद टेस्ट की 42 रन बनाने में सक्षम रहते हैं तो,
Shocking..! नहीं रहे मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक- पप्पू पेजर-कैलेंडर कई नामों से थे प्रसिद्द
वह भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।
वह भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और लिटल मास्टर गावस्कर को भी पीछे छोड़ देंगे।
वहीं कोहली ने अब तक 76 पारियों में 3958 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि 4000 रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली का औसत (58) सबसे बेहतर है।
highlights indvsaus-4th-test-day1 australia-score-255-runs