breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights INDvsAUS 4th Test – भारत ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा, WTC के फाइनल में भारत

न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गया.

highlights indvsaus-4th-test-drawn  india-in world-test-championship-final 

अहमदाबाद/गुजरात (समयधारा) : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच  चौथे और अंतिम टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मैच ड्रा पर समाप्त हो गया l

पहले जान लेते है मैच की विस्तृत जानकारी l 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ऑस्ट्रलिया ने पहली पारी में 480 रन बनायें वही भारत ने पहली पारी में 571 रन बनायें l

ऑस्ट्रेलिया ने  दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन  पर पारी घोषित कर दी l

इस तरह से यह मैच ड्रा हो गया l मैन ऑफ़ द मैच का खिताब विराट कोहली को तो वही मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को सयुंक्त रूप से मिला l   

दूसरी तरफ श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड के बीच जारी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गया l

Highlights INDvAUS Day4 – विराट दोहरे शतक से चुकें, भारत को 91 रन की बढ़त

Highlights INDvAUS Day4 – विराट दोहरे शतक से चुकें, भारत को 91 रन की बढ़त

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 571 रन बनाएl

वही ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गवाएं 3 रन बना लिए है,

अगर मैच का नतीजा चाहिए तो कल भारत को शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करना होगा l

भारत की और से भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार 186 रन बनायें l वही अक्षर पटेल ने भी 79 रन बनायेंl पर विराट कोहले अपना दोहरा शतक लगाने से चुक गएँ l

highlights indvsaus-4th-test-drawn  india-in world-test-championship-final 

भारत को कुल 91 रन की लीड मिली अब ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द निपटा ले तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकता है l

Highlights INDvAUS 4thTest Day3-मैच चला ड्रा की और, भारत-289/3

ड्रा रहने की सूरत में भारत को श्रीलंका न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट सीरीज के परिणाम का इन्तजार करना होगाl

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुँच गया है l 

highlights indvsaus-4th-test-drawn  india-in world-test-championship-final 

इससे पहले, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए है l

भारत की और से शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा l वही पूर्व कप्तान विराट कोहली 59* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l 

भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे चल रहा है l अब कोई चमत्कार ही भारत को यह टेस्ट जीता सकता है,

अगर भारत कल जल्दी-जल्दी से 500 रन बना ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेट ले तो ही भारत यह मैच जीत सकने की उम्मीद कर सकता है पर यह संभव नहीं लग रहा l

Highlights INDvsAUS 4th Test Day2- उस्मान के जलवे से ऑस्ट्रेलिया 480

Highlights INDvsAUS 4th Test Day1- उस्मान के जलवे से ऑस्ट्रेलिया 255/4

highlights indvsaus-4th-test-drawn  india-in world-test-championship-final 

इससे पहले,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया l 

ऑस्ट्रलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुक्सान पर 255 रन बना लिए l 

भारत की और से शमी को 2 तो वही अश्विन जडेजा को एक-एक सफलता मिली l 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा l

भारत के खिलाफ और भारतीय सरजमीं पर उन्होंने अपना पहला शतक जड़ दिया।

लो अब ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, कल जमानत के बाद भी नहीं मिलेगी आजादी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन वह 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। 251 गेंदों की इस पारी में 15 चौके भी मारे।

एक छोर से विकेट गिरते रहा, लेकिन ख्वाजा डटे रहे। पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ बढ़िया खेल दिखाया। 

उल्लेखनीय है कि इस मैच को देखने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज पहुंचे थे।

मैच से पहले इन दोनों ने अपने-अपने कप्तानों को कैप दिया और नेशनल एंथम में भी शामिल हुए।

StockMarket Live – उतार-चढाव के बीच शेयर बाजार नीचे

यह मैच भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी है।

अगर हारता है या ड्रॉ रहता है तो भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का इंतजार करना होगा।

इस मार्च में यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और चौथे टेस्ट में अगर विराट कोहली 42 रन बना लेते हैं,

तो वह टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे।highlights indvsaus-4th-test-drawn  india-in world-test-championship-final 

कोहली महान सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बाद

यह कारनामा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं यह विराट कोहली का भारत में 50वां टेस्ट भी है।

इसी के साथ अगर विराट कोहली पहली पारी में ही अहमदाबाद टेस्ट की 42 रन बनाने में सक्षम रहते हैं तो,

Shocking..! नहीं रहे मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक- पप्पू पेजर-कैलेंडर कई नामों से थे प्रसिद्द

वह भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।

वह भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और लिटल मास्टर गावस्कर को भी पीछे छोड़ देंगे।

वहीं कोहली ने अब तक 76 पारियों में 3958 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि 4000 रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली का औसत (58) सबसे बेहतर है।

highlights indvsaus-4th-test-drawn  india-in world-test-championship-final 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button