breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending
Highlights INDvsBAN 2nd टेस्ट में T-20 जैसा रोमांच, भारत ने मैच के साथ जीती सीरीज
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
Highlights INDvsBAN 2nd Test Match India Beat Bangladesh By 7 Wickets Won Series By 2-0
कानपुर: कहते है सुरमा तो सुरमा ही होते है, भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में अपना सुरमा वाला अंदाज बरकरार रखा l
दूसरें टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को घुटनों पर डाल दिया।
भारतीय टीम को भारत में हराने का सपना देखकर आए कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का सपना चकनाचूर हो गया l
बारिश की वजह से ढाई दिन से अधिक का खेल खराब हुआ,
लेकिन रोहित शर्मा की आक्रामक रणनीति ने टेस्ट को टी20 जैसा रोमांचक बना दिया।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला,
जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 रनों की पारी खेली,
जबकि विराट कोहली ने नाबाद 29 रन बनाए और पंत नाबाद 4 रन बनाकर लौटे।