breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights INDvsBAN 2nd टेस्ट में T-20 जैसा रोमांच, भारत ने मैच के साथ जीती सीरीज

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

Highlights INDvsBAN 2nd Test Match India Beat Bangladesh By 7 Wickets Won Series By 2-0

कानपुर: कहते है सुरमा तो सुरमा ही होते है,  भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में अपना सुरमा वाला अंदाज बरकरार रखा l

दूसरें टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को घुटनों पर डाल दिया।

भारतीय टीम को भारत में हराने का सपना देखकर आए कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का सपना चकनाचूर हो गया l 

बारिश की वजह से ढाई दिन से अधिक का खेल खराब हुआ,

लेकिन रोहित शर्मा की आक्रामक रणनीति ने टेस्ट को टी20 जैसा रोमांचक बना दिया।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला,

जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 रनों की पारी खेली,

जबकि विराट कोहली ने नाबाद 29 रन बनाए और पंत नाबाद 4 रन बनाकर लौटे।

पति-पत्नी के चुटकुले-देव और पतिदेव में अंतर

Highlights INDvsBAN 2nd Test Match India Beat Bangladesh By 7 Wickets Won Series By 2-0

मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे।

कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहते थे, लेकिन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद शुभमन गिल 6 रन पर चलते बने। ये दोनों ही विकेट मेहदी हसन मिराज के खाते में गया।

पति-पत्नी के चुटकुले-देव और पतिदेव में अंतर

भारत जीत से 3 रन दूर था तो यशस्वी जायसवाल हवा में गेंद खेल बैठे और 45 गेंदों में 8 चोके और एक छक्का के दम पर 51 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट ने नाबाद 29 और पंत ने नाबाद 4 रन बनाए।

मैच में कुल 173.2 ओवर का खेल, जबकि एक दिन में होते हैं 90 ओवर

  • बांग्लादेश टीम की पहली पारी: 233-10 (74.2 ओवर)
  • भारतीय टीम की पहली पारी: 285-9 d (34.4 ओवर)
  • बांग्लादेश टीम की दूसरी पारी: 146-10 (47 ओवर)
  • भारतीय टीम की दूसरी पारी: 98-3 (17.2 ओवर)

Highlights INDvsBAN 2nd Test Match India Beat Bangladesh By 7 Wickets Won Series By 2-0

भारत ने कुछ ही ओवरों में पलट दिया पासा

इससे पहले भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेट दिया।

पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए अब बाकी बचे दो सत्र में 95 रन की दरकार थी।

1 October 2024 से बदले यह नियम, इन 9 बड़े बदलावों से आपकी जिंदगी पर होगा गहरा असर

भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए

जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया।

इस तरह से बांग्लादेश की हालत हुई खराब

बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (2) को अश्विन ने लेग स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई।

सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (101 गेंद पर 50 रन, 10 चौके) ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

Highlights INDvsBAN 2nd Test Match India Beat Bangladesh By 7 Wickets Won Series By 2-0

शंटो के खराब शॉट चयन से यह साझेदारी टूटी जिसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।

जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शंटो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए।

SolarEclipse: 2024 के अंतिम सूर्यग्रहण का जानें आपकी राशि पर प्रभाव

तेज गेंदबाज आकाश ने शादमान को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इसके बाद लिटन दास (1) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराय और फिर शाकिब अल हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।

Highlights INDvsBAN 2nd Test Match India Beat Bangladesh By 7 Wickets Won Series By 2-0

शाकिब अपने टेस्ट करियर की संभवत: आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।

बुमराह ने इसके बाद मेहदी हसन मिराज (9) और ताइजुल इस्लाम (0) को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

उन्होंने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

बांग्लादेश की पहली पारी: 74.2 ओवर में 233 रन

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ओवरकास्ट कंडीशन थी तो कप्तान रोहित के इस फैसले पर शक करने जैसा कुछ था नहीं।

मोमिनुल हक के नाबाद 107 रन को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का ढंग से सामना नहीं कर सका।

पति-पत्नी के चुटकुले-देव और पतिदेव में अंतर

जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके तो मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए।

(इनपुट एजेंसी से भी )

Highlights INDvsBAN 2nd Test Match India Beat Bangladesh By 7 Wickets Won Series By 2-0

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button