Highlights INDvsNZ 1st T20 : india beat newzealand by 5 wickets
जयपुर (समयधारा) : न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच तीन टी 20 और दो टेस्ट मैचों की शुरुआत हो गयी l
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 5 विकेट से हराया l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l न्यूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनायें l
जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में लक्ष्य को पा लिया l सूर्यकुमार यादव रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे l
मैच की शुरुआत में न्यूज़ीलैण्ड को पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने झटका दिया l उन्होंने मिशेल को शून्य रन पर चलता किया l
पर इसके बाद न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने संभल कर मजबूत शुरुआत की l गुप्टिल और चैपमैन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लीl
चैपमैन ने 63 रन वही गुप्टिल ने 70 रन बनाकर न्यूज़ीलैण्ड को 164 रन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
भारत की और से आश्विन और भुवनेश्वर को दो-दो विकेट मिले वही दीपक चहर और सिराज को एक-एक सफलता मिली l
Live World Cup Final AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा
Highlights INDvsNZ 1st T20 : india beat newzealand by 5 wickets
165 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की l
कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भारतीय टीम को मजबूत शुरात दिलाई l
दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की पर 50 रन पर के एल राहुल(15) आउट हो गए l पर दुसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा डेट हुए थे l
दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई l
48 रन पर रोहित शर्मा आउट हुए l ऋषभ पंत (17*) और सूर्यकुमार यादव ने टीम के score को आगे बढ़ाना जारी रखा l
Highlights INDvsNZ 1st T20 : india beat newzealand by 5 wickets
सूर्यकुमार यादव ने 62रन बनाये और वह मैन ऑफ़ द मैच रहे l भारत ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया l
न्यूज़ीलैण्ड की और से बौल्ट को 2 सफलता मिली और वह टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे l
यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद ही ख़ास था l भारत ने मैच जीत वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया l
नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने अपने पहले मैच की शुरुआत जीत के साथ की l