
Highlights INDvsNZ 1st T20 : india beat newzealand by 5 wickets
जयपुर (समयधारा) : न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच तीन टी 20 और दो टेस्ट मैचों की शुरुआत हो गयी l
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 5 विकेट से हराया l
भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l न्यूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनायें l
जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में लक्ष्य को पा लिया l सूर्यकुमार यादव रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे l
मैच की शुरुआत में न्यूज़ीलैण्ड को पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने झटका दिया l उन्होंने मिशेल को शून्य रन पर चलता किया l
पर इसके बाद न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने संभल कर मजबूत शुरुआत की l गुप्टिल और चैपमैन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लीl
चैपमैन ने 63 रन वही गुप्टिल ने 70 रन बनाकर न्यूज़ीलैण्ड को 164 रन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
भारत की और से आश्विन और भुवनेश्वर को दो-दो विकेट मिले वही दीपक चहर और सिराज को एक-एक सफलता मिली l
Live World Cup Final AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा
Highlights INDvsNZ 1st T20 : india beat newzealand by 5 wickets
165 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की l
कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भारतीय टीम को मजबूत शुरात दिलाई l
दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की पर 50 रन पर के एल राहुल(15) आउट हो गए l पर दुसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा डेट हुए थे l
दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई l
48 रन पर रोहित शर्मा आउट हुए l ऋषभ पंत (17*) और सूर्यकुमार यादव ने टीम के score को आगे बढ़ाना जारी रखा l
Highlights INDvsNZ 1st T20 : india beat newzealand by 5 wickets
सूर्यकुमार यादव ने 62रन बनाये और वह मैन ऑफ़ द मैच रहे l भारत ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया l
न्यूज़ीलैण्ड की और से बौल्ट को 2 सफलता मिली और वह टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे l
यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद ही ख़ास था l भारत ने मैच जीत वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया l
नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने अपने पहले मैच की शुरुआत जीत के साथ की l
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







