breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights INDvsNZ-भारत ने दूसरें टेस्ट के साथ सीरीज भी गवाई, टीम इंडिया फिर नाकाम, एक गलती पड़ी भारी

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट मैच : न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए भारत को दूसरें टेस्ट मैच में 113 रन से हराकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। 

Highlights INDvsNZ 2nd Test NewZealand Beat India By 113 Runs

पुणे (समयधारा) : भारत का टेस्ट मैच में अब तक के सबसे शर्मनाक प्रदर्शनों में से एक यानी दूसरें टेस्ट मैच में भारत को एक और हार का सामना करना पड़ा l 

बेंगलुरु टेस्ट के बाद अब न्यूजीलैंड से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में भी हार गया। 

टॉम लाथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए भारत को दूसरें टेस्ट मैच 113 रन से हराकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। 

न्यूजीलैंड के पास अब सीरीज में 2-0 की लीड है। सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत ने पुणे टेस्ट के साथ-साथ यह सीरीज भी गंवा दी। वही रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी शामिल हो गए है l 

INDvsNZ 1st Test Day-2 : कागज़ पर शेर मैदान में हुई ढेर, टीम इंडिया बैकफुट पर, IND 46 – NZ 180/32

इससे पहले भारत को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 359 रनों का टारगेट मिला। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (8) का विकेट सस्ते में गंवा दिया,

जो बाए हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर का शिकार हुए। पहली पारी में सात विकेट लेने वाले सेंटनेर ने रोहित को कैच आउट कराया।

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 रनों के करीब लेकर गए।

Highlights INDvsNZ 2nd Test NewZealand Beat India By 113 Runs

टीम इंडिया संभलते दिख रही थी कि शुभमन गिल सेंटनर की गेंद पर डेरिल मिचेल के हाथों लपक लिए गए। उन्होंने 23 रन बनाए।

इस दौरान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बैटिंग जारी रखी। उन्होंने 65 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 77 रन की पारी खेली।

Highlights INDvsBAN-रिकार्ड्स की बारिश के साथ भारत ने T-20 सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा

उन्होंने घरेलू मैदानों पर एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन भी पूरे किए। हालांकि, वह शतक पूरा नहीं कर सके और मिचेल सेंटनर की गेंद पर डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट हुए।

इसके तुरुंत बाद ऋषभ पंत थोड़ा अनलकी रहे और बिना खाता खोले रन आउट हो गए।

विराट कोहली के कॉल पर दौड़े पंत क्रीज तक पहुंच पाते उससे पहले ही टॉम ब्लंडेल ने सेंटनर के थ्रो पर गिल्लियां बिखेर दीं। इस तरह से 127 पर 4 विकेट हो गया।

विराट कोहली से अब उम्मीद थी कि वह कोई करिश्माई पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Highlights INDvsNZ 2nd Test NewZealand Beat India By 113 Runs

वह सेंटनर की नीची रहती गेंद पर स्टंप्स के आगे पकड़े गए। उन्होंने डीआरएस लिया, लेकिन बात नहीं बनी। वह 40 गेंदों में 2 चौके के दम पर 17 रन बनाकर आउट हुए।

यहीं से गेम पलट गया। इसके बाद सरफराज खान 9 रन पर आउट हुए तो वाशिंगटन सुंदर की पारी 21 रनों पर सिमट गई।

Highlights INDvsBAN 2nd टेस्ट में T-20 जैसा रोमांच, भारत ने मैच के साथ जीती सीरीज

रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने पारी को 200 रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, अश्विन के 18 रनों पर आउट होने के बाद रही सही कसर भी पूरी हो गई।

रविंद्र जडेजा के रूप में आखिरी विकेट गिरा। वह 42 रन पर लौटे। सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए 6 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट एजाज पटेल के नाम रहे। एक विकेट ग्लेन फिलिप्स के खाते में गया।

भारत ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को तीसरे दिन 255 रनों पर आउट कर दिया, जबकि उसने पहली पारी में 259 रन बनाए थे।

भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 156 रनों पर आउट हो गई थी। स्पिनरों की मददगार पिच पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने 83 गेंदों पर 41 रन और ग्लेन फिलिप्स ने भी 82 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली।

इस पारी में भी स्पिनरों का जलवा देखने के लिए मिला और पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ने इस बार भी 4 विकेट लिए।

इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए। वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 115 रन देकर 11 विकेट लिए हैं।

यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के किसी भी स्पिनर द्वारा किया गया चौथा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन है। इस मामले में अश्विन टॉप पर हैं जिन्होंने साल 2016 में इंदौर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 140 रन देकर 13 विकेट हासिल किए थे।

ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड ने भारत में आकर टीम इंडिया को कोई टेस्ट सीरीज हराई हो। इससे पहले यह कारनामा पहले कभी नहीं हुआ।

हाय रे ये महंगाई..! सोने के दाम 80000 छूने को तैयार..!! चांदी भी होगी लाख के पार..!!!

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने से पहले भारत ने लगातार घर पर 18 टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि उनकी अब यह स्ट्रीक टूट गई है।

2012 में आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत को भारत में आकर टेस्ट सीरीज हराई थी। उसके बाद 12 साल तक कितनी टीमें आई और गईं। लेकिन टीम इंडिया को उनके घर में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाईं। लेकिन अब यह कारनामा न्यूजीलैंड ने कर दिखाया।

Highlights INDvsNZ 2nd Test NewZealand Beat India By 113 Runs

24 साल के बाद ऐसा हुआ है जब भारत ने एशिया में किसी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच गंवाए हों। 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में लगातार दो टेस्ट हराए थे। बता दें कि वो टेस्ट सीरीज दो ही मैचों की थी।

एक कैलेंडर ईयर में भारत ने घर पर सबसे ज्यादा 4 टेस्ट मैच 1969 में हारे हैं। वहीं उसके बाद 3 1983 में हारे थे। वहीं अब तक 2024 में भी भारत घर पर 3 टेस्ट मैच हार चुका है।

हाय रे ये महंगाई..! सोने के दाम 80000 छूने को तैयार..!! चांदी भी होगी लाख के पार..!!!

Highlights INDvsNZ 2nd Test NewZealand Beat India By 113 Runs

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button