breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

मुंबई-बांद्रा टर्मिनल पर भगदड़ 1 की मौत, 9 घायल, पर Diwali पर घर जाना है जारी, ट्रेनों में भीड़ भारी

Diwali पर अपने घर जा कर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए दूसरें प्रदेश खासकर उत्तर प्रदेश-बिहार से आये लोग मुंबई-दिल्ली सहित कई शहरों में रोजगार के लिए जाते है l

Mumbai-Bandra-Terminal Stampede 1-Died 9-People-Injured Diwali

मुंबई (समयधारा) : Diwali पर अपने घर जा कर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए दूसरें प्रदेश खासकर उत्तर प्रदेश-बिहार से आये लोग मुंबई-दिल्ली सहित कई शहरों से अपने घर जाना चाहते है l

ऐसे में इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ पड़ती है l इसी बीच मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर रविवार को मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए l 

सूत्रों के अनुसार एक यात्री की मौत भी हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन में चढ़ने की होड़ के दौरान ये भगदड़ मची l 

घायल लोगों को मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है l 

Highlights INDvsNZ-भारत ने दूसरें टेस्ट के साथ सीरीज भी गवाई, टीम इंडिया फिर नाकाम, एक गलती पड़ी भारी

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक भगदड़ में घायल हुए 9 लोगों में से 2 की हालत गंभीर है l 

घटना सुबह 5.56 बजे बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई. ट्रेन 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने की होड़ मची थी l 

Mumbai-Bandra-Terminal Stampede 1-Died 9-People-Injured Diwali

सभी घायलों को तुरंत भाभा अस्पताल ले जाया गया है l  अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगय (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है l 

साप्ताहिक चलने वाली बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस री शेड्यूल हुई थी l  गाड़ी 5 बजकर, 10 मिनट पर छूटनी थी l 

सलमान तेरा हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा, मांगे 5 करोड़ बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली धमकी

लेकिन री शेड्यूल होने के बाद भी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लेट आई l  ट्रेन रात 3 से साढ़े 3 बजे के आसपास आई थी l 

जनरल बोगी में चढ़ने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई थी, बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म की क्षमता 1500 लोगों की थी,

लेकिन हादसे के दौरान वहां पर 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे,  यात्री 22 डब्बों की जनरल बोगी में जल्दी बैठक की होड़ में थे l 

इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, कुछ एक के कमर में फ्रैक्चर हुआ है, 

हाय रे ये महंगाई..! सोने के दाम 80000 छूने को तैयार..!! चांदी भी होगी लाख के पार..!!!

2 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है,  ट्रेन आखिर कार 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हो गई थी l 

गौरतलब है की दिवाली के दौरान अक्सर यह नजारा आम होता है मुंबई के बांद्रा टर्मिनल सहित मुंबई सेंटर, दादर, कल्याण जंक्सन पर भारी भीड़ के वजह से कई बार अफरातफरी का माहौल बन जाता है l  
Mumbai-Bandra-Terminal Stampede 1-Died 9-People-Injured Diwali
आम तौर पर प्रवासी लोग अपने घर दिवाली का त्यौहार मनाना चाहते है ऐसे में टिकट की कमी की वजह से वह वेटिंग टिकट और जनरल टिकट ले कर प्लेटफार्म पर पहुँच जाते है l
जहाँ ट्रेन में भारी भीड़ होने के वजह से ऐसा माहौल हो जाता है की कोई भी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती हैl

लंबे बाल या रखना हो बालों का ख्याल,एक बार यह आर्टिकल पढ़ डाल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button